headlines

WHAT’S HOT NOW

GOPAL KRISHNA SAD SONGS 003

GOPAL KRISHNA SAD SONGS 002

GOPAL KRISHNA SAD SONGS 001

ಗುರುವಾರ ಕೇಳಿ ಶ್ರೀ ರಾಘವೇಂದ್ರ ರಕ್ಷಾ ಮಂತ್ರ

LIVE LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha

LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha)

» » » मॉडल क्रिस्टीना, जिसका पति ने कत्ल किया:लाश के टुकड़े कर ग्राइंडर में पीसे, पिता को घर के डस्टबिन में मिला था कटा हुआ सिर
SGK ADVERTISING ADDA

कहते हैं सोशल मीडिया की दुनिया और असल जिंदगी में जमीन-आसमान का फर्क होता है। जरूरी नहीं कि सोशल मीडिया में दिख रही हर चीज सच हो। कई मायनों में ये कहावत सही साबित होती है। स्विटजरलैंड की मॉडल और कैटवॉक कोच क्रिस्टीना जोक्सिमोविक अक्सर अपने पति थॉमस और बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती थीं। देखने में उनका परिवार बेहद खुशहाल और परफेक्ट लगता था, लेकिन एक रोज हर किसी का ये भ्रम टूट गया। फरवरी 2024 की बात है… मशहूर मॉडल क्रिस्टीना अचानक लापता हो गईं। घंटों की तलाश के बाद पिता को उनका सिर घर के बेसमेंट में रखे एक प्लास्टिक बैग में मिला। मामले में पहली गिरफ्तारी क्रिस्टीना के पति थॉमस की हुई। आरोप थे कि थॉमस ने पहले क्रिस्टीना को पीट-पीटकर उनकी हत्या की, लाश के टुकड़े किए और फिर उन्हें ग्राइंडर में पीस-पीसकर उसका कीमा बना दिया। खबर ये भी रही कि क्रिस्टीना ने अपने पति पर चाकू से हमला किया था, लेकिन जांच में जो सच्चाई सामने आई, वो सुनकर हर कोई सिहर उठा। आज अनसुनी दास्तानें के 4 चैप्टर में जानिए, एक खुशहाल परिवार का दिखावा करने वाली मॉडल के भयावह अंत की स्याह कहानी- साल 1986 में स्विटजरलैंड में जन्मीं क्रिस्टीना जोक्सिमोविक एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती थीं। बचपन से ही उनकी रुचि ग्लैमर वर्ल्ड में थी। यही वजह रही कि वो कम उम्र से ही मॉडलिंग से जुड़ गईं। साल 2003 में महज 17 साल की उम्र में क्रिस्टीना ने मिस नॉर्थ-वेस्ट स्विटजरलैंड का खिताब हासिल किया। इसके बाद उन्हें स्विटजरलैंड में और मॉडलिंग प्रोजेक्ट मिलने लगे। 21 साल की उम्र में क्रिस्टीना ने मिस स्विटजरलैंड में हिस्सा लिया, जिसमें वो फाइनलिस्ट रहीं। उस साल अमांडा अम्मान ने मिस स्विटजरलैंड का खिताब जीता था। इसके बाद से ही क्रिस्टीना मॉडलिंग की दुनिया का जाना-माना नाम बन गईं। वो बतौर मॉडल और कैटवॉक ट्रेनिंग कोच काम कर रही थीं। साल 2017 में क्रिस्टीना ने थॉमस से शादी कर ली, जिसके बाद उन्होंने 2020 में पहली बेटी और 2021 में दूसरी बेटी को जन्म दिया। क्रिस्टीना सोशल मीडिया पर अक्सर मॉडलिंग वर्ल्ड और परिवार की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट किया करती थीं। अगस्त 2023 में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने परिवार को अपनी दुनिया कहा था। 13 फरवरी 2024 क्रिस्टीना अपने परिवार के साथ स्विटजरलैंड के बेसल के पास स्थित बिनिंगिन के पॉश इलाके में रहा करती थीं। हर किसी के लिए ये एक आम दिन था। हर रोज की तरह क्रिस्टीना ने अपने दोनों बच्चों को तैयार किया और किंडरगार्डन छोड़ा। बच्चों को किंडरगार्डन से लाने की जिम्मेदारी भी क्रिस्टीना की ही थी। दोपहर में जब क्रिस्टीना बच्चों को लेने स्कूल नहीं पहुंचीं, तो स्टाफ मेंबर्स ने उनके नंबर पर कॉल किया। वो नंबर बंद था, तो स्कूल मैनेजमेंट ने क्रिस्टीना के पेरेंट्स को कॉल कर इसकी जानकारी दी और बच्चों को ले जाने को कहा। घरवालों ने फिक्रमंद होकर जब क्रिस्टीना के पति थॉमस को कॉल किया, तो जवाब मिला