headlines

WHAT’S HOT NOW

GOPAL KRISHNA SAD SONGS 003

GOPAL KRISHNA SAD SONGS 002

GOPAL KRISHNA SAD SONGS 001

ಗುರುವಾರ ಕೇಳಿ ಶ್ರೀ ರಾಘವೇಂದ್ರ ರಕ್ಷಾ ಮಂತ್ರ

LIVE LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha

LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha)

» » » » » » » » » » बोरे में 2 टुकड़ों में कटी मिली थी लाश:शूटिंग के लिए निकली थीं बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा शीमू, एक रस्सी से हुआ भयावह हत्याकांड का खुलासा
SGK ADVERTISING ADDA

आज अनसुनी दास्तानें में हम आपको पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शीमू की भयावह कहानी सुनाने जा रहे हैं, जो सुनने में तो किसी थ्रिलर फिल्म की तरह लगती है, लेकिन सच्ची है। बात है साल 2022 की। बांग्लादेशी सिनेमा की सीनियर एक्ट्रेस रोज की तरह शूटिंग के लिए निकली थीं, लेकिन उसके बाद कभी घर नहीं लौटीं। राइमा इस्लाम शीमू को गुमशुदा मानकर परिवार ने तलाश शुरू कर दी। लेकिन महज 24 घंटों में ही एक गुमशुदगी का मामला, हत्या के मामले में तब्दील हो गया। घर से चंद किलोमीटर दूर राइमा की दो टुकड़ों में कटी हुई लाश मिली, जिस पर कई चोटों के निशान थे। आज अनसुनी दास्तानें में पढ़िए बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शीमू की गुमशुदगी और कत्ल की स्याह कहानी- राइमा इस्लाम शीमू के जन्म का साल हमेशा से सवालों में रहा था। द डेली स्टार न्यूज के मुताबिक उनका जन्म 1977 में बारिसाल, बांग्लादेश में हुआ था, वहीं बंगाली डेली न्यूजपेपर डेली जुगानटर के मुताबिक राइमा 1987 में जन्मी थीं। बांग्लादेशी फिल्म इतिहास में राइमा के बचपन से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है। 1970 से 1990 के करीब बांग्लादेशी सिनेमा यानी ढालीवुड का सुनहरा दौर रहा था। इसी दौरान राइमा इस्लाम शीमू भी थिएटर से जुड़ गई थीं। देखने में बेहद खूबसूरत राइमा जब थिएटर कर रही थीं, तब उन पर नेशनल अवॉर्ड जीत चुके डायरेक्टर काजी हयात की नजर पड़ी। काजी हयात ने उनकी खूबसूरती और टैलेंट को देखते हुए उन्हें अपनी फिल्म बार्तमान में साइन कर लिया। 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म से राइमा इस्लाम शीमू ने फिल्मों में कदम रखा। पहली ही फिल्म से पहचान बनाने के बाद राइमा 2002 तक करीब 25 बांग्लादेशी फिल्मों में नजर आईं। फिल्मों के साथ-साथ वो थिएटर से भी जुड़ी रहीं। उन्होंने करीब 50 नाटकों में हिस्सा लिया था। वहीं राइमा बांग्लादेशी टीवी इंडस्ट्री का भी जाना-माना चेहरा रहीं। राइमा इस्लाम शीमू हिट फिल्में देते हुए बांग्लादेशी सिनेमा में पहचान बना ही रही थीं कि उनकी मुलाकात ढाका के बिजनेसमैन शखावत अली नोबेल से हुई। साथ समय बिताते हुए दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद राइमा ने शखावत अली से शादी करने का फैसला किया। इस फैसले के साथ ही उन्होंने कई दूसरे अहम फैसले भी लिए। इनमें से एक था बांग्लादेशी सिनेमा से दूरी बनाना। साल 2004 में शादी करने के बाद राइमा ने फिल्में छोड़ दीं। उनकी आखिरी फिल्म साल 2002 की जमाई शशुर रही। शादी के बाद उन्होंने अपना ज्यादा से ज्यादा समय परिवार को दिया। शादी के बाद उन्होंने कुछ टीवी शोज प्रोड्यूस किए। समय के साथ उनके घर में 2 बच्चे भी हुए। आगे वो एक निजी चैनल के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम करने लगीं। बीतते समय के साथ उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया और टीवी शोज प्रोड्यूस करने लगीं। राइमा पति शखावत और दो बच्चों के साथ ढाका के ग्रीन रोड इलाके में रहती थीं। 16 जनवरी 2022, रविवार का दिन था। पति के अनुसार, एक्ट्रेस राइमा अपने घर से ये कहकर निकली थीं कि उन्हें शूटिंग पर जाना है। समय बीता और शाम ढलने को आई, लेकिन राइमा घर नहीं लौटीं। रविवार को राइमा की बहन फातिमा निशा ने उन्हें कई बार कॉल किए, लेकिन राइमा ने किसी कॉल का जवाब नहीं दिया। आमतौर पर वो ऐसा नहीं करती थीं। कुछ समय बाद फातिमा निशा ने बहन के शौहर शखावत को कॉल कर पूछताछ शुरू की कि आखिर राइमा कहां हैं। जवाब मिला- सुबह 7 बजे शूटिंग पर निकली है, तब से कोई खबर नहीं हैं। शूटिंग के लिए जहां पहुंचना था, वहां भी नहीं पहुंची हैं। राइमा की बहन फातिमा रविवार की देर रात तक उनका इंतजार करती रहीं, लेकिन जब वो नहीं लौटीं, तो 17 जनवरी 2022 की सुबह उन्होंने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर राइमा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। कुछ घंटे बीते ही थे कि राइमा के पति शखावत ने भी घर के करीबी कालाबागान पुलिस स्टेशन में एक रिपोर्ट दर्ज करवा दी। जैसे ही पुलिस स्टेशन में बांग्लादेशी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस की गुमशुदगी की खबर मिली, तो सनसनी मच गई। पुलिस ने फुर्ती से तफ्तीश शुरू कर दी और जांच शुरू हुई राइमा के ग्रीन रोड स्थित घर से। पुलिस ने घर पहुंचकर सीधे पति से पूछताछ की। शखावत ने पुलिस को भी वही कहानी सुनाई, जो उन्होंने राइमा की बहन को सुनाई थी। राइमा करीब 7 बजे घर से निकली थीं और तब से लापता हैं। घर के मुलाजिम से बात हुई तो उसने भी वही कहानी सुनाई। मुलाजिम सुबह 7 बजे के आसपास शखावत के कहने पर नाश्ता लेने निकला था, निकलने से पहले ही उसने राइमा को देखा और तब से वो नहीं दिखीं। पुलिस ने घर की छानबीन भी शुरू कर दी, लेकिन घर के अंदर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। झाड़ियों के पास बोरे में बंद मिला शव जांच चल ही रही थी कि 17 जनवरी को पुलिस के पास केरानीगंज के हजरतपुर ब्रिज के नजदीकी इलाके से कुछ स्थानीय लोगों का कॉल आया। कॉल पर पुलिस को सूचित किया गया कि ब्रिज के पास झाड़ियों में कुछ संदिग्ध चीज मिली है। पुलिस मौके पर पहुंची, तो पाया कि बोरी में एक महिला की दो टुकड़ों में कटी हुई लाश है। वो लाश किसी और की नहीं बल्कि एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शीमू की थी। अब गुमशुदगी का मामला कत्ल के मामले में तब्दील हो चुका था। राइमा की हत्या का मामला बांग्लादेशी सिनेमा में सनसनी बन गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मिटफोर्ड अस्पताल भेजा था, जहां राइमा के भाई शाहिदुल इस्लाम ने उनकी पहचान कन्फर्म की थी। लाश मिलने के बाद पुलिस ने सख्ती से जांच शुरू की। बांग्लादेशी एक्टर पर था हत्या का शक, एसोसिएशन की सदस्यता पर था झगड़ा जांच में पुलिस के सामने बांग्लादेशी एक्टर जायद खान का नाम भी सामने आया। कुछ सालों पहले राइमा और जायद का फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन की सदस्यता को लेकर झगड़ा हुआ था। जायद को जब पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उसने साफ कह दिया कि उनकी राइमा से आखिरी बार 2 साल पहले बात हुई थी, तब से वो संपर्क में नहीं थे। कार की जांच से सुलझी हत्या की गुत्थी बाद में पुलिस ने राइमा के घर से दोबारा जांच शुरू की। पुलिस को राइमा के घर के बाहर उनकी गाड़ी मिली थी। राइमा के घर में महज यही एक कार थी, जिसे वो और उनके पति दोनों चलाते थे। जब पुलिस ने कार को खंगालना शुरू किया, तो चौंका देने वाले खुलासे हुए। जैसे ही पुलिस ने गाड़ी का दरवाजा खोला गाड़ी के अंदर से तेज बदबू आने लगी। मानों जैसे गाड़ी में किसी ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया गया हो। एक रस्सी से हुआ हत्या का खुलासा गाड़ी की हालत देखकर साफ था कि उसे धोया गया है और बाद में उसमें दुर्गन्ध मिटाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस को कार में एक नायलॉन की रस्सी का बंडल भी मिला था। ये वही नायलॉन की रस्सी थी जिसके एक टुकड़े से राइमा की लाश रखने के लिए इस्तेमाल की गई बोरी को सिला गया था। ये सबूत पुलिस के लिए काफी थे। पति के इकबाल-ए-जुर्म से मची सनसनी शुरुआत में केरानीगंज मॉडल पुलिस स्टेशन में शखावत पुलिस को अलग-अलग बयान देकर गुमराह करता रहा, हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद उसने कत्ल करने और लाश को ठिकाने लगाने की बात कबूल कर ली। पति के बयान के अनुसार, 16 जनवरी 2022 की सुबह 7 बजे उनका और राइमा का झगड़ा हुआ था। झगड़ा बढ़ने पर शखावत ने आक्रोश में आकर पहले उनके साथ मारपीट की फिर गला दबा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पत्नी की हत्या करने के बाद शखावत ने अपने दोस्त एस.एम.वाई. अब्दुल्ला फरहाद को कॉल कर घर बुलाया। उसने दोस्त को पूरी कहानी बताई तो दोस्त लाश को ठिकाने लगाने में मदद करने के लिए राजी हो गया। दोनों ने लाश को काटा और फिर घर में पड़े एक बोरे में भर दिया। घर में एक नायलॉन की रस्सी का बंडल था, जिसकी मदद से उन लोगों ने बोरी में सिलाई लगाई। घर के मुलाजिम के रहते हुए लाश को ठिकाने लगाना काफी मुश्किल था, ऐसे में शखावत ने उसे नाश्ता लेने घर से बाहर भेज दिया। जैसे ही मुलाजिम निकला वैसे ही शखावत और उसके दोस्त ने राइमा की लाश को कार की डिक्की में छिपा दिया। 16 जनवरी की दोपहर को दोनों लाश को ठिकाने लगाने निकले थे, लेकिन दिन के उजाले में वो ऐसा नहीं कर सके और लाश लेकर दोबारा घर पहुंच गए। अंधेरा होने के बाद रात करीब 9 बजे दोनों दोबारा निकले। सुनसान जगह की तलाश में दोनों केरानीगंज के हजरतपुर ब्रिज पहुंच गए। ब्रिज से करीब 300 मीटर की दूरी पर दोनों ने झाड़ियों के पास डिक्की में रखी लाश को ठिकाने लगा दिया और घर लौट आए। शखावत ने घर लौटकर पत्नी को ढूंढने का ढोंग जारी रखा और अगले दिन खुद पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत की। सालों से डिप्रेशन में था शखावत, राइमा पर शक कर मारपीट करता था कोरोना महामारी राइमा शीमू और शखावत अली नोबेल के लिए एक बुरा दौर लाई थी। राइमा के शोज की शूटिंग बंद हो गई थी, वहीं दूसरी तरफ शखावत को बिजनेस में बड़ा नुकसान हुआ था। लगातार होते नुकसान के चलते उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। इससे शखावत के जहन पर बुरा असर पड़ा था। समय बीता और शखावत का बिजनेस बंद पड़ गया। अब घर में कमाई का जरिया सिर्फ राइमा थीं। बीतते समय के साथ शखावत का रवैया राइमा की तरफ सख्त हो गया था। वो अक्सर शक में राइमा के साथ मारपीट भी करता था। शक करता था कि राइमा का अफेयर चल रहा है। मौत के चंद महीने पहले ही राइमा ने पति के खिलाफ पुलिस में घरेलू हिंसा की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। राइमा अक्सर अपनी बहन फातिमा से पति की शिकायत करती थीं। वो अपनी शादी से खुश नहीं थीं, लेकिन उन्होंने कभी अलग होने का नहीं सोचा। राइमा इस्लाम शीमू के कत्ल के कुछ दिनों बाद उनकी बेटी ओजिया अलीम रिद को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ओजिया ने पुलिस को दिए बयान में भी साफ किया कि शखावत अक्सर राइमा के साथ मारपीट करते थे। शखावत ने कत्ल का आरोप कबूलने के अगले दिन पुलिस हिरासत से ओजिया को कॉल कर कत्ल के लिए माफी मांगी थी। अगले शनिवार 15 जून को पढ़िए राजेश खन्ना के साथ नजर आईं एक्ट्रेस लैला खान की कहानी, जिनका गुमशूदगी के एक साल बाद कंकाल मिला था। लैला के साथ उनके परिवार के 6 सदस्यों का कल्त हुआ था, वो भी एक आपसी रंजिश के चलते। फिल्मों और सितारों की ये अनसुनी दास्तानें भी पढ़िए- एक सरकारी नियम के कारण छोड़नी पड़ीं फिल्में, राजनीति में आए तो छोड़ीं दो पार्टियां के. शिवरामू। पूरा नाम शिवरामू केम्पैया। आज अनसुनी दास्तानें में कहानी इन्हीं की है। ये इंडियन सिनेमा के पहले एक्टर हैं जो IAS थे। जी हां, इनका नाम इतिहास में दर्ज है क्योंकि ये कन्नड़ भाषा में UPSC क्रैक करने वाले पहले व्यक्ति थे। पूरी स्टोरी पढ़ें... वीराना एक्ट्रेस पर थीं अंडरवर्ल्ड की नजरें:11 की उम्र में हीरोइन बनीं, 1988 में हुईं लापता, 35 साल से गुमनाम जिंदगी सवालों में साल 1988 की कल्ट क्लासिक फिल्म 'वीराना' का जिक्र हर किसी ने कहीं न कहीं जरूर सुना होगा। ये हॉरर फिल्म लीड एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना की खूबसूरती और बोल्डनेस के चलते सुर्खियों में रही थी। किसी गुड़िया की तरह खूबसूरत गहरी आंखों वालीं जैस्मिन ने फिल्म में भूत बनकर लोगों का ध्यान खींचा था, लेकिन यही खूबसूरती उनकी गुमनामी और कई सवालों का कारण बनी। कहा जाता है कि उनकी खूबसूरती से मोहित होकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम उन्हें हासिल करना चाहता था। जैस्मिन को लगातार अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे कॉल आते थे और इसी बीच वो अचानक गुमशुदा हो गईं। 35 साल से उन्हें किसी ने देखा तक नहीं। वो कहां हैं और किस हाल में हैं...आगे पढ़िए...

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ZlI3GSC
via IFTTT

«
Next
17th c. mayor’s hoard found in Saxony-Anhalt
»
Previous
Singer Rose-Marie Kane dies at 68

No comments: