बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल को कनाडा थिएटर में पड़े धक्के:वीडियो शेयर कर बोलीं- च्यूंटियां भी काटीं, बचने के लिए दूसरे थिएटर में छुपना पड़ा
बॉलीवुड और पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी नई फिल्म ‘इक कुड़ी’ को लेकर चर्चाओं में है। फिल्म के प्रमोशन के लिए कनाडा के बैंकुवर पहुंचीं शहनाज गिल ने वहां के लोगों के साथ मिलने का एक्सपीरियंस शेयर करता एक वीडियो इंस्टा पर अपलोड किया है। इसमें वो कहती हैं कि फिल्म के लिए मुझे लोगों के धक्के खाने पड़ रहे हैं। कहती हैं- ‘लोकां ने मैंनूं च्यूंटियां वडियां, धक्के मारे ते मैंने भज्ज के दूजे थिएटर च लुकणा पेया’ यानी लोगों ने मुझे च्यूंटियां काटीं, धक्के दिए, जिसके चलते मुझे किसी दूसरे थिएटर में छिपना पड़ा। वीडियो में शहनाज गिल के साथ पंजाबी एक्टर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल भी नजर आते हैं। गिप्पी कहते हैं...शहनाज मैंने सुना कि फिल्म की ओपनिंग के पहले दिन तो लोग बहुत कम आए थे। तुम बहुत घबराई हुईं थीं। अब तो लोग आ रहे हैं न। इस पर शहनाज कहती हैं, अब तो रिव्यू ठीक मिल रहा है। आपकी तरफ पार्टी बनती है। इस पर गिप्पी कहते हैं कि- ठीक है मैं तुम्हें पार्टी दे दूंगा। जानें गिप्पी ग्रेवाल और शहनाज ने सवाल-जवाब में क्या कहा... मुझे फिल्म चलने को लेकर चिंता थी, घबरा गई थी गिप्पी ग्रेवाल वीडियो के शुरू में पूछते हैं- कैसी हो शहनाज। सुना है तुम फिल्म के पहले दिन थिएटर में कम लोग देखकर घबरा गई थी। इस पर शहनाज कहती हैं- हां, सच में ऐसा ही था। फिल्म की ओपनिंग बहुत अच्छी नहीं थी और इसने मुझे चिंता में डाल दिया था। शुरुआत में लोगों का रिस्पांस ठंडा था। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री ने इंस्टा पर अपलोड किए वीडियो में बताया कि पहले दिन फिल्म को लेकर उन्हें थोड़ी चिंता थी। उन्होंने कहा कि शुरुआती प्रदर्शन पर उन्हें लगा कि उतना उत्साह नहीं दिख रहा, जितना दिखना चाहिए। हालांकि, बाद में दर्शकों की प्रतिक्रिया ने उनकी सारी चिंता दूर कर दी। फिल्म के लिए लोगों के धक्के भी खाने पड़ रहे हैं शहनाज गिल ने बताया कि जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ी, लोगों का रुझान बढ़ता गया। अब मैं बहुत खुश हूं, सभी से अच्छा रिव्यू मिल रहा है। समीक्षाएं भी शानदार रही हैं। उनको देखने के लिए फैंस उमड़ रहे हैं। कुछ थियेटरों में दर्शकों का उत्साह इतना बढ़ गया कि उन्हें भीड़ के बीच धक्के तक खाने पड़े। एक थिएटर में तो स्थिति इतनी खराब हो गई कि लोगों ने मुझे च्यूंटियां तक काटीं। इसके चलते उन्हें वहां से भागना पड़ा। दूसरे थिएटर में लोग अच्छे थे, वहां वे बड़े प्यार से मिले और सवाल-जवाब हुए। च्यूंटियां भले काट लो मुझे कोई दिक्कत नहीं शहनाज गिल ने कहा भले ही फैंस ने मुझे च्यूंटियां काटीं और धक्के दिए, लेकिन ये उनका मेरे लिए प्यार था। इस पर गिप्पी ग्रेवाल कहते हैं- ये कैसे प्यार है। इस पर शहनाज ने मुस्कुराते हुए कहा, वे मुझे बस प्यार कर रहे थे। इसके विपरीत, एक अन्य थिएटर में दर्शकों ने बहुत अच्छे और शांत तरीके से फिल्म पर अपने रिएक्शन दिए, जिससे मुझे बहुत खुशी हुई। इस पर उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल से पार्टी भी मांगी। गिप्पी ने कहा कि पार्टी जरूर देंगे। अभी हमारी मूवी ‘सिंह वर्सेज कौर’ भी आने वाली है। यहां जानिए कौन है शहनाज गिल... फिल्म ‘इक कुड़ी’ के बारे में शहनाज की ने ये बताया करीब 12 दिन पहले अभिनेत्री शहनाज गिल और फिल्म ‘इक कुड़ी’ की पूरी टी श्री हरिमंदिर साहिब पहुंची थी। इस दौरान कलाकारों ने दरबार साहिब में माथा टेककर अपनी आने वाली फिल्म की सफलता और चढ़दी कला के लिए वाहेगुरु से अरदास की थी फिल्म ‘इक कुड़ी’ के बारे में बात करते हुए शहनाज ने बताया कि इसकी कहानी 1950 से लेकर 2025 तक के सफर को दिखाती है। फिल्म में पंजाब के बदलते रंग, समाज और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में की गई है और इसमें पूरा पंजाबी माहौल बनाया गया है। शहनाज के अनुसार, जब दर्शक इसे देखेंगे तो उन्हें महसूस होगा कि यह कहानी पंजाब की मिट्टी से जुड़ी हुई है। शहनाज ने बताया कि यह फिल्म पहले 19 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन पंजाब के हालातों को देखते हुए इसकी रिलीज डेट अब 31 अक्टूबर तय की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि फिल्म को पंजाब ही नहीं, बल्कि देश-विदेश के दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिलेगा। शहनाज ने कहा कि, हमारी पूरी टीम ने दिल से मेहनत की है ताकि पंजाबी सिनेमा को नई ऊंचाई मिले। --------------- ये खबर भी पढ़ें... अभिनेत्री शहनाज टीम के साथ हरिमंदिर साहिब पहुंची:‘इक कुड़ी’ फिल्म की सफलता, पंजाब की चढ़दी कला के लिए अरदास की पंजाब के अमृतसर में पंजाबी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री शहनाज गिल और फिल्म ‘इक कुड़ी’ की पूरी टीम आज श्री हरिमंदिर साहिब पहुंची। इस दौरान कलाकारों ने दरबार साहिब में माथा टेककर अपनी आने वाली फिल्म की सफलता और चढ़दी कला के लिए वाहेगुरु से अरदास की। (पूरी खबर पढ़ें)
from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cQqvkC5
via IFTTT





No comments:
Post a Comment