कि वो कुछ समय पहले ही स्कूल के लिए निकली थीं। जब क्रिस्टीना घंटों बाद भी स्कूल नहीं पहुंचीं, तो उनके पिता ने स्कूल पहुंचकर बच्चों को पिक किया। वो बच्चों के साथ सीधे क्रिस्टीना के बिनिंगिन स्थित घर पहुंचे। थॉमस उस समय घर पर ही मौजूद था। क्रिस्टीना के पिता लगातार थॉमस से उनकी गैरमौजूदगी पर सवाल करते रहे, लेकिन वो बस यही कहता रहा कि उसे इसकी कोई जानकारी नहीं है। क्रिस्टीना के पिता को घर में परेशान होते देख, थॉमस ने उनसे साथ डिनर करने को पूछा, जिसके लिए वो राजी हो गए। क्रिस्टीना के पिता उनकी मां को लेने के लिए कुछ घंटों के लिए अपने घर निकले और फिर वापस वहां लौट आए। थॉमस ने सभी के लिए डिनर तैयार किया और सबने मिलकर शराब पी। डिनर के दौरान भी क्रिस्टीना के पिता उनके लिए फिक्रमंद होते रहे। वो बार-बार उनके नंबर पर कॉल कर रहे थे, लेकिन फोन लगातार बंद आ रहा था। डिनर टेबल पर क्रिस्टीना के पिता ने कहा कि वो उनकी मिसिंग कम्प्लेंट दर्ज करवाना चाहते हैं, लेकिन थॉमस ने कहा कि उन्हें 24 घंटे तक इंतजार करना चाहिए। डिनर के बाद क्रिस्टीना के पिता फिक्रमंद होकर लिविंग एरिया में बैठ गए, जबकि थॉमस ने बच्चों को खाना खिलाकर सुला दिया। क्रिस्टीना के पिता कुछ देर बैठने के बाद उठे और घर में इधर-उधर घूमकर पता लगाने की कोशिश करने लगे कि आखिर वो कहां जा सकती है। हर तरफ जांच करने के बाद वो बेसमेंट में स्थित लॉन्ड्री रूम पहुंचे, जहां उनकी नजर एक काले प्लास्टिक बैग पर पड़ी। उस बैग से कुछ सुनहरे बालों की लटें बाहर की तरफ दिख रही थीं। ठीक ऐसे ही बाल उनकी बेटी क्रिस्टीना के भी थे। उन्होंने जब घबराहट में करीब जाकर वो बैग खोला तो उसमें क्रिस्टीना का कटा हुआ सिर था। ये मंजर देखते ही वो सिहर उठे। जिस बेटी की तलाश में सुबह से परेशान थे, उसकी बेरहमी से हत्या की जा चुकी थी और उनकी आंखों के सामने उसका सिर था। वो तुरंत बेसमेंट से भागकर गैराज तक पहुंचे। उन्होंने गैराज का दरवाजा खोला और सड़क पर जाकर मदद मांगने के लिए जोर-जोर से चीखने लगे। एक कार उनके पास आकर रुकी तो उन्होंने तुरंत पुलिस बुलाने को कहा। वो घर लौटे और उन्होंने गुस्से में थॉमस पर चीखना शुरू कर दिया। इस दौरान भी थॉमस बस यही कहता रहा कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कुछ ही मिनटों में पुलिस पहुंची और थॉमस को गिरफ्तार कर लिया गया। जैसे ही पुलिस ने घर की तलाशी लेनी शुरू की, तो मंजर देखकर हर कोई सिहर उठा। क्रिस्टीना का कत्ल उसी घर में हुआ था। जांच के दौरान बेसमेंट के वॉशिंग एरिया में खून के धब्बे मिले, जब फोरेंसिक टीम की मदद से गहराई से जांच की गई, तो क्रिस्टीना के शरीर के कई टुकड़े मिले। इतना ही नहीं, वॉशिंग एरिया में रखे एक बर्तन में पिसा हुआ मांस भी मिला। मांस को इतना महीन पीसा गया था कि पुलिस को लगा मानो वो कोई आम मांस हो, हालांकि फोरेंसिक टीम ने साफ किया कि वो किसी जानवर का नहीं बल्कि इंसान का मांस है। कुछ बर्तनों में मांस को एक एसिडिक केमिकल में मिलाया गया था, शायद ऐसा बदबू छिपाने के लिए किया गया था। जब ग्राइंडेड मांस और शरीर के अन्य टुकड़ों को क्रिस्टीना के डेंटल रिकॉर्ड और फैमिली डीएनए से मैच किया गया, तो साबित हो गया कि वो टुकड़े और ग्राइंडेड मांस क्रिस्टीना का ही था। गिरफ्तारी के दौरान थॉमस लगातार यही दिखावा करता रहा कि उसका इन सब से कोई ताल्लुक नहीं है। हालांकि जब सख्ती बरती गई तो थॉमस ने बताया कि जब दोपहर को वो घर लौटा तो क्रिस्टीना घर में मृत थीं। वो घबरा गया कि कहीं हत्या का आरोप उस पर न लगे, इस डर से उसने लाश के टुकड़े किए, फिर उन्हें पीस दिया। यूके मीडिया आउटलेट एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक जांच के दौरान मेडिकल टीम ने पाया कि थॉमस की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वो मानसिक तौर पर बीमार था और अजीबो-गरीब बातें कर रहा था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार क्रिस्टीना की मौत गला घोंटे जाने से हुई थी। मौत के बाद उन पर कई वार किए गए थे, जिसके बाद उन्हें किचन नाइफ और गार्डन कटर की मदद से काटा गया था। टुकड़ों को पीसने के लिए हैंड ग्राइंडर का इस्तेमाल किया गया था। थॉमस से सख्ती से पूछताछ शुरू की गई। इस बार थॉमस ने जुर्म कबूल कर लिया, लेकिन फिर उसने एक नई कहानी सुनाई। थॉमस के अनुसार 13 फरवरी को बहस के बीच क्रिस्टीना ने उस पर धारदार हथियार से वार किया था। क्रिस्टीना उसका कत्ल करना चाहती थीं, लेकिन अपने बचाव में थॉमस के हाथों उनका कत्ल हो गया। बयान दर्ज कर जब पुलिस ने इस एंगल पर जांच की, तो ये कहानी झूठी साबित हुई। थॉमस के शरीर पर ऐसे कोई निशान नहीं थे, जिससे ये साबित हो सके कि क्रिस्टीना ने उस पर हमला किया था। पुलिस की सख्ती के बाद आखिरकार थॉमस ने क्रिस्टीना की हत्या की बात कबूल कर ली। उसने अपने फाइनल बयान में बताया कि 12-13 फरवरी की दरमियानी रात उसका क्रिस्टीना से झगड़ा हुआ था। झगड़े के बीच उसने आपा खोते हुए क्रिस्टीना का गला घोंट दिया। जब क्रिस्टीना की मौत हो गई, तो वो डर गया। लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने सबसे पहले लाश को घर के वॉशिंग एरिया में रखा और गार्डन कटर और किचन नाइफ से उसके कई टुकड़े कर दिए। उसने सारा मांस इकट्ठा किया और एक-एक कर टुकड़ों को ग्राइंडर में पीसना शुरू कर दिया। टुकड़ों को पीसे जाने के बाद उसने उन्हें खत्म करने के लिए एक बड़े बर्तन में डाला और उसमें एसिड मिला दिया। इससे टुकड़े पूरी तरह केमिकल में घुल गए। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार थॉमस ने सबसे पहले क्रिस्टीना के शरीर से अंतड़ियां निकाली थीं। इस दौरान वो अपने मोबाइल फोन में यूट्यूब में मनोरंजन के लिए वीडियोज देख रहा था। दोनों के झगड़े की वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है। थॉमस के इकबाल-ए-जुर्म के बाद से ही ट्रायल जारी है। उसने कोर्ट में जमानत की अपील की है, हालांकि हत्या का तरीका और उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए कोर्ट ने उसे जमानत नहीं दी है। जांच के दौरान सामने आया कि बीते कई महीनों से क्रिस्टीना और थॉमस के बीच अनबन चल रही थी। बीते साल जुलाई में क्रिस्टीना ने लोकस पुलिस को कॉल कर फिजिकल वॉयलेंस की शिकायत भी की थी। स्विस मीडिया को बिना पहचान बताए क्रिस्टीना की एक दोस्त ने कहा कि वो पति से अलग होना चाहती थीं, लेकिन वो थॉमस के गुस्सैल रवैए से डरती थीं। जांच में पुलिस ने पाया कि थॉमस हिंसक प्रवृत्ति का शख्स था, जिसने क्रिस्टीना से पहले अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड के साथ भी मारपीट की थी। अगले शनिवार, 28 सितंबर को पढ़िए मॉडल दिव्या पाहुजा के कत्ल की कहानी। दिव्या की लाश एक नाले में मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि उन्हें एक होटल मालिक के कहने पर होटल रूम में मारा गया था।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kf0vUjd
via IFTTT

«
Next
Can You Eat Unlimited Healthy Foods And Still Lose Weight?
»
Previous
Dig uncovers 200-year-old message in a bottle from archaeologist

No comments: