WHAT’S HOT NOW

ಗುರುವಾರ ಕೇಳಿ ಶ್ರೀ ರಾಘವೇಂದ್ರ ರಕ್ಷಾ ಮಂತ್ರ

LIVE LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha

LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha)

SGK ADVERTISING ADDA

‘The Scapegoat’ by Lucy Hughes-Hallett review

‘The Scapegoat’ by Lucy Hughes-Hallett review JamesHoare Mon, 09/30/2024 - 10:39 * This article was originally published here ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Vintage TV adverts for classic British comics found in basement

The collection of 1950s adverts for comics like Bunty, Jackie and the Dandy have been archived online. from BBC News https://ift.tt/mf62MPU ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Vintage TV adverts for classic British comics found in basement

The collection of 1950s adverts for comics like Bunty, Jackie and the Dandy have been archived online. from BBC News https://ift.tt/Xr9GJQN ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Huge Roman mosaic found while planting cherry saplings

A man planting cherry saplings on his field in Salkaya village near Elazig, eastern Anatolia, found a huge ancient floor mosaic depicting a dazzling array of local animals...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Three charged after soup thrown at Van Gogh paintings

The charges come as soup was thrown over two famous pieces of artwork by Vincent Van Gogh. from BBC News https://ift.tt/kFIxDRn ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Three charged after soup thrown at Van Gogh paintings

The charges come as soup was thrown over two famous pieces of artwork by Vincent Van Gogh. from BBC News https://ift.tt/jSDFvli ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

50 well-preserved Viking graves found in Åsum, Denmark

A Viking burial ground with 50 well-preserved inhumation graves and five cremation graves has been unearthed in Åsum, an village just east of Odense, Denmark. It is one...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Bridgerton ball promised glamour. It descended into chaos

The unofficial event has been compared to other viral flops, including the Wonka experience. from BBC News https://ift.tt/CpEXtbY ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Bridgerton ball promised glamour. It descended into chaos

The unofficial event has been compared to other viral flops, including the Wonka experience. from BBC News https://ift.tt/G0SR8V1 ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Life in pictures: Dame Maggie Smith

Dame Maggie Smith, star of the Harry Potter films and Downton Abbey, has died at the age of 89. from BBC News https://ift.tt/LabF1x4 ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Life in pictures: Dame Maggie Smith

Dame Maggie Smith, star of the Harry Potter films and Downton Abbey, has died at the age of 89. from BBC News https://ift.tt/r9mftiV ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

The Kingdom of Sicily is Born

The Kingdom of Sicily is Born JamesHoare Fri, 09/27/2024 - 09:49 * This article was originally published here ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

सिक्योरिटी गार्ड ने फीमेल फैन की गर्दन पकड़कर धक्का दिया:कॉन्सर्ट के बीच अरिजीत सिंह ने माफी मांगी, कहा-काश मैं आपको प्रोटेक्ट कर पाता

अरिजीत सिंह ने यूके कॉन्सर्ट के दौरान एक फीमेल फैन से सिक्योरिटी गार्ड की बदसलूकी पर माफी मांगी है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक फैन स्टेज पर परफॉर्म कर रहे अरिजीत से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ती है लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स उस लड़की को गर्दन से पकड़कर पीछे धकेल देते हैं। अरिजीत स्टेज से इस पूरी घटना को देख लेते हैं और तुरंत फैन से माफी मांगते हुए कहते हैं, किसी को इस तरह से पकड़कर पीछे धकेल देना सही नहीं है। इसके बाद अरिजीत ऑडियंस से बैठने की गुजारिश करते हैं। फिर वो उस फीमेल फैन से कहते हैं-मैं आपसे माफी मांगता हूं मैम। काश में आपको प्रोटेक्ट करने के लिए वहां मौजूद होता लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। प्लीज आप बैठ जाइए। अरिजीत की ये बात सुनकर ऑडियंस खुश हो जाती है। इससे पहले अरिजीत के लंदन कॉन्सर्ट से पिछले दिनों एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे फैन का फूड पैकेट स्टेज से हटाते नजर आए थे। अरिजीत ने फैंस से ऐसा न करने की गुजारिश की थी और कहा था कि वो स्टेज को अपना मंदिर मानते हैं। फैन को चुप कराते हुए दिखे थे अरिजीत सिंह बता दें, इससे पहले भी अरिजीत सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे एक रोती हुई फैन को चुप कराते नजर आए थे। अरिजीत स्टेज पर बैठकर गाना गाने लगे थे। उन्होंने अपनी फैन को इशारों में आंसुओं को पोंछने के लिए भी कहा था। दो नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं अरिजीत वर्क फ्रंट की बात करें तो अरिजीत सिंह ने राब्ता, तुम ही हो, कभी जो बादल बरसे, फिर भी तुमको चाहूंगा जैसे सॉन्ग गाए हैं। इसके अलावा उन्हें बेस्ट सिंगिंग के लिए दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। पहला अवॉर्ड 2018 में फिल्म पद्मावत के सॉन्ग 'बिन्ते दिल' के लिए मिला था। जबकि दूसरा अवॉर्ड उन्हें 2022 में रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र के ‘केसरिया’ गाने के लिए मिला था।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hsIPocb
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

आमिर खान ने फिल्म के लिए सीखी तैराकी:पानी के अंदर घायल हो गए थे अक्षय; अंडरवाटर शूट आसान नहीं, रेस्क्यू डाइवर्स का रहना जरूरी

जमीन की तुलना में पानी में शूट करने में पैसा, समय और सामर्थ्य तीन गुना ज्यादा खर्च होता है। पानी के अंदर शूट करने के लिए खास तकनीक की जरूरत होती है। यहां डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी (DOP) की अहमियत काफी बढ़ जाती है। पानी के अंदर शूट कैसे करना है, यह इन पर ही डिपेंड होता है। इसके अलावा एक्टर्स को भी खास तरह की तैयारियां करनी पड़ती हैं। उन्हें पहले स्विमिंग सिखाई जाती है। डाइट पर विशेष ध्यान दिया जाता है। अंडरवाटर शूट करने से पहले सेफ्टी का खास ख्याल रखा जाता है। सेट पर रेस्क्यू डाइवर्स मौजूद रहते हैं, ताकि अगर कोई डूबे, तो उसे बचाया जा सके। कई हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्में अंडरवाटर शूट हुई हैं। इन फिल्मों की मेकिंग कैसे होती है और चुनौतियां क्या आती हैं, रील टु रियल के नए एपिसोड में इस पर बात करेंगे। इसके लिए हमने स्टंट आर्टिस्ट सनोबर पार्डीवाला, अंडरवाटर सिनेमैटोग्राफर प्रिया सेठ और एक्ट्रेस मधुरिमा तुली से बात की। जिनके फेफड़े मजबूत नहीं होते, उन्हें अंडरवाटर शूटिंग में होती है दिक्कत रियल लोकेशन पर शूट के दौरान 4 से 5 लोग ही पानी के अंदर जा पाते हैं। इसमें दो कैमरामैन, एक रेस्क्यू डाइवर और आर्टिस्ट होते हैं। जिन एक्टर्स के फेफड़े मजबूत नहीं होते, उन्हें अंडरवाटर शूटिंग करने में दिक्कत हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि जमीन की तुलना में पानी में शूटिंग करने से थकान जल्दी होती है। साथ ही एक्टर्स को तैराकी आनी बहुत जरूरी है। बिना इसके वे अंडरवाटर शूट कर ही नहीं सकते। पानी के अंदर कैमरा हैंडलिंग सबसे चुनौतियों वाला काम कैमरे के अंदर पानी न जाए, इसके लिए उसे एक खास तरह की ग्लास से कवर किया जाता है। यह एक वाटर प्रूफ ग्लास होता है। यहां पर सिनेमैटोग्राफर का रोल बहुत बढ़ जाता है। सिनेमैटोग्राफर प्रिया सेठ ने कहा, 'जमीन पर तो हम आसानी से कैमरा हैंडल कर लेते हैं, लेकिन उसे पानी में लेकर शूट करना काफी चुनौतियों वाला काम है। एक अंडरवाटर सिनेमैटोग्राफर को फिजिक्स की नॉलेज होनी बहुत जरूरी है। पानी के अंदर कैमरे का वजन कितना होगा। कैसे मूव किया जाएगा। एक्टर्स को कैसे गाइड करना है, ये सारी बातें एक सिनेमैटोग्राफर को पता होनी चाहिए। इसके अलावा एक्टर्स को भी अपनी जॉब समझनी चाहिए। कई बार उनकी तैयारी पूरी नहीं होती, जिसकी वजह से पूरा शूट खराब हो जाता है।' अंडरवाटर शूट के लिए भी बुलाए जाते हैं स्टंट आर्टिस्ट जैसे फाइट या खतरनाक एक्शन सीक्वेंस के लिए अक्सर एक्टर्स के बॉडी डबल को बुलाया जाता है, ठीक वैसे ही पानी के अंदर शूटिंग के लिए भी कभी-कभार स्टंट आर्टिस्ट को बुलाया जाता है। ये स्टंट आर्टिस्ट बेहतरीन तैराक होते हैं, जो गहरे से गहरे पानी में भी एक्शन सीक्वेंस फिल्माते हैं। तैराकी न आने की वजह से दो स्टंट आर्टिस्ट की मौत हो गई थी स्टंट आर्टिस्ट सनोबर ने कहा, ‘अंडरवाटर स्टंट करते वक्त दिमाग शांत होना चाहिए और सांसों पर कंट्रोल होना चाहिए। अंडरवाटर सीक्वेंस उसी स्टंट आर्टिस्ट से कराना चाहिए जो एक सर्टिफाइड स्विमर हो। ऐसा न होने से बहुत बड़ा खतरा भी हो सकता है।' सनोबर ने कहा कि एक बार साउथ फिल्म की शूटिंग के दौरान दो स्टंट आर्टिस्ट की मौत हो गई थी। दरअसल, उन दोनों को हेलिकॉप्टर से तालाब में छलांग लगानी थी। वे नीचे कूद तो गए, लेकिन उन्हें सही से तैरना नहीं आता था। दुर्भाग्यवश दोनों की मौत हो गई।' समुद्र में शूट करना आसान नहीं, इसलिए ज्यादातर सेट स्टूडियो में बनाए जाते हैं समुद्र में जाकर शूट करना आसान नहीं होता। हर वक्त चक्रवात और तूफान का डर बना रहता है। साथ ही पानी के अंदर खतरनाक मछलियों और एक्टर्स की सेफ्टी का मसला भी रहता है। इसके अलावा पानी के अंदर शूट करने में कैमरा हैंडलिंग सहित कई दिक्कतें भी आती हैं। इसी वजह से जो फिल्में पूरी तरह वाटर सेंट्रिक होती हैं, उनके मेकर्स स्टूडियोज में शूट करना ज्यादा बेहतर समझते हैं। स्टूडियो के अंदर आर्टिफिशियल तूफान और चक्रवात भी दिखाए जा सकते हैं बेल्जियम में एक अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो है। इसके अंदर जो पूल है, वो 10 मीटर गहरा है। यहां बिजली की मदद से एक मीटर तक ऊंची लहरें उठाई जा सकती हैं। यहां आर्टिफिशियल बारिश भी कराई जा सकती है। पूल के पानी को गर्म रखने के लिए सोलर पैनल और हिट पंप का इस्तेमाल किया जाता है। यहां स्पेशल इफेक्ट्स के जरिए तूफान और चक्रवात के सीन भी दिखा सकते हैं। इसके अलावा पानी के कलर को भी बदला जा सकता है। इसे तैयार करने वाले शख्स विम मिशिल्स खुद एक गोताखोर और सिनेमैटोग्राफर हैं। अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो बनाने की जरूरत क्यों? अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो बनाने के पीछे भी एक खास वजह है। दरअसल विम मिशिल्स अपने क्रू मेंबर के साथ कई-कई दिन समुद्र के पास जाकर लहरें उठने का इंतजार करते थे। इससे फिल्म की शूटिंग में काफी देरी हो जाती थी। ऊपर से एक्टर्स के लिए एक्चुअल लोकेशन पर शूट करना खतरनाक भी हो जाता था, इन्हीं बातों को सोचकर उन्होंने अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो का निर्माण किया। जब अंडरवाटर शूट करते वक्त घायल हुए अक्षय कुमार, डर था मछलियां निगल जाएंगी 2009 में आई हिंदी फिल्म ब्लू पूरी तरह से वाटर सेंट्रिक फिल्म थी। फिल्म की अधिकतर शूटिंग अंडरवाटर हुई थी। इस फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार एक सीन के दौरान घायल भी हो गए थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान 12-12 घंटे समुद्र में रहना पड़ा- मधुरिमा 2013 की फिल्म वॉर्निंग की शूटिंग अंडरवाटर हुई है। इस फिल्म में एक्ट्रेस मधुरिमा तुली ने काम किया है। फिल्म में काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में मधुरिमा ने कहा, ‘पहली बार इंडिया में इस तरह की फिल्म बनी थी। इसलिए बहुत ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ी। हमारी 1-2 हफ्ते की स्विमिंग ट्रेनिंग हुई थी, क्योंकि कई एक्टर्स को स्विमिंग नहीं आती थी। फिल्म में मुझे अंडरवाटर डाइव करना था, जिसकी भी पहले से ट्रेनिंग हो गई थी। हम ट्रेनिंग के वक्त 3-4 घंटे पानी में रहते थे, क्योंकि शूटिंग के वक्त 12-12 घंटे समुद्र में रहना था। शूटिंग शुरू होने से पहले स्कूबा डाइवर ने सेफ्टी के लिहाज से पूरे समुद्र की अच्छे से जांच की थी। हम इस फिल्म की शूटिंग के लिए 40 दिन मिले थे। शूट पर जाने से पहले हमें मौसम का पूरा जायजा लेना पड़ता था। शूट करते वक्त हमें कभी मछलियां भी काट लेती थीं। सूरज की रोशनी सीधे पड़ने पर पूरी बॉडी टैन हो गई थी।' शूटिंग के दौरान जेलीफिश ने काटा, शार्क का डर बना रहता था मधुरिमा ने आगे कहा, 'इस फिल्म को शूट करते वक्त बहुत डर भी लग रहा था। मुझे और मेरे को-एक्टर को समुद्र के बीच एक शॉट देना था। भले ही एक स्कूबा डाइवर हमारे सेफ्टी के लिए थे, लेकिन फिर भी मन में डर था कि अगर कोई शार्क आ गई तो फिर क्या होगा? अगर किसी सांप ने काट लिया तो क्या होगा? मुझे एक जेलीफिश ने काट भी लिया था। इस वजह से मेरे पूरे पैर में रैशेज पड़ गए थे। बहुत जलन भी हो रही थी। इस वजह से मैं उस दिन शूटिंग नहीं कर पाई थी।' मधुरिमा ने बताया कि अंडरवाटर शूट करने के लिए इन चीजों का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए- मधुरिमा ने यह भी बताया कि जब अंडरवाटर शूटिंग की जाती है, तब खाने पर भी विशेष ध्यान देना पड़ता है। खाने में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होनी चाहिए। अगर प्रोटीन की कमी हो जाए तो एक्टर्स को शूट करने में बहुत दिक्कत होती है।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kBPueI4
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

Michael Mosley honoured at the British Podcast Awards

Just One Thing, the podcast presented by the late Dr Mosley, is inducted into the awards' Hall of Fame. from BBC News https://ift.tt/UmoZxrV ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Michael Mosley honoured at the British Podcast Awards

Just One Thing, the podcast presented by the late Dr Mosley, is inducted into the awards' Hall of Fame. from BBC News https://ift.tt/8YKtQ9O ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

US President or American Caesar?

US President or American Caesar? JamesHoare Thu, 09/26/2024 - 08:00 * This article was originally published here ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

New queens prepare to land on Drag Race UK runway

The hit series is set for another rhinestone-covered ride to find the country's next drag superstar. from BBC News https://ift.tt/5qCVhKT ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

बर्थ एनिवर्सरी-देव आनंद को देख फैंस ने तुड़वाए थे दांत:'गाइड' बनाने पर लोगों ने कहा था-पागल हो क्या, बर्बाद हो जाओगे

