WHAT’S HOT NOW

LIVE LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha

LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha)

» » » सलमान के घर फायरिंग करने वालों के वकील रोए:कहा- डराकर केस छुड़वाना चाहते हैं; सलमान की लीगल टीम बोली- नाम खराब किया जा रहा

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में एक्टर ने आरोपियों के वकील अमित मिश्रा को मानहानि का नोटिस भेजा है। दरअसल, आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल के वकील अमित मिश्रा ने 4 सितंबर को मीडिया से बात की थी। उन्होंने कहा था, 'मेरे क्लाइंट के परिजनों को जेल में बंद दाऊद इब्राहिम के गुर्गों से डर है। वे सलमान के कहने पर सागर और विक्की का मर्डर कर सकते हैं।' सलमान ने इसी बात पर मानहानि का नोटिस भेजा है। इस नोटिस पर अमित ने दैनिक भास्कर को कहा, 'मैंने तो बस अपने क्लाइंट का पक्ष रखा था। अपनी तरफ से कुछ भी नहीं कहा था, फिर भी मुझे डराने और प्रेशर डालने के लिए मानहानि का नोटिस भेज दिया गया है। मैं एक वकील हूं, लेकिन फिलहाल विक्टिम बन गया हूं। अगर मेरे साथ कुछ भी गलत हुआ, तो इसके जिम्मेदार सलमान खान होंगे।' विक्की और सागर के परिजनों ने गृह मंत्रालय को जो लेटर लिखा था, पहले वो पढ़िए.. इस लेटर में लिखा था- हमें आशंका है कि सलमान खान अपनी पावर का इस्तेमाल करके दाऊद इब्राहिम के गुर्गों से विक्की और सागर की हत्या करा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ दिन पहले अनुज थापन की पुलिस कस्टडी में ही संदेहास्पद मौत हो गई थी। हम सरकार से निवेदन करते हैं कि विक्की और सागर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कार्रवाई की जाए। 'माफी नहीं मांगी तो केस की धमकी, आर्थिक जुर्माने की बात' अमित ने कहा, 'सलमान खान ने मुझे लीगल नोटिस भेज कर 48 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा है। उस नोटिस में लिखा है कि अगर मैंने माफी नहीं मांगी तो वे मेरे ऊपर केस कर देंगे। आर्थिक जुर्माने की भी बात लिखी है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किस बिनाह पर मुझे नोटिस भेजा गया है। मैंने तो बस आरोपियों के परिजनों का पक्ष रखा था। लेटर में जो लिखा था, उसी को मीडिया के सामने एक्सप्लेन किया था।' अमित बोले- मुझे कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार सलमान खान होंगे अमित ने कहा कि राम जेठमलानी जैसे कद्दावर वकील ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों का केस लड़ा था। इसके बाद वे सांसद और फिर देश के कानून मंत्री भी बने। फिर मैंने उन शूटर्स का केस लेकर कौन सा अपराध कर दिया, जिसकी वजह से सलमान मेरे ऊपर इतना आक्रामक हो रहे हैं? दरअसल, बात यह है कि मुझे जानबूझकर कानूनी पचड़ों में फंसाया जा रहा है, ताकि मैं परेशान होकर उन शूटर्स का केस छोड़ दूं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 18 सितंबर को एक आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई थी, लेकिन मुख्य पक्षकार होने के बावजूद मैं नहीं जा सका। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं डरा और सहमा हुआ हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आगे मेरा क्या होगा। मैं भास्कर के सामने कहना चाहता हूं कि अगर मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना हुई, तो इसके लिए सलमान खान और उनसे संबंधित लोग जिम्मेदार होंगे। वकील ने कहा- मेरे पास सलमान जितना पावर-पैसा नहीं, इसलिए माफी मांगने को भी तैयार अमित मिश्रा ने आगे कहा, 'एक वकील के संवैधानिक अधिकारों पर हमला किया गया है। यहां तक मीडिया जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है, उसे भी झुकाने का प्रयास हुआ है। यह जानते हुए मेरी गलती नहीं है, फिर भी अगर सलमान खान को मेरी बातें बुरी लगी हैं, तो मैं उनसे विनम्रता पूर्वक माफी मांगने को तैयार हूं। ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि मेरे पास न सलमान जितना पैसा है और न ही उतना पावर है। मैं उनसे सीधे लड़ तो नहीं सकता।' सलमान की लीगल टीम ने कहा- सिर्फ नाम खराब करने की कोशिश है अमित मिश्रा के इस बयान के बाद हमने DSK लीगल फर्म से जुड़े एक लॉयर पराग से बात की। उन्होंने कहा, ‘हां, सलमान खान हमारे क्लाइंट हैं। उनकी तरफ से हमने अमित मिश्रा को मानहानि का नोटिस भेजा है। अमित मिश्रा मीडिया के सामने खुलकर हमारे क्लाइंट का नाम खराब कर रहे हैं। उनका किसी अंडरवर्ल्ड डॉन से संबंध है, ऐसी बेफिजूल की बातें कर रहे हैं। अब चाहे वे कोई भी दलील दें, लेकिन मीडिया के सामने तो उन्होंने ही आकर ऐसी बातें की हैं। अब आप यह कहकर नहीं बच सकते कि बोल हम रहे थे, लेकिन अल्फाज किसी और के थे, इसलिए जवाब तो देना पड़ेगा। दूसरी बात उन्हें किसी से कोई खतरा नहीं है। वे ऐसी बातें करके बस हमारे क्लाइंट का नाम खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।' फिलहाल अमित मिश्रा ने इस नोटिस के जवाब में एक शॉर्ट रिप्लाई दे दिया है। उन्होंने कानूनी रूप से अपना पक्ष रखने के लिए एक महीने का समय मांगा है। अब फायरिंग मामले की टाइम लाइन पर एक नजर.. गुजरात से गिरफ्तार हुए थे आरोपी मुंबई पुलिस ने फायरिंग करने वाले शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया था। जबकि अनुज थापन (32) को इस मामले में एक अन्य व्यक्ति के साथ 26 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने ली थी हमले की जिम्मेदारी मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस और उसके भाई अनमोल को इस मामले में वांछित आरोपी घोषित किया गया है। अनमोल ने हमले के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। पूरी खबर पढ़ें.. इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.. सलमान के घर फायरिंग करने वालों को दाऊद का डर: दावा- सलमान के गैंगस्टर्स से संबंध, वो हमें मरवाना चाहते हैं सलमान को जान से मारना नहीं चाहते थे एक्टर का दावा- लॉरेंस गैंग सिर्फ पैसा ऐंठना चाहती है सलमान के पिता सलीम खान को धमकी:मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला बोली- सही से रहो, वर्ना लॉरेंस को बता दूंगी

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9jE8r14
via IFTTT

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments: