headlines

WHAT’S HOT NOW

GOPAL KRISHNA SAD SONGS 003

GOPAL KRISHNA SAD SONGS 002

GOPAL KRISHNA SAD SONGS 001

ಗುರುವಾರ ಕೇಳಿ ಶ್ರೀ ರಾಘವೇಂದ್ರ ರಕ್ಷಾ ಮಂತ್ರ

LIVE LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha

LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha)

SGK ADVERTISING ADDA

‘Queen James’ by Gareth Russell review

‘Queen James’ by Gareth Russell review JamesHoare Mon, 04/07/2025 - 09:00 * This article was originally published here ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Manville and Lithgow score top Olivier prizes

Fiddler On The Roof, The Curious Case Of Benjamin Button and Giant were among the other big winners. from BBC News https://ift.tt/sDV1Zwr ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Manville and Lithgow score top Olivier prizes

Fiddler On The Roof, The Curious Case Of Benjamin Button and Giant were among the other big winners. from BBC News https://ift.tt/edS4HzZ ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Gladiators final and The Banksy Story is back: What's coming up this week

Shows including Doctor Who and Black Mirror are to return, as videogame South of Midnight is released. from BBC News https://ift.tt/Ggv0FsJ ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

A Minecraft Movie storms box office despite lukewarm reviews

The film boasts a star-studded cast including Jason Momoa, Jack Black and Jennifer Coolidge. from BBC News https://ift.tt/MsFtRxq ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Early medieval brooch found during highway works

A Celtic brooch dating to the 8th century has been discovered during highway construction in Ardshanbally, Co Limerick, Ireland. The artifact was unearthed in 2024 an archaeological survey...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

सेप्टिक टैंक में सड़ती मिली थी एक्ट्रेस कुरुगंती की लाश:चेहरा कुचला गया था, पुजारी को मामा कहती थीं, उसी से था अफेयर; अबॉर्शन करवाया था