देव आनंद। हिंदी सिनेमा के एक ऐसे स्टार जिनकी लोकप्रियता केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी थी। लाहौर से ग्रेजुएशन करने के बाद 1943 में जेब में 30 रुपए लेकर देव आनंद बॉम्बे आए और फिर सुपरस्टार बन गए। 3 दिसंबर, 2011 को उनका निधन हो गया था। देव आनंद के 101वें जन्मदिन के मौके पर नजर डालते हैं उनसे जुड़े दिलचस्प किस्सों पर… किस्सा 1: जब देव आनंद जैसी स्माइल के लिए फैंस तुड़वाने लगे दांत 1943 में जब देव आनंद लाहौर से बॉम्बे आए थे तो शुरुआत में उन्हें क्लर्क की नौकरी करनी पड़ी। इसके बाद ब्रिटिश सरकार के दफ्तर में उन्होंने सैनिकों की चिट्ठियां पढ़ने का काम किया, लेकिन इसमें मन नहीं रमा तो एक्टर बनने की ठानी। एक दिन उनकी मुलाकात फिल्म प्रोड्यूसर बाबूराव से हुई। देव आनंद की कदकाठी, चाल-ढाल और हावभाव से बाबूराव इंप्रेस हो गए और उन्हें 1946 में आई फिल्म ‘हम एक हैं’ में रोल दे दिया। इस बारे में देव आनंद ने अपनी किताब ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ में लिखा था - 'फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझसे कहा गया कि मेरे दांतों के बीच गैप है जिसके लिए फिलर देना पड़ेगा। मैंने इनकार नहीं किया और फिलर भर दिया गया, मगर मुझे ये अटपटा लग रहा था। मैंने फिल्म के मेकर्स से फिलर हटाने की गुजारिश की और उन्होंने फिलर हटा दिया। मैं इस बात से खुश था कि फिल्मों में मैं जैसा था जनता ने मुझे वैसे ही पसंद किया था।' 'हरे रामा हरे कृष्णा', 'जॉनी मेरा नाम' जैसी हिट फिल्मों के बाद देव आनंद इतने मशहूर हो गए थे कि लड़के उनके जैसे दांतों का शेप रखने के लिए अपने दांत तक तुड़वाने लगे थे। किस्सा 2: जब इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति ने देखी शूटिंग इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णो भी देव आनंद के फैन थे। इससे जुड़ा एक किस्सा देव आनंद ने अपनी किताब रोमांसिंग विद लाइफ में शेयर किया था। उन्होंने कहा था, फिल्म 'काला पानी' की शूटिंग देखने इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णो आए थे। उस दिन हम 'बेखुदी में तुमको पुकारे चले गए' गाने की शूटिंग कर रहे थे। हमें पहले ही बता दिया गया था कि वो सेट पर आएंगे। हमने दो घंटे उनका इंतजार किया, लेकिन वे नहीं आए तो हमने गाना शूट कर लिया। शूटिंग खत्म होते ही राष्ट्रपति आ गए। हमने उनके लिए दोबारा शूटिंग की। उन्होंने शूटिंग के दौरान खूब तालियां बजाई थीं। किस्सा 3: जब देव आनंद की बात सुनकर हंस पड़े जवाहरलाल नेहरु ये किस्सा 1947 का है जब प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने देव आनंद को खाने पर बुलाया था। इस दौरान देव आनंद के साथ राज कपूर और दिलीप कुमार भी मौजूद थे। तीनों रियल लाइफ में काफी गहरे दोस्त थे। देव आनंद ने इस मुलाकात का किस्सा अपनी किताब रोमांसिंग विद लाइफ में शेयर करते हुए लिखा है, जब हम उनसे (नेहरु) मिलने पहुंचे तो उन्होंने हम तीनों को गले लगाया। वो बीमार चल रहे थे, लेकिन फिर भी हमसे बेहद गर्मजोशी से मिले। राज कपूर ने उनसे पूछा, 'पंडितजी हमने सुना है आप जहां भी जाते थे महिलाएं आपके पीछे भागा करती थीं। नेहरू ने कहा, मैं इतना पॉपुलर नहीं जितने तुम लोग हो। फिर मैंने उनसे सवाल किया, आपकी स्माइल ने लेडी माउंटबेटन को इम्प्रेस कर दिया था। क्या ये बात सच है? नेहरू ने जोर से हंसते हुए कहा, अपने बारे में ये कहानियां सुन कर मुझे बेहद मजा आता है। फिर दिलीप कुमार बोल पड़े, मगर लेडी माउंटबेटन ने खुद कहा था कि आप उनकी कमजोरी थे। नेहरू फिर जोर से हंसे और बोले, लोग चाहते हैं कि मैं इन कहानियों पर यकीन कर लूं। किस्सा 4: ‘गाइड’ बनाने पर लोगों ने कहा- पागल 1965 में रिलीज हुई फिल्म ‘गाइड’ देव आनंद के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में एक थी। यह फिल्म उस जमाने के हिसाब से काफी बोल्ड थी जिसमें एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर को दिखाया गया था। यही वजह है जब देव आनंद इस फिल्म को बना रहे थे तो फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उन पर सवाल उठाए। ये बात देव आनंद ने खुद एक इंटरव्यू में बताई थी। उन्होंने कहा था, जब हमने गाइड बनाई जो कि एडल्ट्री पर थी। लोगों ने मुझे कहा ये पागल हो गया है। देव अपने आपको बर्बाद कर रहा है, इसका स्टारडम खत्म हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब फिल्म बन गई और देव आनंद ने फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक स्पेशल प्रीमियर शो रखा तो कई सेलेब्स फिल्म देखने तो आए, लेकिन उन्होंने शो के बाद एक शब्द भी नहीं कहा। जब फिल्म रिलीज हुई तो धीरे-धीरे इसे पॉजिटिव रिव्यू मिलने लगे और फिल्म देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों का रुख करने लगे। इसे आज भी क्लासिक फिल्म माना जाता है। किस्सा 5: जब डाकू ने खटखटाया देव आनंद के कमरे का दरवाजा बात 1957 की है जब देव आनंद फिल्म 'नौ दो ग्यारह' की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग मध्यप्रदेश के शिवपुरी में चल रही थी। उस दौर में उस इलाके में डाकुओं का बोलबाला था। शूटिंग का पैकअप होने के बाद देव आनंद सहित पूरी टीम एक गेस्ट हाउस में ठहरी थी। आधी रात को किसी ने देव आनंद के कमरे का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने अंदर से पूछा-कौन है? आवाज आई- हम हैं अमर सिंह। देव आनंद ने डरते हुए दरवाजा खोला तो सामने बड़ी-बड़ी मूंछों वाला डाकू खड़ा था। देव आनंद कुछ बोल पाते, इससे पहले ही डाकू ने एक्टर की तस्वीर निकाली और कहा-आप इस पर अपने साइन कर दीजिए। ये सुनते ही देव आनंद की जान में जान आई। उन्होंने झट से अपनी तस्वीर पर ऑटोग्राफ दिया जिसे देखकर डाकू ने कहा-देव साहब आपको कभी भी किसी चीज की जरूरत पड़े तो हमें याद कीजिएगा। किस्सा 6: जीनत अमान ने ऑफर की सिगरेट और देव आनंद ने कहा- हीरोइन बनोगी? देव आनंद ने बड़े भाई चेतन आनंद के साथ मिलकर 1949 में अपना बैनर नवकेतन लॉन्च किया था। इसके बैनर तले बनी सबसे सफल फिल्मों में से एक 1971 में आई फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' थी जिसमें देव आनंद की बहन के किरदार में जीनत अमान नजर आई थीं। फिल्म में जीनत की कास्टिंग के पीछे भी एक दिलचस्प किस्सा है। दरअसल, उस दौर में कोई भी एक्ट्रेस देव आनंद की बहन का किरदार नहीं निभाना चाहती थी। देव आनंद भी ऐसा चेहरा ढूंढ-ढूंढकर थक गए थे। तभी एक पार्टी में उनकी नजर मिस एशिया का खिताब जीत चुकी जीनत अमान पर पड़ी। जीनत देव आनंद के सामने बैठी थीं। देव आनंद को जीनत में अपनी फिल्म की मेन लीड एक्ट्रेस की छवि दिख गई। देव आनंद ने देखा कि जीनत ने अपनी जेब से सिगरेट का पैकेट और लाइटर निकाला। फिर सिगरेट होठों से दबाई और उसे लाइटर से जलाया। जब जीनत की नजर उन्हें देख रहे देव आनंद पर पड़ी तो उन्होंने प्यारी सी स्माइल देकर देव आनंद को भी सिगरेट ऑफर की। देव आनंद इनकार नहीं कर सके। फिर देव आनंद ने उनसे पूछा कि क्या आप फिल्मों में काम करेंगी? जीनत ने देव आनंद के चेहरे पर सिगरेट का धुआं छोड़ा और उन्हें देखती रहीं। देव आनंद ने अगला सवाल करते हुए कहा कि क्या मैं तुम्हें स्क्रीन टेस्ट के लिए बुला सकता हूं। जीनत ने पूछा, कब? देव आनंद ने कहा कल आ जाओ। जो भी समय तुम्हें सही लगे। जीनत अगले दिन स्क्रीन टेस्ट के लिए पहुंच गईं और इस तरह उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म मिली। फिल्म में जीनत अमान पर फिल्माया और आशा भोसले का गाया गाना 'दम मारो दम' बेहद पॉपुलर हुआ और जीनत बड़ी स्टार बन गईं। किस्सा 7: जब सीन के बहाने की सुरैया से शादी की प्लानिंग देव आनंद और सुरैया की अधूरी प्रेम कहानी के चर्चे फिल्म इंडस्ट्री में काफी रहे। दोनों एक-दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे, लेकिन सुरैया की नानी अलग धर्म की वजह से इस रिश्ते की खिलाफ थीं जिसकी वजह से दोनों की शादी नहीं हो पाई। फिल्म 'जीत' से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है। इस फिल्म के एक सीन में देव आनंद और सुरैया की शादी का सीन फिल्माया जाना था। सुरैया के घरवालों की सख्ती से परेशान देव और सुरैया ने फैसला किया कि इस सीन में वह असली पंडित को बुलाएंगे, असली मंत्र पढ़े जाएंगे और इन दोनों की असल में शादी हो जाएगी। सेट पर सारा इंतजाम हो चुका था। असली पंडित भी आ गया था, लेकिन तभी एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने यह खबर, सुरैया की नानी तक पहुंचा दी। फिर क्या, सेट पर हंगामा मच गया और नानी सुरैया को वहां से खींच कर जबरदस्ती घर लेती गईं। इसके बाद तो सुरैया की नानी ने उनकी जल्द से जल्द शादी करने का फैसला ले लिया, लेकिन कई बार कोशिशों के बाद भी सुरैया ने किसी और से शादी नहीं की। वहीं देव आनंद ने 1954 में एक्ट्रेस कल्पना कार्तिक से शादी कर अपना घर बसा लिया। किस्सा 8: जब गुरु दत्त की मौत पर बोले देव आनंद- चल उठ गुरु, कहां चला गया तू देव आनंद और गुरु दत्त गहरे दोस्त थे, लेकिन 1960 में दोनों की दोस्ती के बीच अचानक दरार आ गई थी। जब देव आनंद की कई फिल्में फ्लॉप हो रही थीं तो वह गुरु दत्त के पास गए ताकि वह अपने निर्देशन के जरिए उनकी अगली फिल्म को सफल बना दें। लेकिन गुरु दत्त ने ऐसा करने से मना कर दिया और कोई और निर्देशक को लेने को कहा। इससे देव आनंद को काफी दुख हुआ और उन्होंने फिर कभी गुरु दत्त से मदद नहीं मांगने की कसम खा ली। दरअसल 1959 में गुरु दत्त की फिल्म 'कागज के फूल' फ्लॉप हो गई थी और गुरु दत्त पूरी तरह से टूट गए थे। वे खूब शराब पीने लगे थे। दूसरी तरफ देव आनंद ने अपनी फिल्मों की असफलता के बावजूद खुद को संभाले रखा और कोशिश करते रहे। वे ‘काला बाजार’ (1960), ‘जब प्यार किसी से होता है’ (1961) और 'हम दोनों’ (1962) की सफलता के बाद फिर से स्टार बन गए। गुरु दत्त को अपनी गलती का एहसास हुआ और निर्देशक डी डी कश्यप को उनकी फिल्म 'माया' में देव आनंद को हीरो के बतौर लेने का सुझाव दिया। गुरु दत्त फिर देव आनंद से मिले और उन्हें और वहीदा रहमान को लेकर एक फिल्म बनाने का सुझाव दिया। देव आनंद ने खुशी-खुशी उनके सुझाव पर फिल्म बनाने की हामी भर दी, लेकिन उसके चार दिन बाद 10 अक्टूबर,1964 को ही गुरु दत्त ने नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी कर ली। गुरु दत्त के आखिरी शब्द थे, मैं बहुत थक गया हूं। थोड़ा सोना चाहता हूं। गुरु दत्त की आत्महत्या की खबर सुनकर देव आनंद गम में डूब गए। उन्होंने ‘तीन देवियां’ की शूटिंग कैंसिल कर दी। गुरु दत्त का पार्थिव शरीर देखकर देव आनंद रो रहे थे। वह गुरु दत्त का हाथ पकड़ कर बार-बार केवल यही कह रहे थे- गुरु उठ, कहां चला गया तू। 88 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा देव आनंद का 3 दिसंबर 2011 को दिल का दौरा पड़ने से 88 वर्ष की उम्र में लंदन में निधन हो गया था। उनके निधन के 2 महीने बाद उनकी आखिरी फिल्म चार्जशीट रिलीज हुई, जिसे उन्होंने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SFRyLMv
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

New queens prepare to land on Drag Race UK runway

The hit series is set for another rhinestone-covered ride to find the country's next drag superstar. from BBC News https://ift.tt/sYZIG8d ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Wolf teeth found in ancient Venetii cremation burial

Four wolf teeth have been found in a pre-Roman cremation burial of the Venetii people in Padova, northern Italy. The deceased was almost certainly female, based on the...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Ian Rankin: How the death of my mum led me to Rebus

The Rebus author says his writing style darkened after his mother died when he was just 19. from BBC News https://ift.tt/BuoxPJQ ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

भास्कर ने 3500 का टिकट 70,000 में खरीदा:जालसाज बोला- जितना चाहिए..बोलो; कोल्डप्ले के इवेंट का टिकट 25 लाख तक में बेच रहे

दुनियाभर में मशहूर म्यूजिकल बैंड कोल्ड प्ले का इंडिया कॉन्सर्ट जनवरी 2025 में होने वाला है। दो दिन पहले ऑनलाइन टिकट विंडो खोली गई। चंद मिनटों में सारे टिकट सोल्ड आउट हो गए। टिकट बेचने वाली साइट बुक माई शो क्रैश हो गई। जो आम लोग टिकट की उम्मीद लेकर बैठे थे, उन्हें निराशा मिली। यहां तक कि करण जौहर जैसे बड़े फिल्म मेकर को भी कॉन्सर्ट का टिकट नहीं मिला। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी इस पर चिंता व्यक्त की है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि हजारों टिकट एक-दो मिनट के अंदर कैसे बिक गए। क्या इसके पीछे कोई कालाबाजारी थी? इसकी पड़ताल के लिए दैनिक भास्कर की टीम ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया। स्टिंग में पता चला कि बड़े लेवल पर टिकटों की हेरफेर हुई है। जो टिकट साइट पर उपलब्ध नहीं हैं, वो आसानी से बाहर 10 से 15 गुना ज्यादा दाम पर बिक रहे हैं। आलम यह है कि 3500 रुपए का टिकट 70 हजार रुपए में मिल रहा है। मुंबई में कुछ गिरोह हैं, जो ब्लैक में टिकटें बेच रहे हैं। जालसाजी करने वाला शख्स क्लब का DJ निकला हम मुंबई में मौजूद ऐसे लोगों से मिले, जो हमें इन जालसाजों तक लेकर गए। हालांकि इसके लिए लंबी प्लानिंग करनी पड़ी। हमने फ्रीलांस जर्नलिस्ट मोहसिन शेख और मुंबई में एक NGO चलाने वाले शाकिर पंजाबी के जरिए इन जालसाजों से संपर्क किया। हमारी पकड़ में अजमान नाम का एक शख्स आया, जो पेशे से तो क्लब में DJ है, लेकिन साथ में टिकटों की कालाबाजारी भी करता है। 35 हजार का टिकट 1 लाख 70 हजार में बेच रहा था हमने सोशल मीडिया के जरिए उस जालसाज से बात करनी शुरू की। हमने उससे टिकटों की डिमांड की। उसने कहा कि जितनी चाहिए, उतनी मिल जाएंगी। उसने टिकटों का रेट बताया। सबसे कम दाम वाले 3500 का टिकट 70 हजार में, लाउंज वाला 35 हजार का टिकट 1 लाख 70 हजार में और कॉर्पोरेट बॉक्स का टिकट रेट 25 लाख तक बताया। उसने यह भी कहा कि आने वाले इवेंट्स के लिए भी वो टिकट मुहैया करा देगा। चैट्स देखिए जालसाज ने एक संदेहास्पद जगह पर बातचीत करने बुलाया यह सब जानकारी लेने के बाद हमने स्कैमर से उसका लोकेशन मंगाया। उसने कहा कि ऑनलाइन ही पेमेंट कर दो, मैं टिकट भेज दूंगा। चूंकि हमें कैमरे के सामने इसका पर्दाफाश करना था, इसलिए हमने उससे मिलकर बात करने की रिक्वेस्ट की। हमारी बात मानते हुए उसने हमें कुर्ला (मुंबई का एक एरिया) के एक होटल में बुलाया। हम वहां पहुंच गए, लेकिन वो शख्स नहीं मिला। हमने इंस्टाग्राम पर उसे दोबारा मैसेज किया। फिर उसने नया लोकेशन भेजा। उसने हमें कुर्ला में ही एक ब्रिज के नीचे बुलाया। अब यह जगह थोड़ी संदेहास्पद थी, यहां अक्सर चोरी और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। हमारी टीम के लोग थोड़ा डर गए, बावजूद इसके हमने वहां जाने का फैसला किया। हम नाम बदलकर उससे मिले। आगे की बातचीत.. सवाल- हमें कोल्डप्ले वाले कॉन्सर्ट का टिकट चाहिए। मिलेगा? जवाब- हां बिल्कुल मिलेगा। कितना चाहिए बताओ। वैसे बल्क में चाहिए तो बताओ, जितना चाहिए उतना दिलवा सकता हूं। सवाल- लेकिन इसका कन्फर्मेशन क्या है। आप टिकट दोगे कैसे? जवाब- उसका टेंशन मत लो। आपके पास कन्फर्मेशन का मेल जाएगा। इसके बाद कॉन्सर्ट के दो दिन पहले आपको हैंड बैंड भी मिल जाएगा। सवाल- क्या रेट में कुछ कटौती हो सकती है? जवाब- वैसे आप मुझसे पहली बार मिले हो, लेकिन फिर भी मैं रेट में कटौती कर दूंगा। बस इतना बताओ कि कितने टिकट चाहिए, क्योंकि मारामारी बहुत है। 12-12 पेटी (लाख) में टिकटों का सेल चल रहा है। सवाल- क्या आने वाले इवेंट्स के लिए भी आपके पास कुछ जुगाड़ है? जवाब- हमारे पास हर इवेंट का जुगाड़ है। IPL से लेकर वर्ल्ड कप सहित सारे टिकटिंग इवेंट्स में हम लोग हाथ डालते ही हैं। आपको जब टिकट चाहिए होगा, मेरे से कॉन्टैक्ट करना। सवाल- बुक माई शो पर इतना जल्दी टिकट कैसे सोल्ड आउट हो रहा है? जवाब- बुक माई शो के अंदर का स्टाफ ही यह सब काम करता है। वे साइट से टिकटें सोल्ड दिखाकर बाहर कर देते हैं। फिर कई गुना रेट पर बाहर सेल कराकर प्रॉफिट कमाते हैं। हम लोगों के पास आखिर ये टिकट कैसे आ रहे हैं? अंदर वाले दे रहे हैं, तभी तो मिल रहे हैं। सवाल- फिलहाल मुझे एक टिकट चाहिए। बाकी बल्क में कब लेना है, आपको बताऊंगा। कुछ टोकन मनी दे दूं तब भी चलेगा? जवाब- टिकट तुरंत मिल जाएगा, लेकिन टोकन मनी से काम नहीं चलेगा। आपको फुल पेमेंट करना पड़ेगा। अगर बल्क में टिकट ले रहो हो, तब भी पूरे पैसे देने पड़ेंगे। हमने जालसाज को 70 हजार कैश दिए, उसने फोन पर किसी से कहा- पैसे मिल गए हैं इसके बाद हमने उस शख्स को 70 हजार रुपए कैश दिए। उसने वहीं सड़क के किनारे पूरे पैसे गिने। इसके बाद उसने किसी शख्स को फोन किया और कहा- पैसे मिल गए हैं, आप इनको कन्फर्मेशन मेल भेज दो। उसने कहा कि ये पैसे उसे किसी को हैंडओवर करना है। अब किसको करना है, उसने यह नहीं बताया। उसने हमें एक ऑनलाइन टिकट दिया, जिसकी बुकिंग आईडी को उसने हाइड कर दिया था। अब यह भी गारंटी नहीं है कि उसने जो टिकट दिया है, वो असली है भी कि नहीं। उस जालसाज की बातों से लगा कि उसके पीछे एक पूरा नेक्सस चल रहा है। बहुत बड़े-बड़े लोग इसमें इन्वॉल्व हैं। उसने यह भी बताया कि कई लोग उससे टिकटें खरीदकर रीसेल करते हैं। बुक माई शो की तरफ से कोई जवाब नहीं आया चूंकि उस जालसाज ने बुक माई शो पर भी स्कैम का आरोप लगाया है, इसलिए सच्चाई जानने के लिए हमने बुक माई शो के सीईओ आशीष हेमरजानी को कॉल किया। उन्होंने अभी तक कोई रिप्लाई नहीं किया है। यहां तक कि मैसेज का भी जवाब नहीं दिया। भारत में टिकटों की जालसाजी को लेकर कोई विशेष कानून नहीं क्या भारत में टिकटों की जालसाजी को लेकर कोई कानून है? इसका जवाब जानने के लिए हमने एक लॉयर अली काशिफ खान देशमुख से संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘सिनेमा के टिकटों के अलावा अन्य मनोरंजन के टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग पर प्रतिबंध के लिए कोई विशेष कानून नहीं है। फिलहाल, सिर्फ आईपीसी की धारा 406, 420 या बीएनएस और आईटी एक्ट के प्रावधान ही इस मामले में लागू होते हैं। इसलिए सरकार को इस तरह के गैरकानूनी कामों पर रोक लगाने के लिए एक ठोस कानून बनाना चाहिए।’ जालसाजी को रोकना जरूरी क्यों? जो टिकट ब्लैक में खरीदे या बेचे जाते हैं, उनका कोई डेटा नहीं होता। यह सीधे-सीधे टैक्स में चोरी है। सरकार को इससे काफी नुकसान होता है। सरकार को कम रेट में टिकट सेल दिखाया जाता है, जबकि बाहर उसे काफी ज्यादा पैसों में बेचा जाता है। इसके अलावा जो साधारण लोग हैं, उन्हें कभी भी ऐसे इवेंट के टिकट नहीं मिल पाते, क्योंकि पहले से ही ब्लैक में टिकट बेच दिए जाते हैं। जिनके पास पैसे होते हैं, वे तो आसानी से ऊंचे दामों पर टिकट खरीदकर चले जाते हैं, लेकिन साधारण लोग इससे वंचित रह जाते हैं। म्यूजिकल कॉन्सर्ट में उमड़ती है लाखों की भीड़, शामिल होने के लिए लोग पागल इंडिया में म्यूजिकल कॉन्सर्ट को लेकर हाल के सालों में गजब का माहौल देखने को मिल रहा है। पंजाबी और विदेशी सिंगर्स के कॉन्सर्ट में हजारों-लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है। लोग इन कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए पागल हो रहे हैं, शायद इसी वजह से पैसे खर्च करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं। *** स्टोरी इनपुट- मोहसिन शेख

