headlines

    04:41 A

WHAT’S HOT NOW

GOPAL KRISHNA SAD SONGS 003

GOPAL KRISHNA SAD SONGS 002

GOPAL KRISHNA SAD SONGS 001

ಗುರುವಾರ ಕೇಳಿ ಶ್ರೀ ರಾಘವೇಂದ್ರ ರಕ್ಷಾ ಮಂತ್ರ

LIVE LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha

LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha)

» » » जब काम के मोहताज हुए राहुल देव:पत्नी की मौत ने तोड़ा, बिजनेस डूबा, कर्ज चढ़ा; लोगों ने कहा था- हीरो नहीं बन सकते
SGK ADVERTISING ADDA

राहुल देव 90 के दशक के बाद सबसे खूंखार विलेन कहे जाने लगे थे। नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद राहुल इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए थे। हालांकि पर्सनल लाइफ में हुए एक हादसे ने उन्हें बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया। एक वक्त ऐसा आया कि 80 फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें मूवीज के ऑफर मिलने बंद हो गए। मेकर्स उन्हें कास्ट करने से बचने लगे। आखिरकार उन्हें दूसरी पारी शुरू करने के लिए बिग बॉस जैसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो में जाना पड़ा। बिग बॉस के बाद राहुल ने दोबारा एक्टिंग करियर में वापसी की। इस बार की स्ट्रगल स्टोरी में हमने राहुल देव की संघर्ष से भरी लाइफ जर्नी को समेटा है। लाइफ के हर दर्दनाक पल के बारे में एक्टर ने हमसे बात की। पढ़िए राहुल देव की संघर्ष भरी कहानी उन्हीं की जुबानी दिल्ली की अंडर 19 और अंडर 16 क्रिकेट टीम से खेल चुके हैं राहुल का बचपन से ही रुझान क्रिकेट की तरफ था। इस बारे में वे कहते हैं, ‘बहुत क्रिकेट खेलता था। मैंने दिल्ली की अंडर 19 और अंडर 16 टीम में भी खेला है। हालांकि कभी पेरेंट्स को यह बताने की हिम्मत नहीं हुई कि मुझे पढ़ाई से ब्रेक लेकर पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगाना है। यही वजह रही कि क्रिकेट से दूर होता चला गया।’ इंडस्ट्री के लोग कहते थे- राहुल हीरो नहीं बन पाएंगे क्रिकेटर ना बन पाने के बाद राहुल ने मॉडलिंग का रुख किया। उन्होंने देश-विदेश में कई फैशन शो किए। मॉडलिंग करते हुए ही राहुल ने फिल्मों में आने का फैसला कर लिया। उन्हें गुड लुक्स और ऑडिशन के जरिए फिल्म दस (1997) में काम मिला। हालांकि मेकिंग के दौरान ही फिल्म के डायरेक्टर मुकुल आनंद की मौत हो गई, जिस वजह से फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। इसके बाद राहुल ने 2000 की फिल्म चैंपियन से फिल्मों में एंट्री ली। राहुल ने बताया कि फिल्मों में आने पर पेरेंट्स ने नाराजगी जाहिर नहीं की थी, लेकिन इंडस्ट्री के लोगों ने उनका वेलकम अच्छा नहीं किया था। वे कहते हैं, ‘पेरेंट्स ने हमेशा सपोर्ट किया। उन्होंने कभी अधिकारी या टीचर बनने की बात हम पर नहीं थोपी। हालांकि इंडस्ट्री का रवैया मेरे प्रति निगेटिव रहा। मेरे फिल्मों में आने से पहले भाई मुकुल देव मॉडलिंग कर टीवी इंडस्ट्री में बहुत काम कर रहे थे। इंडस्ट्री के लोग उन्हें लेकर तो श्योर थे कि वे कुछ कर लेंगे, लेकिन पहली ही फिल्म रिलीज ना होने के कारण लोग मुझे गलत नजरिए से देखने लगे। कहते थे कि तुम कभी भी बेहतर एक्टर नहीं बन पाओगे।’ डायरेक्टर से वफादारी निभाने पर मिली ठोकर राहुल आगे कहते हैं, ‘फिल्म दस की शूटिंग करने के दौरान मेरे पास दूसरे मेकर्स बहुत ऑफर्स लेकर आते थे, लेकिन मैं सभी को रिजेक्ट कर देता था। मैं डायरेक्टर के साथ अपनी वफादारी निभाने में व्यस्त था। मैं फिल्म के पूरा हो जाने का इंतजार कर रहा था, जो शायद मेरी बेवकूफी ही थी। फिल्म बंद हो गई, पूरी इंडस्ट्री में यह बात फैल गई। इसके बाद ऑफर्स ही आने बंद हो गए। फिर बमुश्किल फिल्म चैंपियन में काम मिला।’ मुंबई में पत्नी ने फाइनेंशियली सपोर्ट किया राहुल ने बताया कि मुंबई का भी शुरुआती सफर उन्हें थका देने वाला था। मॉडलिंग वो करना नहीं चाहते थे और बड़ी फिल्मों के ऑफर मिल नहीं रहे थे। तब इस मुसीबत की घड़ी में पत्नी रीना उनका सहारा बनीं। राहुल कहते हैं, ‘90 के दशक में मॉडल्स को फिल्म इंडस्ट्री वाले हीन दृष्टि से देखते थे। इसी वजह से 1996 में प्रॉपर यहां शिफ्ट होने के बाद मैं सिर्फ फिल्मों की तलाश में भटकता रहा। कमाई का दूसरा कोई जरिया नहीं था। ऐसे में पत्नी रीना ने बहुत सपोर्ट किया। वे पेशे से वकील थीं। मुझे जब भी फिल्मों में कोई अच्छा रोल ऑफर होता, तो वह कर लिया करता था, ताकि कुछ पैसे मैं भी कमा पाऊं।' राहुल ने लाइफ के सबसे खराब समय के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘बिग बॉस करने से पहले मैंने लगभग 80 फिल्मों में काम किया था। मैंने 2009 में 13 फिल्में साइन की थीं। इस दौरान पत्नी रीना की एक बीमारी से मौत हो गई। आज भी जब इस बारे में बात करता हूं सिहर जाता हूं। वो पल बहुत दर्दनाक था। बेटा भी बहुत छोटा था। काम के साथ उसे भी संभालना मुश्किल हो रहा था। पत्नी के चौथे के बाद फिल्म ब्लू की शूटिंग के लिए मॉरीशस चला गया था। काम में मन नहीं लग रहा था, लेकिन दूसरा कोई ऑप्शन भी नहीं था। इस मुश्किल घड़ी में बेटे को संभालने के लिए कुछ समय के लिए मां मुंबई आ गईं, लेकिन मौसम ना सूट होने पर उन्हें वापस दिल्ली जाना पड़ा। 2011 तक सारी फिल्मों की शूटिंग खत्म कर लेने के बाद मैं भी बेटे के साथ कुछ समय के लिए दिल्ली शिफ्ट हो गया। इसके बाद बेटे के कहने पर दोबारा मुंबई आना हुआ और फिर से काम के लिए जद्दोजहद भी शुरू हुई।’ बिजनेस में भी हाथ आजमाया, फिर कर्ज में डूबे राहुल ने बताया कि उन्होंने कुछ समय मिलिंद सोमन के साथ मिलकर बिजनेस भी किया, लेकिन बाद में बहुत ज्यादा कर्ज में डूब गए थे। इस बारे में वे कहते हैं, ‘अपने गुरु जी के एक सुझाव पर मैंने बिजनेस में भी हाथ आजमाया। शुरुआत से ही फिटनेस बहुत पसंद थी। इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने मिलिंद सोमन के साथ मिलकर 6-7 फिटनेस सेंटर शुरू किए। वक्त बीतने के साथ इसमें तगड़ा नुकसान होने लगा। जल्द ही सारी सेविंग्स भी खत्म होने लगी। मेरे लिए यह घाटे का सौदा हो गया। इसके बाद मान लिया कि मैं सिर्फ एक्टिंग ही कर सकता हूं।’ एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे के साथ रिलेशनशिप में हैं राहुल राहुल लंबे समय से मुग्धा गोडसे के साथ रिलेशनशिप में हैं। बातचीत के दौरान राहुल ने मुग्धा के साथ पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘मैं Shadi.Com के मालिक अनुपम की शादी के सभी फंक्शन्स में गया था। संगीत सेरेमनी वाले दिन मैंने मुग्धा को देखा। हमारी बातचीत भी हुई। फिर नंबर एक्सचेंज हुए। इसके बाद हमारी मुलाकात का सिलसिला बढ़ता गया और हम रिश्ते में आ गए।’

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xYrJ0Iz
via IFTTT

«
Next
Billy Joel to perform only European gig in Cardiff
»
Previous
First wreck of Barbary pirate corsair found

No comments: