दिलजीत दोसांझ की फैन हुई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर:'मैं पंजाब हां' लिखी टीशर्ट पहनकर मंच पर पहुंचीं; सिंगर ने गले लगाया, सेल्फी लेकर गिफ्ट दिया
ऑस्ट्रेलिया विमन क्रिकेटर अमांडा वेलिंग्टन पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ की फैन हो गईं। अमांडा दिलजीत दोसांझ के ओरा-2025 टूर के दौरान हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉन्सर्ट में पहुंचीं। जिसके बाद वह दिलजीत के पास मंच तक पहुंच गईं। इस दौरान अमांडा ने 'मैं पंजाब हां' प्रिंट हुई ब्लैक रंग की टीशर्ट पहनी थी। दिलजीत ने भी ऑस्ट्रेलियाई फैन को निराश नहीं किया। उन्होंने अमांडा के साथ सेल्फी ली और टीशर्ट पर ऑटोग्राफ भी दिया। दिलजीत ने अमांडा को जाते हुए गिफ्ट भी दिया। अमांडा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये फोटो-वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने लिखा कि कभी नहीं सोचा था कि दिलजीत दोसांझ के साथ मंच पर जाऊंगी। दिलजीत दोसांझ के साथ अमांडा के PHOTOS... मंच पर अमांडा ने बताया- मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शो के दौरान दिलजीत मंच पर परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान अमांडा भी वहां पहुंच गईं। उन्होंने दिलजीत के सामने पहले अपने बैग से पीले रंग की टीशर्ट निकाली। जिसमें 29 नंबर और उनका नाम लिखा हुआ था। अमांडा ने दिलजीत को अपनी टीशर्ट दिखाकर बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया की विमन क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हैं। दिलजीत बोले- ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर बहुत स्ट्रॉन्ग, पर इस बार हमारी टीम जीती इसके बाद दिलजीत दोसांझ ने अमांडा वेलिंग्टन से कहा कि ऑस्ट्रेलियन टीम बहुत स्ट्रॉन्ग होती हैं। मगर, इस बार हमारी वाली टीम जीत गई। जिस पर अमांडा ने भी खुशी जाहिर की। उसके बाद उन्होंने अपनी टीशर्ट की बैक पर दिलजीत दोसांझ का ऑटोग्राफ मांगा। दिलजीत ने इससे इनकार नहीं किया और मंच पर ही ऑटोग्राफ भी दिया। इंडियन कल्चर की फैन ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर अमांडा वेलिंग्टन... जानिए कौन हैं अमांडा वेलिंग्टन अमांडा-जेड वेलिंगटन (जन्म 29 मई 1997) एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। वह दाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी करती हैं। वह महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (WNCL) में दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई स्कॉर्पियन्स और महिला बिग बैश लीग (WBBL) में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलती हैं। 2012 में जब वह सिर्फ 15 साल की थीं, तब उन्होंने WNCL में डेब्यू किया था। इसी के साथ वह सीनियर क्रिकेट में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं। 2016 के बाद से उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है। -------------- ये खबर भी पढ़ें... दिलजीत ने IND-PAK मैच पर उठाए सवाल, बोले- मेरी फिल्म तो पहले शूट हुई थी; सरदार कभी देश के खिलाफ नहीं जा सकते पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपनी फिल्म- सरदारजी-3 से जुड़े विवाद पर पहली बार खुलकर बात की है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप में हो रहे मैचों पर भी सवाल उठाए। दिलजीत इन दिनों अपने वर्ल्ड टूर- ओरा के सिलसिले में मलेशिया में हैं। वहां उनका पहला शो 24 सितंबर की रात हुआ। पूरी खबर पढ़ें...
from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dNOyeKC
via IFTTT





No comments:
Post a Comment