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DjudG0l
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

Sex Education star cast in Potter-inspired play

Asa Butterfield will portray a fictional young actor who missed out on playing Harry Potter. from BBC News https://ift.tt/hEI08VU ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Sex Education star cast in Potter-inspired play

Asa Butterfield will portray a fictional young actor who missed out on playing Harry Potter. from BBC News https://ift.tt/gLETeOt ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Gladiator sarcophagus found in ancient Ephesus

Archaeologists excavating the site of ancient Ephesus in modern-day Selçuk, western Turkey, have unearthed a 3rd century A.D. sarcophagus that originally belonged to a gladiator. His remains were...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Timberlake and Morissette to headline festival

Simple Minds and Texas will also double-headline the closing night of the four-day Lytham Festival. from BBC News https://ift.tt/ImTNd9W ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Timberlake and Morissette to headline festival

Simple Minds and Texas will also double-headline the closing night of the four-day Lytham Festival. from BBC News https://ift.tt/pU6o14t ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

‘Crimean Quagmire’ by Gregory Carleton review

‘Crimean Quagmire’ by Gregory Carleton review JamesHoare Mon, 09/23/2024 - 08:00 * This article was originally published here ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

करीना को शादी नहीं करने की सलाह मिली थी:लोगों ने कहा था- करियर खत्म हो जाएगा, एक्ट्रेस बोलीं- शादी के बाद और ज्यादा फिल्में कीं

करीना कपूर ने हाल ही में खुलासा किया है कि लोगों ने उन्हें शादी नहीं करने की सलाह दी थी। लोगों का कहना था कि अगर वो ऐसा करेंगी, तो उनका करियर खत्म हो जाएगा। फीवर FM को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने कहा, ‘लोग मुझसे कहते थे- शादी मत करो। तुम्हारा करियर खत्म हो जाएगा। लोगों के इन बातों पर मैं कहती थी- ठीक है, अगर मेरा करियर खत्म हो जाएगा। मैंने तो शादी और बच्चे होने के बाद और अधिक काम किया है। इस वजह से मुझे लगता है कि यह चैलेंज को एक्सेप्ट करने, खुद पर विश्वास करने के बारे में है।' 2012 में करीना ने सैफ से शादी की थी फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान और करीना कपूर के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों ने कुछ सालों तक डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को शादी की थी। दोनों के दो बच्चे तैमूर अली खान (जन्म- 2016) और जहांगीर अली खान (जन्म- 2021) हैं। यह सैफ अली खान की दूसरी शादी थी। इससे पहले सैफ ने अमृता सिंह से शादी की थी, जिससे उन्होंने 2004 में तलाक ले लिया था। इस शादी से भी सैफ को दो बच्चे, सारा अली खान (1995) और इब्राहिम अली खान पटौदी (2001) हैं। फिल्म सिंघम 3 में दिखाई देंगी करीना करीना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो आखिरी बार हंसल मेहता की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' दिखाई दी हैं। यह फिल्म 13 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है। वहीं आने वाले समय में वो फिल्म सिंघम 3 में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज होगी।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tMwgq5Z
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

बिजनेस छोड़ एक्टिंग में आए राज अर्जुन:रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोए, काम के लिए रोए-गिड़गिड़ाए; आमिर खान की फिल्म ने बदली किस्मत

‘मेरा नाम राज अर्जुन है। आपने मुझे राउडी राठौर, सीक्रेट सुपरस्टार, डियर कॉमरेड जैसी फिल्मों में देखा होगा। लोगों को लगता है कि इतने बड़े प्रोजेक्ट्स में काम किया है, तो मेरी जिंदगी बहुत आसान रही होगी, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए मैंने बहुत स्ट्रगल किया है। मैं एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखता हूं, लेकिन फिल्मी दुनिया में पहचान बनाने के लिए मुंबई पहुंचा, तो रेलवे प्लेटफॉर्म पर रात गुजारनी पड़ी। दरअसल, मुंबई में एक पीजी में रहता था। एक दिन मैं एक्टर कुमुद मिश्रा के घर गया। वहां से लौटने में बहुत रात हो गई। देर रात पीजी में एंट्री नहीं मिलती थी। कहीं और ठहरने की व्यवस्था थी नहीं, मजबूरन रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोना पड़ा। हालांकि वहां पर भी सोना आसान नहीं था। वहां सो रहे लोगों ने बताया कि सारे कपड़े उतार कर सो, वर्ना पुलिस वाले अपराधी समझकर उठा ले जाएंगे। ऐसे भी दिन देखे हैं कि लोगों से काम देने के लिए मिन्नतें करता था। लाइफ में इतना कुछ सहा है कि पुराने पलों को याद करने पर दिल सिहर उठता है।’ एक्टर राज अर्जुन मुंबई स्थित दैनिक भास्कर के ऑफिस में अपनी सफलता की कहानी बता रहे हैं। वे कहते हैं, ‘मेरी पैदाइश भोपाल की है। पिताजी क्रॉकरी का बिजनेस करते थे। मां और उनकी दिली तमन्ना थी कि हम तीनों भाई भी इसी फील्ड में आगे बढ़ें। दोनों भाइयों ने तो उनका ख्वाब पूरा किया, लेकिन मैंने अपना अलग रास्ता चुन लिया।' यह सुनते ही मैं झट से पूछ बैठा कि बिजनेस फैमिली के लड़के ने ऐसा क्या देखा कि एक्टर बनने का फैसला कर लिया? राज हंसते हुए कहते हैं, ‘मैं भोपाल में सैफिया कॉलेज में पढ़ता था। मैं एक रोज भारत भवन में नाटक देखने चला गया। उस नाटक को देखने के बाद मन में ख्याल आया कि मुझे भी कुछ ऐसा ही करना है। फिर किसी तरह भारत भवन में नाटक करना शुरू किया। इसके बाद तो नाटक से मेरा रिश्ता टूटा ही नहीं। मैं लगातार 10-12 साल, सुबह-शाम सिर्फ नाटक ही करता रहा। नाटक में काम करते हुए ही मुझे दूरदर्शन के शोज में काम मिलने लगा था।' आप बिजनेस बैकग्राउंड से आते हैं, मुंबई में तो खास स्ट्रगल नहीं करना पड़ा होगा? अरे ऐसा बिल्कुल नहीं है। आर्थिक रूप से स्ट्रॉन्ग होने पर फिल्मों में काम तो नहीं मिलता है न। इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर भी नहीं था। आम स्ट्रगलर्स की तरह मुझे भी संघर्ष करना पड़ा। फिल्मों से पहले मुझे टीवी इंडस्ट्री में काम पाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी थी। तस्वीरें लेकर बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस के चक्कर लगाता था, लेकिन निराशा ही हाथ लगती। हालांकि कुछ समय बाद मेरी मेहनत रंग लाई और मुझे टीवी शोज में एपिसोडिक काम मिलने लगे। एक वक्त के बाद तो मेरे पास काम ही काम था। महीने में 60-65 हजार रुपए आसानी से कमा लेता था, लेकिन एक वक्त के बाद टीवी इंडस्ट्री में काम करके मन भर सा गया। तब मैंने फिल्मों में किस्मत आजमाने का फैसला किया। क्या फिल्मी दुनिया के संघर्ष ने आपके हौसले को नहीं तोड़ा? बहुत बार ऐसा हुआ, लेकिन एक्टिंग से कैसे मुंह मोड़ सकता था। यह मेरा फैसला था, तो इसके संघर्ष भी मेरे अपने थे। फिल्मों के कल्चर के बारे में तो कुछ पता नहीं था। इस कारण और ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ा। शुरुआत में मुझे फिल्मों में सिर्फ एक या दो सीन के रोल मिलते थे। 2002 की फिल्म ‘कंपनी’ में मैंने सिर्फ एक सीन किया था। इसके लिए मुझे सिर्फ दो हजार रुपए मिले थे। लंबे वक्त तक इस तरह का काम करके मैं थक गया था। मैं तो यह सोचकर आया था कि इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में मेरा नाम लिया जाएगा, लेकिन मेरी पहचान तो कहीं दब गई थी। आखिरकार मैंने ब्रेक लिया और खुद पर दोबारा काम करना शुरू किया। फिर किस फिल्म से वापसी की? फिल्म कंपनी में मेरा गोली वाला सीन डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा को बहुत पसंद आया था। उसी एक सीन के बदले उन्होंने मुझे फिल्म शबरी में लीड रोल का ऑफर दिया। 2005 में मैंने इस फिल्म की शूटिंग खत्म की। लगा कि अब वक्त बदलने वाला है, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इस फिल्म को रिलीज होने में ही 6 साल लग गए। इस बुरे फेज को कैसे डील किया? 2005 से 2011 तक का समय लाइफ का सबसे खराब फेज था। कॉन्फिडेंस की कमी हो गई थी। लगने लगा था कि मैं कुछ बेहतर कर ही नहीं सकता हूं। मेरे पास बिल्कुल काम नहीं था। मैं काम करने के लिए मर रहा था। सोचिए हालात ऐसे हो गए थे कि मैं फ्री में भी काम करने के लिए तैयार था। एक रोज मैं अपनी एक दोस्त के पास रोते-रोते गया और कहा- प्लीज, मुझे टीवी में कुछ काम दिला दे। मेरी हालत देखकर वो डर गई क्योंकि मेरा पूरा शरीर कांप रहा था। उसने कहा- तू पी कर आया है क्या? मैंने कहा कि ऐसा नहीं है। बस मुझे काम चाहिए। मैं काम के लिए तड़प रहा हूं। दोस्त को मुझ पर तरस आ गया और उसने मुझे एक टीवी शो ‘बनेगी अपनी बात’ में काम दिलवा दिया। हालांकि बाद में चैनल वालों ने मेरा पोर्शन ही हटा दिया। मैंने अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राइडे में भी काम किया था। इस वजह से मैं अनुराग को जानता था। जब काम नहीं था, तो मैंने कई दफा अनुराग से भी काम के लिए रिक्वेस्ट की थी। कुछ समय बाद मुझे लगा कि वे भी मुझे इग्नोर करने लगे हैं। फिर मैंने उनसे भी काम मांगना बंद कर दिया। सच बताऊं, खुद की हालत पर तरस आ रहा था। रोता था और सोचता था कि इतनी बड़ी फिल्म करने के बाद भी दर-दर काम के लिए भटक रहा हूं। आपकी इस हालत को देख कर पत्नी ने कभी सवाल नहीं किया? एक वही तो थीं, जिन्होंने मुझ पर मुझसे ज्यादा भरोसा किया। काम न मिलने पर घरवाले बिजनेस में आने के लिए प्रेशर बना रहे थे, लेकिन वह कहती थीं कि मुझे काम और अवॉर्ड दोनों मिलेगा। जब कभी मन बहुत दुखी होता, तो उन्हीं के कंधों पर सिर रखकर रो लेता था। वाइफ मेरे लिए बहुत लकी हैं, उन्हीं के आने के बाद लाइफ में सब कुछ बेहतर हुआ। दूसरा, मेरी बेटी सारा अर्जुन ने भी हर बुरे वक्त में मुझे बहुत सपोर्ट किया। सारा भी एक्टिंग में एक्टिव है। उसने सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्मों में काम किया है। आपने अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर में भी काम किया है। यह फिल्म आपके लिए कितनी लकी रही? सबसे मजे की बात यह है कि आज ज्यादा लोग मुझे राउडी राठौर के रोल की वजह से जानते हैं। मुझे इसमें हैरानी भी होती है क्योंकि फिल्म में मेरा सीन बहुत कम है। यह फिल्म मुझे लुक की वजह से मिली थी। दरअसल, जब इस फिल्म का ऑफर आया था, तो मैं लाइफ के सबसे बुरे वक्त से गुजर रहा था। दाढ़ी बढ़ गई थी, बहुत मोटा हो गया था। मेकर्स को इसी तरह के लुक की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने मुझे कास्ट कर लिया। क्या फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने आपको वो पहचान दिलाई, जिसके आप मोहताज थे? हां, इसी फिल्म ने मुझे असल पहचान दिलाई। इसके जरिए खोया हुआ भरोसा, आत्मसम्मान मुझे वापस मिल गया। इस फिल्म में काम मिलने का किस्सा भी दिलचस्प है। दरअसल एक दिन मैं बेटी को लेकर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस गया। बेटी का अंदर ऑडिशन चल रहा था और मैं बाहर बैठा था। तभी मुकेश आया और कहा- अरे, आप इतने दिन कहां थे, आते ही नहीं हैं। मैं भी उससे क्या कहता कि काम मांग-मांग कर थक गया हूं। हंसकर बात को टालना ही बेहतर समझा। फिर उसने बताया कि आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के लिए कास्टिंग चल रही है और मेरे टाइप का भी एक रोल है। अगले दिन मैंने उस रोल के लिए ऑडिशन दिया, जो आमिर सर को बहुत पसंद आया, लेकिन लंबे वक्त तक इस पर कोई फीडबैक नहीं मिला। जब मैंने मुकेश से इस बारे में पूछा तो उसने कहा- मैं अब इसकी कास्टिंग टीम का हिस्सा नहीं हूं। आप भी इसका हिस्सा नहीं हैं। इसकी कास्टिंग अभिषेक-अनमोल के पास चली गई है। यह सुन मुझे एक और धक्का लगा। इस बात को कुछ ही दिन बीते थे कि अभिषेक-अनमोल के ऑफिस से दोबारा ऑडिशन के लिए कॉल आई। मैं ऑडिशन देने गया, लेकिन अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाया। श्योर था कि इस फिल्म का हिस्सा तो नहीं ही बन पाऊंगा, लेकिन चमत्कार हुआ और आमिर सर ने पहले ऑडिशन के आधार पर मुझे कास्ट कर लिया। आखिरकार 18 साल बाद मुझे वो फिल्म मिली जिसकी इच्छा लिए मैं इस शहर में आया था। सफलता के जिस स्टेज पर पहुंचना चाहते थे, क्या वहां पहुंच चुके हैं? सीक्रेट सुपरस्टार रिलीज होने के बाद एक तूफान सा आ गया। बहुत सारे लोग अप्रोच करने लगे। फिर मेरे पास साउथ इंडस्ट्री से भी काम के ऑफर आने लगे। मैंने विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की फिल्म डियर कॉमरेड में काम किया है। 2021 में कंगना की फिल्म थलाइवी में भी दिखा। हाल ही में मेरी फिल्म युधरा रिलीज हुई है। उसे भी लोग बहुत प्यार दे रहे हैं। आज कह सकता हूं कि सफलता के जिस स्टेज पर खुद को देखना चाहता था, वहां पहुंच चुका हूं। अब लोगों से काम के लिए बिल्कुल सिफारिश नहीं करता। लोगों को अपनी उपलब्धियां भी नहीं दिखाता, ताकि उन्हें यह न लगे कि मैं इनडायरेक्टली काम मांग रहा हूं। अब बस यही ख्वाहिश है कि मेरे वर्क को नोटिस किया जाए, जिससे काम मिलता रहे और मैं हमेशा बिजी रहूं।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ioVlRI3
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

Sandi Toksvig officiates wedding of Abba's Björn Ulvaeus

The wedding took place in Copenhagen in the presence of close friends and family. from BBC News https://ift.tt/g7muPY0 ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Sandi Toksvig officiates wedding of Abba's Björn Ulvaeus

The wedding took place in Copenhagen in the presence of close friends and family. from BBC News https://ift.tt/x9sLunt ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

17th c. gallows yields bone pits, revenant and suicide burials

An excavation of a 17th century gallows near Quedlinburg, central Germany, has uncovered 16 individual graves, including a revenant burial and a rare coffin inhumation, and two bone...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Can You Eat Unlimited Healthy Foods And Still Lose Weight?

Eating healthy is crucial for overall well-being, but moderation is the key to successful weight loss. By focusing on nutrient-dense, high-fiber foods while managing portions, you can enjoy...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

मॉडल क्रिस्टीना, जिसका पति ने कत्ल किया:लाश के टुकड़े कर ग्राइंडर में पीसे, पिता को घर के डस्टबिन में मिला था कटा हुआ सिर

कहते हैं सोशल मीडिया की दुनिया और असल जिंदगी में जमीन-आसमान का फर्क होता है। जरूरी नहीं कि सोशल मीडिया में दिख रही हर चीज सच हो। कई मायनों में ये कहावत सही साबित होती है। स्विटजरलैंड की मॉडल और कैटवॉक कोच क्रिस्टीना जोक्सिमोविक अक्सर अपने पति थॉमस और बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती थीं। देखने में उनका परिवार बेहद खुशहाल और परफेक्ट लगता था, लेकिन एक रोज हर किसी का ये भ्रम टूट गया। फरवरी 2024 की बात है… मशहूर मॉडल क्रिस्टीना अचानक लापता हो गईं। घंटों की तलाश के बाद पिता को उनका सिर घर के बेसमेंट में रखे एक प्लास्टिक बैग में मिला। मामले में पहली गिरफ्तारी क्रिस्टीना के पति थॉमस की हुई। आरोप थे कि थॉमस ने पहले क्रिस्टीना को पीट-पीटकर उनकी हत्या की, लाश के टुकड़े किए और फिर उन्हें ग्राइंडर में पीस-पीसकर उसका कीमा बना दिया। खबर ये भी रही कि क्रिस्टीना ने अपने पति पर चाकू से हमला किया था, लेकिन जांच में जो सच्चाई सामने आई, वो सुनकर हर कोई सिहर उठा। आज अनसुनी दास्तानें के 4 चैप्टर में जानिए, एक खुशहाल परिवार का दिखावा करने वाली मॉडल के भयावह अंत की स्याह कहानी- साल 1986 में स्विटजरलैंड में जन्मीं क्रिस्टीना जोक्सिमोविक एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती थीं। बचपन से ही उनकी रुचि ग्लैमर वर्ल्ड में थी। यही वजह रही कि वो कम उम्र से ही मॉडलिंग से जुड़ गईं। साल 2003 में महज 17 साल की उम्र में क्रिस्टीना ने मिस नॉर्थ-वेस्ट स्विटजरलैंड का खिताब हासिल किया। इसके बाद उन्हें स्विटजरलैंड में और मॉडलिंग प्रोजेक्ट मिलने लगे। 21 साल की उम्र में क्रिस्टीना ने मिस स्विटजरलैंड में हिस्सा लिया, जिसमें वो फाइनलिस्ट रहीं। उस साल अमांडा अम्मान ने मिस स्विटजरलैंड का खिताब जीता था। इसके बाद से ही क्रिस्टीना मॉडलिंग की दुनिया का जाना-माना नाम बन गईं। वो बतौर मॉडल और कैटवॉक ट्रेनिंग कोच काम कर रही थीं। साल 2017 में क्रिस्टीना ने थॉमस से शादी कर ली, जिसके बाद उन्होंने 2020 में पहली बेटी और 2021 में दूसरी बेटी को जन्म दिया। क्रिस्टीना सोशल मीडिया पर अक्सर मॉडलिंग वर्ल्ड और परिवार की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट किया करती थीं। अगस्त 2023 में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने परिवार को अपनी दुनिया कहा था। 13 फरवरी 2024 क्रिस्टीना अपने परिवार के साथ स्विटजरलैंड के बेसल के पास स्थित बिनिंगिन के पॉश इलाके में रहा करती थीं। हर किसी के लिए ये एक आम दिन था। हर रोज की तरह क्रिस्टीना ने अपने दोनों बच्चों को तैयार किया और किंडरगार्डन छोड़ा। बच्चों को किंडरगार्डन से लाने की जिम्मेदारी भी क्रिस्टीना की ही थी। दोपहर में जब क्रिस्टीना बच्चों को लेने स्कूल नहीं पहुंचीं, तो स्टाफ मेंबर्स ने उनके नंबर पर कॉल किया। वो नंबर बंद था, तो स्कूल मैनेजमेंट ने क्रिस्टीना के पेरेंट्स को कॉल कर इसकी जानकारी दी और बच्चों को ले जाने को कहा। घरवालों ने फिक्रमंद होकर जब क्रिस्टीना के पति थॉमस को कॉल किया, तो जवाब मिला कि वो कुछ समय पहले ही स्कूल के लिए निकली थीं। जब क्रिस्टीना घंटों बाद भी स्कूल नहीं पहुंचीं, तो उनके पिता ने स्कूल पहुंचकर बच्चों को पिक किया। वो बच्चों के साथ सीधे क्रिस्टीना के बिनिंगिन स्थित घर पहुंचे। थॉमस उस समय घर पर ही मौजूद था। क्रिस्टीना के पिता लगातार थॉमस से उनकी गैरमौजूदगी पर सवाल करते रहे, लेकिन वो बस यही कहता रहा कि उसे इसकी कोई जानकारी नहीं है। क्रिस्टीना के पिता को घर में परेशान होते देख, थॉमस ने उनसे साथ डिनर करने को पूछा, जिसके लिए वो राजी हो गए। क्रिस्टीना के पिता उनकी मां को लेने के लिए कुछ घंटों के लिए अपने घर निकले और फिर वापस वहां लौट आए। थॉमस ने सभी के लिए डिनर तैयार किया और सबने मिलकर शराब पी। डिनर के दौरान भी क्रिस्टीना के पिता उनके लिए फिक्रमंद होते रहे। वो बार-बार उनके नंबर पर कॉल कर रहे थे, लेकिन फोन लगातार बंद आ रहा था। डिनर टेबल पर क्रिस्टीना के पिता ने कहा कि वो उनकी मिसिंग कम्प्लेंट दर्ज करवाना चाहते हैं, लेकिन थॉमस ने कहा कि उन्हें 24 घंटे तक इंतजार करना चाहिए। डिनर के बाद क्रिस्टीना के पिता फिक्रमंद होकर लिविंग एरिया में बैठ गए, जबकि थॉमस ने बच्चों को खाना खिलाकर सुला दिया। क्रिस्टीना के पिता कुछ देर बैठने के बाद उठे और घर में इधर-उधर घूमकर पता लगाने की कोशिश करने लगे कि आखिर वो कहां जा सकती है। हर तरफ जांच करने के बाद वो बेसमेंट में स्थित लॉन्ड्री रूम पहुंचे, जहां उनकी नजर एक काले प्लास्टिक बैग पर पड़ी। उस बैग से कुछ सुनहरे बालों की लटें बाहर की तरफ दिख रही थीं। ठीक ऐसे ही बाल उनकी बेटी क्रिस्टीना के भी थे। उन्होंने जब घबराहट में करीब जाकर वो बैग खोला तो उसमें क्रिस्टीना का कटा हुआ सिर था। ये मंजर देखते ही वो सिहर उठे। जिस बेटी की तलाश में सुबह से परेशान थे, उसकी बेरहमी से हत्या की जा चुकी थी और उनकी आंखों के सामने उसका सिर था। वो तुरंत बेसमेंट से भागकर गैराज तक पहुंचे। उन्होंने गैराज का दरवाजा खोला और सड़क पर जाकर मदद मांगने के लिए जोर-जोर से चीखने लगे। एक कार उनके पास आकर रुकी तो उन्होंने तुरंत पुलिस बुलाने को कहा। वो घर लौटे और उन्होंने गुस्से में थॉमस पर चीखना शुरू कर दिया। इस दौरान भी थॉमस बस यही कहता रहा कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कुछ ही मिनटों में पुलिस पहुंची और थॉमस को गिरफ्तार कर लिया गया। जैसे ही पुलिस ने घर की तलाशी लेनी शुरू की, तो मंजर देखकर हर कोई सिहर उठा। क्रिस्टीना का कत्ल उसी घर में हुआ था। जांच के दौरान बेसमेंट के वॉशिंग एरिया में खून के धब्बे मिले, जब फोरेंसिक टीम की मदद से गहराई से जांच की गई, तो क्रिस्टीना के शरीर के कई टुकड़े मिले। इतना ही नहीं, वॉशिंग एरिया में रखे एक बर्तन में पिसा हुआ मांस भी मिला। मांस को इतना महीन पीसा गया था कि पुलिस को लगा मानो वो कोई आम मांस हो, हालांकि फोरेंसिक टीम ने साफ किया कि वो किसी जानवर का नहीं बल्कि इंसान का मांस है। कुछ बर्तनों में मांस को एक एसिडिक केमिकल में मिलाया गया था, शायद ऐसा बदबू छिपाने के लिए किया गया था। जब ग्राइंडेड मांस और शरीर के अन्य टुकड़ों को क्रिस्टीना के डेंटल रिकॉर्ड और फैमिली डीएनए से मैच किया गया, तो साबित हो गया कि वो टुकड़े और ग्राइंडेड मांस क्रिस्टीना का ही था। गिरफ्तारी के दौरान थॉमस लगातार यही दिखावा करता रहा कि उसका इन सब से कोई ताल्लुक नहीं है। हालांकि जब सख्ती बरती गई तो थॉमस ने बताया कि जब दोपहर को वो घर लौटा तो क्रिस्टीना घर में मृत थीं। वो घबरा गया कि कहीं हत्या का आरोप उस पर न लगे, इस डर से उसने लाश के टुकड़े किए, फिर उन्हें पीस दिया। यूके मीडिया आउटलेट एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक जांच के दौरान मेडिकल टीम ने पाया कि थॉमस की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वो मानसिक तौर पर बीमार था और अजीबो-गरीब बातें कर रहा था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार क्रिस्टीना की मौत गला घोंटे जाने से हुई थी। मौत के बाद उन पर कई वार किए गए थे, जिसके बाद उन्हें किचन नाइफ और गार्डन कटर की मदद से काटा गया था। टुकड़ों को पीसने के लिए हैंड ग्राइंडर का इस्तेमाल किया गया था। थॉमस से सख्ती से पूछताछ शुरू की गई। इस बार थॉमस ने जुर्म कबूल कर लिया, लेकिन फिर उसने एक नई कहानी सुनाई। थॉमस के अनुसार 13 फरवरी को बहस के बीच क्रिस्टीना ने उस पर धारदार हथियार से वार किया था। क्रिस्टीना उसका कत्ल करना चाहती थीं, लेकिन अपने बचाव में थॉमस के हाथों उनका कत्ल हो गया। बयान दर्ज कर जब पुलिस ने इस एंगल पर जांच की, तो ये कहानी झूठी साबित हुई। थॉमस के शरीर पर ऐसे कोई निशान नहीं थे, जिससे ये साबित हो सके कि क्रिस्टीना ने उस पर हमला किया था। पुलिस की सख्ती के बाद आखिरकार थॉमस ने क्रिस्टीना की हत्या की बात कबूल कर ली। उसने अपने फाइनल बयान में बताया कि 12-13 फरवरी की दरमियानी रात उसका क्रिस्टीना से झगड़ा हुआ था। झगड़े के बीच उसने आपा खोते हुए क्रिस्टीना का गला घोंट दिया। जब क्रिस्टीना की मौत हो गई, तो वो डर गया। लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने सबसे पहले लाश को घर के वॉशिंग एरिया में रखा और गार्डन कटर और किचन नाइफ से उसके कई टुकड़े कर दिए। उसने सारा मांस इकट्ठा किया और एक-एक कर टुकड़ों को ग्राइंडर में पीसना शुरू कर दिया। टुकड़ों को पीसे जाने के बाद उसने उन्हें खत्म करने के लिए एक बड़े बर्तन में डाला और उसमें एसिड मिला दिया। इससे टुकड़े पूरी तरह केमिकल में घुल गए। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार थॉमस ने सबसे पहले क्रिस्टीना के शरीर से अंतड़ियां निकाली थीं। इस दौरान वो अपने मोबाइल फोन में यूट्यूब में मनोरंजन के लिए वीडियोज देख रहा था। दोनों के झगड़े की वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है। थॉमस के इकबाल-ए-जुर्म के बाद से ही ट्रायल जारी है। उसने कोर्ट में जमानत की अपील की है, हालांकि हत्या का तरीका और उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए कोर्ट ने उसे जमानत नहीं दी है। जांच के दौरान सामने आया कि बीते कई महीनों से क्रिस्टीना और थॉमस के बीच अनबन चल रही थी। बीते साल जुलाई में क्रिस्टीना ने लोकस पुलिस को कॉल कर फिजिकल वॉयलेंस की शिकायत भी की थी। स्विस मीडिया को बिना पहचान बताए क्रिस्टीना की एक दोस्त ने कहा कि वो पति से अलग होना चाहती थीं, लेकिन वो थॉमस के गुस्सैल रवैए से डरती थीं। जांच में पुलिस ने पाया कि थॉमस हिंसक प्रवृत्ति का शख्स था, जिसने क्रिस्टीना से पहले अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड के साथ भी मारपीट की थी। अगले शनिवार, 28 सितंबर को पढ़िए मॉडल दिव्या पाहुजा के कत्ल की कहानी। दिव्या की लाश एक नाले में मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि उन्हें एक होटल मालिक के कहने पर होटल रूम में मारा गया था।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kf0vUjd
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

Dig uncovers 200-year-old message in a bottle from archaeologist

In almost poetic moment of communication through time, an archaeological team in Normandy has unearthed a message in a bottle left by the archaeologist who excavated the site...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

सलमान के घर फायरिंग करने वालों के वकील रोए:कहा- डराकर केस छुड़वाना चाहते हैं; सलमान की लीगल टीम बोली- नाम खराब किया जा रहा

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में एक्टर ने आरोपियों के वकील अमित मिश्रा को मानहानि का नोटिस भेजा है। दरअसल, आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल के वकील अमित मिश्रा ने 4 सितंबर को मीडिया से बात की थी। उन्होंने कहा था, 'मेरे क्लाइंट के परिजनों को जेल में बंद दाऊद इब्राहिम के गुर्गों से डर है। वे सलमान के कहने पर सागर और विक्की का मर्डर कर सकते हैं।' सलमान ने इसी बात पर मानहानि का नोटिस भेजा है। इस नोटिस पर अमित ने दैनिक भास्कर को कहा, 'मैंने तो बस अपने क्लाइंट का पक्ष रखा था। अपनी तरफ से कुछ भी नहीं कहा था, फिर भी मुझे डराने और प्रेशर डालने के लिए मानहानि का नोटिस भेज दिया गया है। मैं एक वकील हूं, लेकिन फिलहाल विक्टिम बन गया हूं। अगर मेरे साथ कुछ भी गलत हुआ, तो इसके जिम्मेदार सलमान खान होंगे।' विक्की और सागर के परिजनों ने गृह मंत्रालय को जो लेटर लिखा था, पहले वो पढ़िए.. इस लेटर में लिखा था- हमें आशंका है कि सलमान खान अपनी पावर का इस्तेमाल करके दाऊद इब्राहिम के गुर्गों से विक्की और सागर की हत्या करा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ दिन पहले अनुज थापन की पुलिस कस्टडी में ही संदेहास्पद मौत हो गई थी। हम सरकार से निवेदन करते हैं कि विक्की और सागर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कार्रवाई की जाए। 'माफी नहीं मांगी तो केस की धमकी, आर्थिक जुर्माने की बात' अमित ने कहा, 'सलमान खान ने मुझे लीगल नोटिस भेज कर 48 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा है। उस नोटिस में लिखा है कि अगर मैंने माफी नहीं मांगी तो वे मेरे ऊपर केस कर देंगे। आर्थिक जुर्माने की भी बात लिखी है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किस बिनाह पर मुझे नोटिस भेजा गया है। मैंने तो बस आरोपियों के परिजनों का पक्ष रखा था। लेटर में जो लिखा था, उसी को मीडिया के सामने एक्सप्लेन किया था।' अमित बोले- मुझे कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार सलमान खान होंगे अमित ने कहा कि राम जेठमलानी जैसे कद्दावर वकील ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों का केस लड़ा था। इसके बाद वे सांसद और फिर देश के कानून मंत्री भी बने। फिर मैंने उन शूटर्स का केस लेकर कौन सा अपराध कर दिया, जिसकी वजह से सलमान मेरे ऊपर इतना आक्रामक हो रहे हैं? दरअसल, बात यह है कि मुझे जानबूझकर कानूनी पचड़ों में फंसाया जा रहा है, ताकि मैं परेशान होकर उन शूटर्स का केस छोड़ दूं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 18 सितंबर को एक आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई थी, लेकिन मुख्य पक्षकार होने के बावजूद मैं नहीं जा सका। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं डरा और सहमा हुआ हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आगे मेरा क्या होगा। मैं भास्कर के सामने कहना चाहता हूं कि अगर मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना हुई, तो इसके लिए सलमान खान और उनसे संबंधित लोग जिम्मेदार होंगे। वकील ने कहा- मेरे पास सलमान जितना पावर-पैसा नहीं, इसलिए माफी मांगने को भी तैयार अमित मिश्रा ने आगे कहा, 'एक वकील के संवैधानिक अधिकारों पर हमला किया गया है। यहां तक मीडिया जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है, उसे भी झुकाने का प्रयास हुआ है। यह जानते हुए मेरी गलती नहीं है, फिर भी अगर सलमान खान को मेरी बातें बुरी लगी हैं, तो मैं उनसे विनम्रता पूर्वक माफी मांगने को तैयार हूं। ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि मेरे पास न सलमान जितना पैसा है और न ही उतना पावर है। मैं उनसे सीधे लड़ तो नहीं सकता।' सलमान की लीगल टीम ने कहा- सिर्फ नाम खराब करने की कोशिश है अमित मिश्रा के इस बयान के बाद हमने DSK लीगल फर्म से जुड़े एक लॉयर पराग से बात की। उन्होंने कहा, ‘हां, सलमान खान हमारे क्लाइंट हैं। उनकी तरफ से हमने अमित मिश्रा को मानहानि का नोटिस भेजा है। अमित मिश्रा मीडिया के सामने खुलकर हमारे क्लाइंट का नाम खराब कर रहे हैं। उनका किसी अंडरवर्ल्ड डॉन से संबंध है, ऐसी बेफिजूल की बातें कर रहे हैं। अब चाहे वे कोई भी दलील दें, लेकिन मीडिया के सामने तो उन्होंने ही आकर ऐसी बातें की हैं। अब आप यह कहकर नहीं बच सकते कि बोल हम रहे थे, लेकिन अल्फाज किसी और के थे, इसलिए जवाब तो देना पड़ेगा। दूसरी बात उन्हें किसी से कोई खतरा नहीं है। वे ऐसी बातें करके बस हमारे क्लाइंट का नाम खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।' फिलहाल अमित मिश्रा ने इस नोटिस के जवाब में एक शॉर्ट रिप्लाई दे दिया है। उन्होंने कानूनी रूप से अपना पक्ष रखने के लिए एक महीने का समय मांगा है। अब फायरिंग मामले की टाइम लाइन पर एक नजर.. गुजरात से गिरफ्तार हुए थे आरोपी मुंबई पुलिस ने फायरिंग करने वाले शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया था। जबकि अनुज थापन (32) को इस मामले में एक अन्य व्यक्ति के साथ 26 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने ली थी हमले की जिम्मेदारी मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस और उसके भाई अनमोल को इस मामले में वांछित आरोपी घोषित किया गया है। अनमोल ने हमले के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। पूरी खबर पढ़ें.. इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.. सलमान के घर फायरिंग करने वालों को दाऊद का डर: दावा- सलमान के गैंगस्टर्स से संबंध, वो हमें मरवाना चाहते हैं सलमान को जान से मारना नहीं चाहते थे एक्टर का दावा- लॉरेंस गैंग सिर्फ पैसा ऐंठना चाहती है सलमान के पिता सलीम खान को धमकी:मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला बोली- सही से रहो, वर्ना लॉरेंस को बता दूंगी

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9jE8r14
via IFTTT

Peppa Pig and Thunderbirds actor David Graham dies

He provided the voice for characters in TV series including Peppa Pig, Thunderbirds and Doctor Who. from BBC News https://ift.tt/upGxTBZ ...

Read More

Fossils reveal oldest tombstone in the US came from Belgium

A new study has found that the oldest known tombstone in the United States originated in Belgium, and it was tiny amoeba fossils in the stone that showed...

Read More