आज अनसुनी दास्तान में हम आपको एक टीवी एक्ट्रेस की हत्या की ऐसी सिहरन पैदा करने वाली कहानी बता रहे हैं, जिसने हर रिश्ते को शर्मसार कर दिया। कत्ल का तरीका इतना वीभत्स था कि सुनने वाले भी सन्न रह गए। ये कहानी है कुरुगंती अप्सरा की। कुरुगंती एक टीवी एक्ट्रेस थीं। उनके पहले पति ने आत्महत्या कर ली थी। इस सदमे से उबरकर वो अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करना चाहती थीं, लेकिन फिर एक दिन वो अचानक लापता हो गईं। वो अपनी दोस्तों के साथ कोयंबटूर के लिए रवाना होने वाली थीं, वो घर से निकली भी थीं, लेकिन न तो वो दोस्तों के पास पहुंचीं, न कभी घर लौटीं। कुछ दिनों बाद उनकी लाश एक सरकारी दफ्तर के पास स्थित सेप्टिक टैंक में सड़ती-गलती मिली थी। चेहरा बुरी तरह कुचला गया था। पढ़िए एक्ट्रेस कुरुगंती अप्सरा हत्याकांड की कहानी, जिसके तार एक गुमनाम जिंदगी, पुजारी, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और साजिश से जुड़े थे- 3 जून 2023 टीवी एक्ट्रेस कुरुगंती अप्सरा ने अपनी सहेलियों के साथ कोयंबटूर के भद्राचलम जाने का प्लान बनाया था। देर रात घर से निकलना था तो उन्होंने पड़ोस में रहने वाले अयागरी साई कृष्ण से बस तक ड्रॉप करने के लिए मदद मांगी। अयागरी हैदराबाद के सरूरनगर की बंगारू मियासम्मा मंदिर के पुजारी थे। कुरुगंती आए दिन मां अरुणा के साथ मंदिर जाया करती थीं, ऐसे में उनकी पुजारी अयागरी से अच्छी बातचीत होती थी। उनकी मां भी पुजारी को अपने भाई समान मानती थीं। मां ने कहा था कि बस में बैठते ही कॉल कर इन्फॉर्म कर देना। देर रात करीब साढ़े 10 बजे कुरुगंती, अयागरी के साथ घर से निकलीं। वो अक्सर सहेलियों के साथ जाती रहती थीं, तो मां ज्यादा फिक्रमंद नहीं थीं। नंबर बंद होने से परिवार ने शुरू की थी तलाश अगली सुबह मां ने उन्हें कॉल किया तो उनका नंबर बंद था। उन्हें फिक्र होने लगी तो वो घबराई हुईं मंदिर के पुजारी के पास पहुंचीं। पुजारी अयागरी ने बताया कि उन्होंने कुरुगंती को देर रात सहेलियों के पास छोड़ दिया और घर लौट आए। उन्होंने ये भी बताया कि वो बस से नहीं बल्कि कार से निकली हैं। मां ये सुनकर परेशान हो गईं। उन्होंने पुजारी से बार-बार पूछा कि अगर कुरुगंती ने बस की बजाय कार का प्लान बनाया तो उन्होंने तुरंत कॉल कर इत्तला क्यों नहीं दी, जवाब मिला कि वो जल्दबाजी में लौटे और कॉल करना भूल गए। 4 जून को कुरुगंती की मां अरुणा, पुजारी अयागरी के साथ मिलकर उनकी तलाश करती रहीं। नंबर लगातार बंद था और उनकी कोई खबर नहीं मिल रही थी। पुजारी की मदद से मां ने दर्ज करवाई शिकायत 5 जून को थक-हारकर उन्होंने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाने का फैसला किया। पड़ोसी को परेशान देखकर पुजारी ने भी मदद की और उनके साथ राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पहुंचे, क्योंकि पुजारी ही वो आखिरी शख्स थे, जिन्होंने कुरुगंती को आखिरी बार देखा था, इसलिए जांच की शुरुआत उनके बयान से की गई। पुजारी के बयान के अनुसार, वो कुरुगंती को भांजी मानते थे, उनकी मां मंदिर आया-जाया करती थीं, जिससे वो उन्हें बहन का दर्जा देते थे। 3 जून की रात साढ़े 10 बजे वो कुरुगंती को लेकर निकले और उन्हें शमशाबाद में उनकी सहेलियों के पास ड्रॉप कर दिया। तब से ही उनका फोन बंद है। CCTV फुटेज से खुले हत्या के राज पुलिस जांच में कुरुगंती की दोस्तों से संपर्क किया गया तो सामने आया कि वो शमशाबाद आई ही नहीं थीं। ऐसे में पुलिस का पूरा शक पुजारी पर गया। इस शक को यकीन में बदलने के लिए पुलिस ने सरूरनगर से शमशाबाद की दूरी 21 किलोमीटर के रास्ते के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। फुटेज से चौंका देने वाले खुलासे हुए। पुजारी ने कुरुगंती को पिक तो किया, लेकिन ड्रॉप नहीं किया। जिस पुजारी ने शिकायत दर्ज करवाई, वही निकला कातिल अगले दिन जब उसकी गिरफ्तारी हुई तो वो बार-बार बयान बदलने लगा। कुछ घंटे बीते ही थे कि उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एक पुजारी का कन्फेशन सुन हर कोई दंग रह गया। उसके इकबाल-ए-जुर्म के अनुसार, वो कुरुगंती को लेकर निकला था। रास्ते में उसको नींद लगने लगी तो उसने उसका सिर गाड़ी के डैशबोर्ड से दे मारा। जब कुरुगंती बचाव में चीखने लगीं तो उसने कार में ही रखे एक भारी पत्थर से उनका चेहरा कुचल-कुचलकर हत्या कर दी। वो पहले ही कुरुगंती की हत्या की साजिश रच चुका था। दो दिनों तक पुजारी ने लाश पार्किंग में रखी कत्ल को अंजाम देने के बाद पुजारी ने कुरुगंती की लाश को कार के कवर से ढंक दिया और कार की डिक्की में डाल दिया। घर लौटकर उसने कार पार्किंग में खड़ी कर दी। जिस दिन वो कुरुगंती की मां के साथ उनकी तलाश में इधर-उधर भटक रहा था, तब लाश कार में ही पड़ी थी। वो हर थोड़ी देर बाद घर लौटता था और रूम फ्रेशनर छिड़ककर चला जाता था। एक तरफ ढूंढने का दिखावा किया, दूसरी तरफ लाश ठिकाने लगाई 5 जून को खुद पुलिस स्टेशन जाकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाने की रात ही पुजारी ने अपने घर और मंदिर के पास स्थित सरकारी मंडल रेवेन्यू ऑफिस के पास स्थित सैप्टिक टैंक में लाश फेंक दी। उस जगह पर किसी का आना-जाना नहीं था तो लाश छिपाना उसके लिए बेहद आसान था। सड़न की बदबू आने पर सरेआम सीमेंट से सील करवाया टैंक अगले दिन उसने सफाई के बहाने उस टैंक में 2 ट्रक भरकर लाल मिट्टी डलवा दी। एक दिन बाद जब लाश सड़ने की बदबू बढ़ने लगी तो उसने आसपास के लोगों से बदबू की शिकायत कर टैंक को सीमेंट से सील करवा दिया। एक तरफ पुजारी अयागरी कुरुगंती को ढूंढने का दिखावा करता रहा और दूसरी तरफ वो रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसे व्यस्त रहा कि उस पर शक की कोई गुंजाइश ही नहीं थी, लेकिन अफसोस सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उसने खुद जुर्म कबूल कर लिया। गूगल पर सर्च करता था कत्ल का तरीका पुजारी अयागरी साई कृष्णा पिछले कई दिनों से कुरुगंती की हत्या की साजिश रच रहा था। उसने कई बार गूगल पर कत्ल करने के तरीके सर्च किए थे। वो ये भी देखता था कि लाश को कैसे ठिकाने लगाया जाए और बचा जाए। दुनिया के सामने पुजारी, लेकिन भतीजी समान कुरुगंती से था अफेयर पुजारी अयागरी ने कत्ल की जो वजह बताई, वो पुलिस के साथ-साथ दोनों परिवारों के लिए भी बेहद चौंका देने वाली थी। उसने बताया कि साल 2023 की शुरुआत में कुरुगंती अक्सर मंदिर आया करती थी। कुछ मामूली बातचीत से शुरू हुई ये दोस्ती प्यार में बदल गई, जबकि वो दुनिया के सामने कुरुगंती को भांजी कहा करते थे। अयागरी उनकी मां को बहन मानते थे। दोनों अक्सर समाज और परिवार से छिपकर साथ समय बिताया करते थे। कई बार दोनों परिवार से झूठ बोलकर शहर से बाहर घूमने भी जाया करते थे। कुछ हफ्तों पहले ही दोनों साथ में गुजरात के सोमनाथ द्वारका मंदिर गए थे। कुरुगंती का करवाया था अबॉर्शन, शादी का बना रही थी दबाव मई 2023 में कुरुगंती गर्भवती हो गई थीं। इस दौरान वो पुजारी अयागरी पर शादी का दबाव बना रही थीं, लेकिन वो इस रिश्ते को लोगों से छिपाकर रखना चाहता था। वजह ये थी कि वो पहले से शादीशुदा था और उसके बच्चे भी थे। उसने कुरुगंती को बहला-फुसलाकर उनका अबॉर्शन करवा दिया। पुजारी ने इस समय अपनी पत्नी से कहा था कि एक रोज कुरुगंती मंदिर में बेहोश हो गई थी, तो वो उन्हें अस्पताल ले गया था। अबॉर्शन के बाद भी कुरुगंती लगातार शादी की बात कर रही थीं। जब पुजारी ने पहली पत्नी और बच्चों को छोड़ने से इनकार कर दिया तो कुरुगंती धमकियां देने लगीं कि अगर वो शादी नहीं करेगा तो वो समाज के सामने सब सच बता देंगी। बदनामी के डर से पुजारी अयागरी ने कुरुगंती की हत्या की साजिश रच दी। कुरुगंती एक टीवी एक्ट्रेस थीं। वो तमिलनाडु के कोयंबटूर की रहने वाली थीं। पिता का सालों पहले निधन हो चुका था, ऐसे में वो मां के साथ अकेली रहती थीं। कोई भाई-बहन नहीं थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद कुरुगंती ने टीवी शोज में छोटे-मोटे रोल किए थे। वो तमिल फिल्मों में हाथ आजमाना चाहती थीं, जिसके चलते वो और उनकी मां अक्सर प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स के चक्कर काटा करती थीं। इसी बीच कुरुगंती की जिंदगी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्तिक राजा ने एंट्री ली। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और शादी कर ली। शादी के बाद भी कुरुगंती की मां अरुणा उनके साथ ही रहती थीं। पहले पति ने कर ली आत्महत्या, सास ने लगाए थे गंभीर आरोप ये शादी कुछ ही महीनों तक चली और एक रोज कुरुगंती ने पति को छोड़ दिया। कुछ दिनों बाद कुरुगंती के पति ने आत्महत्या कर ली। साउथ पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में कुरुगंती की सास ने आरोप लगाए कि वो पति के पैसों का मिसयूज करती थी। कुरुगंती के खर्चे उठाने के लिए पति कार्तिक ने 25 लाख रुपए का लोन भी लिया था, लेकिन जब वो पैसे खत्म हुए तो उनका लगातार झगड़ा होने लगा। कुरुगंती की सास का आरोप था कि वो कार्तिक को अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए इस्तेमाल करती थी। जब कार्तिक के पैसे खत्म हुए तो उसने कोर्ट में उनके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का झूठा केस कर दिया। इस मामले में कार्तिक को 15 दिनों तक जेल में रहना पड़ा। वो जेल से निकला तो कुरुगंती ने तलाक और एलुमनी का केस कर दिया। कार्तिक केस से मानसिक रूप से टूट गया और उसने आत्महत्या कर ली। कार्तिक का परिवार कुरुगंती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाना चाहता था, लेकिन वो इससे पहले ही कोयंबटूर शहर छोड़कर चली गईं। उन्होंने सारे नंबर भी बंद कर लिए। उन्होंने अपने रिश्तेदारों को भी नहीं बताया था कि वो मां के साथ सरूरनगर में रहती हैं। जब कुरुगंती की हत्या की खबर अखबारों में छपी, तब कार्तिक के परिवार को पता चला कि वो हैदराबाद में रह रही थी। पुजारी को मिली उम्रकैद की सजा कुरुगंती अप्सरा के कत्ल का दोषी पाए जाने पर पुजारी अयागरी साई कृष्णा को मार्च 2025 में रंगारेड्डी कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 10 लाख रुपए जुर्माना लगा है, जिसमें से 9 लाख 75 हजार रुपए कुरुगंती के परिवार को दिए जाएंगे।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NWLvujC
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

Can 'the internet's boyfriends' spark cinema Beatlemania?

Sir Sam Mendes' forthcoming Beatles biopics have cast four modern-day heartthrobs - here's why. from BBC News https://ift.tt/UHBtGe4 ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Elton John 'can't watch sons play rugby' after eyesight loss

The 78-year-old star has been struggling with his eyesight after an infection last summer. from BBC News https://ift.tt/0utwfnk ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Life-sized relief of man and priestess found at monumental tomb

A life-sized funerary relief of a man and a woman has been unearthed from the remains of a monumental tomb at the Porta Sarno necropolis in Pompeii. The...

Read More