headlines

    0

WHAT’S HOT NOW

ಗುರುವಾರ ಕೇಳಿ ಶ್ರೀ ರಾಘವೇಂದ್ರ ರಕ್ಷಾ ಮಂತ್ರ

LIVE LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha

LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha)

SGK ADVERTISING ADDA

2,300 bronze drum mold fragments found at Vietnam citadel

Archaeologists excavating the Luy Lau ancient citadel in Vietnam have unearthed more than 2,300 fragments from molds used to make bronze drums during the Tran Dynasty (1225-1400). The...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Laura Kenny: Can elite sport damage women's fertility?

The Olympic medallist had a miscarriage and an ectopic pregnancy. Did sport affect her ability to conceive? from BBC News https://ift.tt/URC8AJd ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Laura Kenny: Can elite sport damage women's fertility?

The Olympic medallist had a miscarriage and an ectopic pregnancy. Did sport affect her ability to conceive? from BBC News https://ift.tt/IMYNPZ0 ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Recovering DJ Spoony thanks 'amazing' NHS staff

The radio presenter breaks down as he thanks Addenbrooke's Hospital staff for "looking after me". from BBC News https://ift.tt/qH2dpgR ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Recovering DJ Spoony thanks 'amazing' NHS staff

The radio presenter breaks down as he thanks Addenbrooke's Hospital staff for "looking after me". from BBC News https://ift.tt/VTw9Ki7 ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

5th c. shipwreck with 10,000 ceramic dishes found off Turkey

A late 5th century A.D. shipwreck laden with cargo has been discovered off the coast of Ayvalik, western Turkey. Exploration of the site by robotic submersible vehicles found...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

सोना महापात्रा बोलीं- फेम मिलने के बाद ऐश्वर्या बदल गईं:पहले वो हंसती रहती थीं, सुंदर के साथ होशियार भी बहुत थीं

सोना महापात्रा ने बताया कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद ऐश्वर्या राय में बहुत सारे बदलाव आ गए हैं। सोना ने कहा कि पहले ऐश्वर्या बहुत हंसती थीं। शायद वो उनका दौर था। सुंदर होने के साथ-साथ वो बहुत होशियार भी थीं। हालांकि अब ऐसा नहीं है। ‘वह बहुत स्मार्ट थीं, बहुत अच्छा बोलती थीं’ यूट्यूब चैनल Love Lingo में शो की होस्ट ने बातचीत में कहा- अगर कोई व्यक्ति थोड़ा बेचारा भी हो तो वह इको-सिस्टम में बेहतर तरीके से फिट हो सकता है। फिर शो के होस्ट ने सोना से इस बात का मतलब पूछा तो सिंगर ने कहा- हमने इसे देखा है। मुझे याद है कि ऐश्वर्या राय से मेरी पहली मुलाकात तब हुई थी, जब मैं बॉम्बे में एनआईडी का एंट्रेंस एग्जाम देने आई थी। वह आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रही थीं। वह मुझसे उम्र में बड़ी हैं। वह बहुत खूबसूरत दिखती थीं। वह बहुत स्मार्ट थीं, बहुत अच्छा बोलती थीं। सोना बोलीं- वो पहले बहुत हंसती थीं, शायद वह उनका दौर था सोना ने आगे कहा- फिर एक समय ऐसा भी आया था जब मैं उन्हें इंटरव्यू में देखकर कहती थी- यह वह ऐश्वर्या नहीं हैं, जिसे मैंने देखा था। वह पहले बहुत हंसती थीं। शायद वह उनका दौर था। वह बहुत बुद्धिमान महिला थीं। लेकिन जिस इंडस्ट्री में ऐश्वर्या हैं, शायद वो इंडस्ट्री उन्हें बहुत ज्यादा स्मार्ट नहीं बनने के लिए मजबूर करती है। शायद मेरा यह कहना गलत भी हो सकता है। ऐश्वर्या ने 1997 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था बताते चलें, ऐश्वर्या राय आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं। हालांकि बाद में उन्होंने मॉडलिंग के लिए पढ़ाई छोड़ दी। 1994 में उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने 1997 में मणिरत्नम की तमिल फिल्म इरुवर से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने उसी साल ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद वह कई फिल्मों का हिस्सा रहीं। वहीं उन्हें आखिरी बार पोन्नियिन सेलवन: II (2023) में देखा गया है।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PRN10JL
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

अमिताभ की दिवाली पार्टी में बिना बुलाए पहुंचे मीका सिंह:बोले- प्रैंक में दलेर मेहंदी ने कराई थी नकली बिग बी से बात

मीका सिंह का कहना है कि उन्हें इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा प्यार शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से मिला है। वे बिग बी के इतने बड़े फैन हैं कि एक बार बिना बुलाए एक्टर की दिवाली पार्टी में पहुंच गए थे। वहीं वो अक्सर अमिताभ बच्चन को मैसेज करते थे। यह सच जानने के बाद एक दिन दलेर मेहंदी ने उनके साथ प्रैंक किया। उन्होंने सिंगर की बात नकली अमिताभ से करा दी, जिसे मीका सच मान गए थे। द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में मीका सिंह ने कहा- हर साल, मिस्टर बच्चन दिवाली मनाते थे। मैं उनके घर से गुजरता था और सारी सजावट को निहारता। मैं हमेशा इस पार्टी में इनवाइट होना चाहता था। मेरे पास एक बड़ी कार थी। एक दिन बिना बुलाए मैं उनके घर चला गया। मैंने गेट के अंदर दो चक्कर लगाए और बाहर निकल गया। मैं उन्हें (अमिताभ बच्चन) अक्सर मैसेज करता था। एक दिन उन्होंने जवाब में लिखा था- भगवान तुम्हारा भला करें। मीका बोले- दलेर पाजी ने नकली अमिताभ बच्चन से मेरी बात कराई थी मीका ने आगे बताया, ‘मैंने यह बात दलेर पाजी को बताई। उन्होंने कहा- तुम किसी नकली अमिताभ बच्चन से बात करते हो। मैं तुम्हें असली बच्चन से बात करवाता हूं, रुको। फिर उन्होंने एक नंबर पर कॉल किया और कहा- बच्चन सर, यहां मेरा भाई मीका आपसे बात करना चाहता है। यह कहते हुए उन्होंने फोन मुझे थमा दिया। मैं तुरंत सम्मान में खड़ा हो गया और उनसे बात की। सामने वाले की आवाज बिल्कुल अमिताभ बच्चन की ही तरह थी। मुझे नहीं पता था कि दलेर पाजी ने मेरे साथ मजाक किया और मैं किसी डुप्लीकेट से बात कर रहा हूं।' अमिताभ बच्चन से मुलाकात के बाद खुला प्रैंक का राज मीका ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन को मैसेज करना बंद कर दिया था। उन्हें लगा था कि दलेर पाजी ने जिस शख्स से बात कराई है, वही असली बिग बी हैं। जिस शख्स का नंबर उनके पास है, वो रियल मिस्टर बच्चन नहीं है। इस घटना के कुछ दिन बाद एक इवेंट में मीका सिंह का अमिताभ बच्चन से सामना हुआ। बातचीत में एक्टर ने उनसे कहा- आपने मुझे मैसेज भेजना बंद क्यों कर दिया है। आप मुझे मैसेज भेजा करिए। बिग बी से मुलाकात के बाद मीका सिंह को पता चला कि दलेर पाजी ने उनके साथ मजाक किया था।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WaJVyLB
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

155 करोड़ में बनी 5 फिल्मों ने कमाए 1500 करोड़:1700 करोड़ रुपए कमा कर पुष्पा 2 साल की सबसे बड़ी फिल्म बनी

2024 में छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है। फिर बात चाहे बॉलीवुड की हो या दक्षिण भारतीय फिल्मों की। स्त्री 2, लापता लेडीज, मंजुम्मेल बॉयज, मुंज्या और हनुमैन जैसी छोटे बजट की पांच फिल्मों का कुल बजट 155 करोड़ रहा। लेकिन इन सभी फिल्मों ने 1500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। वहीं बड़े बजट की बड़े मियां छोटे मियां और कंगुवा जैसी फिल्में प्लॉप रहीं। बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म स्त्री 2 रही। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 874 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जबकि साल की सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा 2 रही। दिसंबर में रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 1700 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म बाहुबली की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का बजट 400 करोड़ था। छोटे बजट की हिट फिल्में…. स्त्री 2- बजट से 12 गुना अधिक कमाई की फिल्म स्त्री 2 ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म का बजट महज 20 करोड़ रुपए था, जबकि इसने भारत में 27 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 74 करोड़ रुपए कमाए। मुंज्या- बच्चों ने काफी पसंद की फिल्म फिल्म ने बच्चों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की। फिल्म 30 करोड़ रुपए के बजट में बनी और वर्ल्डवाइड 130 करोड़ रुपए की कमाई की। लापता लेडीज- ऑस्कर में मिली एंट्री फिल्म लापता लेडीज सिर्फ 4-5 करोड़ रुपए के बजट में बनी। यह ऑस्कर के लिए चयनित हुई और लगभग 15 करोड़ कमाए। हनुमैन- वीएफएक्स को तारीफ मिली इस फिल्म को प्रभावशाली वीएफएक्स के लिए सराहना मिली। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 350 करोड़ का कलेक्शन किया था। मंजुम्मेल बॉयज- बजट से 10 गुना ज्यादा कमाए सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म ने दर्शकों को आकर्षित किया। इस फिल्म का बजट 20 करोड़ था लेकिन इसने 200 करोड़ की कमाई की। अब बात बड़े हिट/ फ्लॉप फिल्में… बड़े मियां छोटे मियां और कंगुवा सबसे बड़ी प्लॉप अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां और साउथ में सूर्या की कंगुवा 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी। लेकिन अपनी बजट का आधा भी कलेक्शन नहीं कर पाई। बड़े मियां छोटे मियां और मैदान- बड़े स्टार्स लेकिन फिल्म फ्लाप 350 करोड़ में बनी अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 102.16 करोड़ रुपए रहा। वहीं अजय देवगन की मैदान 250 करोड़ में बनी और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 63 करोड़ रहा। कंगुवा- 38 भाषाओं में आई फिर भी फ्लॉप सूर्या और बॉबी देओल की इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 70.02 करोड़ रुपए रहा। फिल्म 38 भाषाओं में रिलीज हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। बड़े बजट की हिट फिल्में भूल भुलैया 3- कॉमेडी हॉरर ड्रॉमा फिल्म कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की इस कॉमेडी हॉरर ड्रॉमा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 417.51 करोड़ रुपए रहा। सिंघम अगेन - एक्शन ड्रामा फिल्म अजय देवगन और करीना कपूर खान की इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 389.64 करोड़ रुपए रहा। कल्कि 2898AD- 1200 करोड़ रुपए की कमाई प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म का बजट 500-600 करोड़ रुपए था। इसने वर्ल्डवाइड 1,100-1,200 करोड़ रुपए कमाए। दुनिया में इस साल की सबसे सफल फिल्म इनसाइड आउट 2, कमाए 13 हजार करोड़ रुपए इस साल की दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्म इनसाइट आउट 2 रही। इसने 13,280 करोड़ रुपए से अधिक कमाए। हालांकि यह भारत में उतनी पसंद नहीं की गई और यहां इसका कलेक्शन सिर्फ 32.5 करोड़ रुपए ही रहा। भारत में डेडपूल-कुंग फू पांडा का सुस्त कलेक्शन 2024 में कई हॉलीवुड फिल्मों ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। हालांकि इनमें से इन 5 फिल्मों ने ठीकठाक कारोबार किया। 2024 में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्मों और वेब सीरीज का भी दबदबा रहा रेड वन को चार दिन में पांच करोड़ दर्शकों ने देखा 'रेड वन' अमेजन व एमजीएम स्टूडियोज की सबसे ज्यादा देखी जाने फिल्म बन गई है। रिलीज के चार दिनों में 5 करोड़ लोगों ने इसे देखा। जबकि यह पहले ही अमेरिका में 3,000 थिएटर में चल रही थी। 'रेड वन' को पहले चार दिनों मे ही 5 करोड़ दर्शकों ने वर्ल्डवाइड देखा। जबकि ड्वेन जॉनसन और क्रिस इवांस स्टारर यह एक्शन कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुकाबले परफॉर्म नहीं कर पाई। अब बॉलीवुड की वो खबरें, जिसने किया हैरान... करण ने धर्मा प्रोडक्शंस में 50% हिस्सेदारी 1,000 करोड़ रुपए में बेची करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस में 50% हिस्सेदारी 1,000 करोड़ रुपए में बेची। इसके बाद भी धर्मा प्रोडक्शंस की कीमत 2,000 करोड़ रुपए है। 2024 में कंपनी के रेवेन्यू सोर्सेस में फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और प्रदर्शन से 111 करोड़ रुपए शामिल थे। जो 2023 में 656 करोड़ रुपए से 83% की गिरावट दिखाते हैं। सैटेलाइट राइट्स से रेवेन्यू में 15% की कमी आई, जो पिछले वर्ष में 83 करोड़ रुपए की तुलना में कुल 70.3 करोड़ रुपए ही रहा। हेमा कमेटी रिपोर्ट से हुआ महिला शोषण उजागर इस साल हेमा कमेटी रिपोर्ट खूब चर्चा में रही। 235 पन्नों की इस रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के खिलाफ शोषण के 17 रूपों को उजागर किया गया है। इनमें वेतन असमानता, बलात्कार की धमकियां और अनचाही यौन टिप्पणियां शामिल हैं। सुर्खियों में रहे बादशाह और हनी सिंह का विवाद सिंगर यो यो हनी सिंह और बादशाह का विवाद ने भी पूरे साल सुर्खियां बटोरी। हनी सिंह और बादशाह के झगड़े के बीच माफिया मुंडीर काफी चर्चा में रहा। बता दें कि यह एक बैंड था, जिसका हिस्सा हनी सिंह और बादशाह दोनों ही रहे थे।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/w6VpoCI
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

दूध से नहाते थे रवि किशन:फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का हिस्सा बन सकते थे, बोले- अनुराग ने खर्चा उठाने से मना कर दिया था

बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का एक्टर रवि किशन शुक्ला हिस्सा हो सकते हैं। लेकिन एक शौक की वजह से यह फिल्म उनसे छिन गई। दरअसल, रवि किशन को दूध से नहाने की आदत थी। फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप का कहना था कि वो उनके इतने खर्चे अफोर्ड नहीं कर पाएंगे। साथ ही कुछ लोगों ने एक्टर के खिलाफ अनुराग को भड़का दिया था, जिस कारण यह फिल्म उनसे छिन गई। रवि किशन बोले- मुझे दूध से नहाने में मजा आता था यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में रवि किशन ने कहा कि उन्हें फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन रोल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी। उन्होंने आगे कहा- मैं दूध से नहाता था। मुझे इसमें मजा आता था। किसी ने यह बात अनुराग कश्यप को बताई। मैं सनकी हूं, इसलिए मैं कलाकार हूं। अगर मैं आम इंसान होता, तो मैं दफ्तर में काम करता, टिफिन लेकर काम पर जाता। अनुराग ने कहा कि उनके पास मेरी मांगों के लिए बजट नहीं है, इसलिए मैंने फिल्म खो दी। किसी ने मेरे बारे में कुछ और अफवाहें भी फैलाईं। उस फिल्म में काम करने वाले सभी लोग भड़क गए थे। फेम के लिए दूध से नहाते थे रवि किशन! यह पहली बार नहीं है कि रवि किशन ने अपने इस शौक के बारे में बात की है। कुछ समय पहले उन्होंने आप की अदालत में कहा था- मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोता था। मुझे ऐसा लगता था कि मैं एक्टर हूं और यह सब जरूरी है। मुझे लगता था कि मैं दूध से नहाऊंगा तो ये चर्चा रहेगी कि ये दूध से नहाता है। अनुराग कश्यप और रवि किशन ने फिल्म मुक्काबाज में साथ काम किया। हालांकि अनुराग कश्यप के एक बयान से दोनों में बहसबाजी शुरू हो गई थी। पत्रकार फेय डिसूजा को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग ने कहा था- रवि किशन अपना दिन जय शिव शंकर, जय बम भोले, जय शिव शंभू कहकर शुरू करते हैं। लेकिन वह ऐसे व्यक्ति रहे हैं जिन्होंने वीड का इस्तेमाल किया है। हर कोई यह जानता है। पूरी दुनिया जानती है। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो यह नहीं जानता कि रवि किशन स्मोक नहीं करते हैं। अब जब वह मंत्री बन गए हैं, तो उन्होंने शायद स्मोक छोड़ दिया होगा, शायद उन्होंने सफाई कर ली होगी।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VBPorUp
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

Pre-Revolutionary angels revealed at Boston’s Old North Church

Eight angels on the walls of Boston’s historic Old North Church in 1730 have re-emerged after having been painted over in 1912. The cherubs painted against a teal...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

From Squid Game to Blackpink, how South Korea became culture powerhouse

The wild success of K-entertainment - from pop hits to mushy dramas - has been in the making for years. from BBC News https://ift.tt/Lfhagbi ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

From Squid Game to Blackpink, how South Korea became culture powerhouse

The wild success of K-entertainment - from pop hits to mushy dramas - has been in the making for years. from BBC News https://ift.tt/Sjh9p8e ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Model Dayle Haddon dies in carbon monoxide leak

The 76-year-old appeared on the front of magazines including Sports Illustrated and Vogue Paris. from BBC News https://ift.tt/I1BlJZ5 ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Model Dayle Haddon dies in carbon monoxide leak

The 76-year-old appeared on the front of magazines including Sports Illustrated and Vogue Paris. from BBC News https://ift.tt/j7BKde1 ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Assyrian shrines found in burned temple in Iraq

Archaeologists have discovered two remarkably well-preserved shrines in an Assyrian temple that was burned in antiquity at the ancient site of Nimrud in northern Iraq. The larger of...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

गोविंदा को दामाद बनाने के खिलाफ थे उनके ससुर:एक्टर की बेटी बोलीं- तब पापा फाइनेंशियली मजबूत नहीं थे, मां अमीर घराने से आती हैं

गोविंदा और सुनीता आहूजा ने साल 1987 में शादी की थी। इस रिश्ते से कपल के दो बच्चे हैं। हाल ही में सुनीता और उनकी बेटी टीना ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए। टीना ने बताया कि उनके नाना नहीं चाहते थे कि उनके पेरेंट्स की शादी हो। वहीं, सुनीता ने बताया कि कैसे एक्टर से शादी के बाद उनकी जिंदगी में कई बदलाव आए। हॉटरफ्लाई से बातचीत के दौरान गोविंदा की बेटी टीना ने कहा, ‘मेरी मां ने शादी के बाद अपनी जिंदगी में कई बदलाव किए। वह एक अमीर घराने से आती हैं, जबकि उस समय मेरे पिता फाइनेंशियली उतने मजबूत नहीं थे और फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे। जब मेरे नाना को पेरेंट्स की लव स्टोरी के बारे में पता चला, तो वह काफी गुस्सा हो गए थे।’ उन्होंने मां से पूछा था- तुम एक एस्पायरिंग एक्टर से शादी क्यों करना चाहती हो? वह इस शादी से बिल्कुल खुश नहीं थे और शादी तक अटेंड नहीं की थी। लेकिन मेरी नानी को पापा बहुत पसंद थे। वह हमेशा कहती थीं कितना सुंदर लड़का है और बेटी (सुनीता) का कितना ध्यान रखता है। इसी इंटरव्यू में सुनीता ने कहा, ‘शादी से पहले मैं छोटे परिवार में रहती थी। लेकिन जब मैंने गोविंदा से शादी की, तो मुझे एक बड़े परिवार के साथ रहना पड़ा। मैं सिर्फ 18 साल की थी जब मैंने उनसे शादी की। टीना के जन्म के समय मैं 19 साल की थी, तो उस समय मैं खुद भी एक बच्ची जैसी थी।’ सुनीता की मानें तो वह गोविंदा से बहुत प्यार करती हैं। गोविंदा ने शादी से पहले ही उनसे कह दिया था कि उनकी मां घर की मुखिया रहेंगी, जब तक वह जीवित रहेंगी, और सुनीता को भी उनकी हर बात माननी होगी। कैसी थी सुनीता- गोविंदा की लव स्टोरी सुनीता गोविंदा के चाचा आनंद सिंह की सिस्टर इन लॉ थीं। दोनों कुछ मुलाकातों के बाद ही एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। एक दिन पार्टी से लौटते हुए गोविंदा हाथ गलती से सुनीता के हाथ से टच हुआ था लेकिन दोनों ने ही अपने-अपने हाथ नहीं हटाए और इस तरह दोनों के एक दूसरे को प्यार पर रजामंदी दी। कुछ दिनों तक रिलेशन में रहने के बाद गोविंदा और सुनीता ने 11 दिसम्बर 1987 में शादी कर ली।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/jxfcAMT
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

लोग कहते थे- नाचता रहता है, गे है क्या:पिता ऑटो चलाते थे; कभी-कभार चूल्हा नहीं जल पाता था, एक डांस शो ने खोली किस्मत

फैजल खान, एक ऐसा लड़का जो मुंबई की गलियों में बड़ा हुआ। गरीब घर में जन्म हुआ। पिता ऑटो चलाते थे। मजबूरी ऐसी कि जिस दिन गाड़ी नहीं चली, खाना मिलना भी मुश्किल था। फैजल के अंदर डांस का टैलेंट था। आज इसी टैलेंट की बदौलत वे टीवी के बड़े स्टार हैं। 2012 में वे डांस रियलिटी शो DID लिटिल मास्टर-2 के विनर बने। शो ने उन्हें पहचान दिलाई। देखते ही देखते एक्टिंग के भी ऑफर आने लगे। खुद के पैसों से मुंबई में घर लिया। मर्सिडीज कार खरीदी। पिता के लिए दुकान खोल दी। हालांकि, यह सब इतना आसान नहीं था। हर मोड़ पर परेशानियां आईं। लोगों के ताने सुने। एक वक्त ऐसा भी आया कि खुद को खत्म कर लेना चाहते थे। फैजल के पास कभी खाने को पैसे नहीं थे, लेकिन आज जिस भी शो में जाते हैं, हाईएस्ट पेड एक्टर या कंटेस्टेंट बन जाते हैं। संघर्ष से लेकर सफलता की कहानी खुद उनकी जुबानी जिस दिन ऑटो खराब हुई, घर का चूल्हा नहीं जल पाता था मेरे करियर की शुरुआत डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर से हुई थी। मुझे बचपन से सिर्फ डांस ही आता था, एक्टिंग का कुछ अता पता नहीं था। हमारी हैसियत डांस क्लास की फीस देने की भी नहीं थी। मेरे पापा ऑटो चलाते थे। उसी से घर चलता था। वह ऑटो भी खुद का नहीं था, पापा ने किसी से रेंट पर लिया था। जिस दिन ऑटो में कोई खराबी हो गई, उस दिन चूल्हा नहीं जल पाता था। हम लोग भूखे रह जाते थे। रिश्तेदार कहते थे- डांस करता है, गे है बचपन में जब डांस करना शुरू किया तो आस-पास के लोगों ने ताने दिए। कुछ रिश्तेदारों ने तो मुझे गे (समलैंगिक) तक कह दिया था, क्योंकि मैं डांस करता था। मैं पापा के कपड़े पहन लेता था, यह भी चीज उन्हें खराब लगती थी। कहते थे, देखो अपने बाप के कपड़े पहनकर घूम रहा है। सिर्फ पापा ही वो शख्स थे, जिसने मुझे सबसे ज्यादा सपोर्ट किया। वे मुझे लोकल ट्रेन में बिठाकर ऑडिशन के लिए ले जाते थे। आते-जाते वक्त ट्रेन में ही उनके गोद में सो जाता था। कभी-कभार डांस करते-करते बॉडी अकड़ जाती थी। तब पापा घर पर पूरा शरीर दबाते थे। मेरी मसल्स को रिलीज करते थे। यह बात मैंने किसी को नहीं बताई है। 100 रुपए की टी-शर्ट पहनकर ऑडिशन देने पहुंचे डांस इंडिया डांस के ऑडिशन के वक्त 100 रुपए की टी-शर्ट और 200 का पैंट पहनकर शो में गया था। रोड के किनारे लगे ठेलों से कपड़े खरीदता था। उस वक्त पता ही नहीं था कि शोरूम वगैरह क्या होता है। शोरूम को बस दूर से ही देख लेता था। चॉल में रहते थे, फिर सीधा फ्लैट खरीदा टीवी शो महाराणा प्रताप में काम करने के बाद मेरी जिंदगी बदल गई। अपनी फीस से मैंने मुंबई के मीरा रोड पर फ्लैट खरीद लिया। उसके पहले घाटकोपर में एक चॉल में पूरी फैमिली रहती थी। जब घर खरीदा तो मेरे जानने वाले सभी लोग शॉक्ड थे। उन लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि चॉल से सीधे बड़ी सी बिल्डिंग में घर कैसे खरीद लिया। किसी को यकीन नहीं था कि डांस करने से इतनी शोहरत भी मिल सकती है। पैर टूटा तो लगा सब कुछ खत्म हो गया जीवन में एक पल ऐसा भी आया कि जब लगा कि सब कुछ खत्म हो गया। मेरा पैर टूट गया था। डांस करना नामुमकिन हो गया। समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। मेरे ऊपर घर की जिम्मेदारी थी। अगर घर बैठ जाता तो फिर खर्चे निकालने मुश्किल हो जाते। सोचने लगा कि मेरे अंदर डांसिंग के अलावा और कौन सी स्किल है। मुझे ड्राइविंग आती थी। इतना तक सोच लिया कि अगर कुछ नहीं हो पाया तो किसी का ड्राइवर ही बन जाऊंगा। सुसाइड के ख्याल आने लगे, बिल्डिंग से कूद जाने का मन करने लगा जब पैर थोड़ा-बहुत ठीक हुआ तो लॉकडाउन लग गया। करने को कुछ नहीं था। उस वक्त डिप्रेशन में आ गया। दिमाग में उल्टे-सीधे ख्याल आने लगे। मन करता था कि बिल्डिंग से कूदकर जान दे दूं। लेकिन, यह भी सोचता कि अगर मुझे कुछ हो गया तो परिवार का क्या होगा। हालांकि, कुछ दिन बीतने के साथ चीजें बेहतर होती गईं। पैर पूरी तरह ठीक हो गया तो काम भी मिलने लगा। थोड़ी परेशानी के बाद सब कुछ ठीक हो गया। दिखने में गोरे थे, इसलिए यशराज की फिल्म नहीं मिली मैंने संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए ऑडिशन भी दिया था। उसमें सिलेक्ट भी हो गया था। भंसाली सर काफी खुश थे। सब कुछ फाइनल हो गया। फिर लास्ट में अचानक क्या हुआ कि सामने से मना कर दिया गया। मैं बिल्कुल टूट गया। इसी तरह यशराज बैनर की फिल्म गुंडे भी मिलते-मिलते रह गई। उस फिल्म में मुझे रणवीर सिंह या अर्जुन कपूर में से किसी एक के बचपन का रोल करना था। वह रोल सिर्फ इसलिए नहीं मिला, क्योंकि मैं दिखने में गोरा था। मेकर्स को डस्की स्किन वाले लड़के की तलाश थी। मैंने कहा भी कि मैं धूप में खेल-खेलकर खुद को सांवला कर लूंगा, लेकिन प्रोडक्शन वालों को शायद कुछ और ही चाहिए था। खैर, जो होता है, अच्छा ही होता है। जिस वक्त ये दोनों फिल्में हाथ से निकलीं, उसी समय मुझे दो अलग-अलग शोज मिल गए। उन दोनों शोज से फेम और पैसा दोनों मिल गया। पहली गाड़ी मारुति की थी, अब मर्सिडीज के मालिक मुझे बचपन से गाड़ियों का बहुत शौक था। जब मेरे पास कुछ नहीं था, तब भी मैं सिर्फ गाड़ियों के बारे में सोचा करता था। DID जीतने के बाद मैंने सेकेंड हैंड मारुति वैगन-आर खरीदी। पहली बार खुद की गाड़ी में बैठना बहुत सुखद अनुभव था। ------------------------------- सक्सेस स्टोरी का पिछला एपिसोड यहां पढ़ें.. लोग कहते थे- बच्चन की नकल करता है:भीष्म बने तो इज्जत मिली, उधार लेकर शक्तिमान बनाया तकरीबन 50 साल लंबे करियर में इन्होंने पैसों से ज्यादा आदर्शों और सिद्धांतों को तरजीह दी। करोड़ों रुपए के ऑफर ठुकरा दिए। काम मांगने के लिए किसी फिल्ममेकर के दरवाजे पर नहीं गए। पूरी खबर पढ़ें..

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Ecd0TgD
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

Courage has gone out of broadcasting, says Grange Hill creator

The creator of the series says there is too much risk aversion in television nowadays. from BBC News https://ift.tt/mjazDKQ ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Courage has gone out of broadcasting, says Grange Hill creator

The creator of the series says there is too much risk aversion in television nowadays. from BBC News https://ift.tt/POuX4yj ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Exceptional 6th c. sword found in Anglo-Saxon grave

A 6th century Anglo-Saxon grave near Canterbury in Kent has yielded a spectacular sword in an exceptional state of preservation. It is of such high quality craftsmanship that...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

शंकर महादेवन ने की दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे की तारीफ:सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा दिस इज जस्ट फैंटास्टिक

बालीवुड के पार्श्व गायक शंकर महादेवन ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के सुहाने सफर का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इस एक्सप्रेस वे की दिल खोलकर तारीफ की है। साथ ही यूपी सरकार को भी इस सड़क के लिए शुक्रिया कहा है। शंकर महादेवन के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। सिंगर ने जो लिखा वो पढ़िए शंकर महादेवन 25 दिसंबर को मेरठ महोत्सव में आए थे। यहां उनका लाइव कांसर्ट था। इस शो के लिए वो अपनी टीम के साथ दिल्ली से मेरठ तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के जरिए कार से आए। इसी दौरान शंकर महादेवन ने एक्सप्रेस वे का यह वीडियो शूट किया। उसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा ब्यूटीफुल रोड फ्रॉ दिल्ली टू मेरठ वीडियो पर कमेंट्री करते हुए शंकर महादेवन ने कहा कि वी आर ट्रैवलिंग फ्रॉम डेहली टू मेरठ बॉय रोड, एंड सी द क्वालिटी ऑफ द रोड्स..दिस इज जस्ट फैंटास्टिक...व्हाट अ प्राउड फीलिंग सिंगर हर्षदीप कौर ने भी की तारीफ इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। 600 से ज्यादा लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं। सूफी गायक हर्षदीप कौर ने भी इस पोस्ट पर अपना कमेंट किया है। हर्षदीप ने भी एक्सप्रेस वे की काफी तारीफ की है। बता दें कि शंकर महादेवन से एक दिन पहले यानि 24 दिसंबर को हर्षदीप कौर भी इस मेरठ महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने आई थीं। हर्षदीप के अलावा और लोगों ने भी इस पोस्ट पर यूपी सरकार, सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी की सड़कों की तारीफ की है।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/G5UyWji
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

Call the Midwife creator: 'People tell me birth stories in the supermarket'

Call the Midwife creator Heidi Thomas on how fans accost her in public to tell her their private stories. from BBC News https://ift.tt/LIQveZw ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Call the Midwife creator: 'People tell me birth stories in the supermarket'

Call the Midwife creator Heidi Thomas on how fans accost her in public to tell her their private stories. from BBC News https://ift.tt/gnOcP7i ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Lombard royal tombs found in Pavia

Archaeologists with the Università Cattolica del Sacro Cuore have discovered more than 20 early medieval burials of Lombard royalty under a 15th century cloister in Pavia. Many of...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Gary Oldman voices Christmas poem for MI5

Reprising his most recent role as a spy for the intelligence agency, Oldman puts a London spin on The Night Before Christmas. from BBC News https://ift.tt/6Uvgokt ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Gary Oldman voices Christmas poem for MI5

Reprising his most recent role as a spy for the intelligence agency, Oldman puts a London spin on The Night Before Christmas. from BBC News https://ift.tt/RbnSKGs ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Drag queen Tayce wins Strictly Come Dancing Christmas special

The pair 'sleighed' the competition to take home the coveted trophy, with Tayce making Strictly history. from BBC News https://ift.tt/kyoQhFN ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Drag queen Tayce wins Strictly Come Dancing Christmas special

The pair 'sleighed' the competition to take home the coveted trophy, with Tayce making Strictly history. from BBC News https://ift.tt/TKWh0bY ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

A little holiday Ara Pacis

If you aren’t occupied with present openings and feasting tables, here is a great video on the Ara Pacis narrated by Darius Arya of Ancient Rome Live to...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Blake Lively's claims put spotlight on 'sinister' Hollywood tactics

The actress' explosive legal case claims to lift the lid on tactics used to destroy stars' reputations. from BBC News https://ift.tt/DUwdcm6 ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

हर्षदीप कौर की सुरीली आवाज पर झूम उठे मेरठ वाले:मेरठ महोत्सव के चौथे दिन बॉलीवुड सिंगर ने बिखेरा गीतों का जादू

मेरठ महोत्सव में मंगलवार रात को बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप काैर ने माइक संभाला तो सर्द रात जवां होती चली गई। हर्षदीप के गीतों पर हर कोई झूम उठा। तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देने ली। हर्षदीप काैर ने अपनी सुरीली आवाज के जादू से हर किसी को मदहोश कर दिया। वंश माेर...वंश मोर का शोर गूंजने लगा। सर्द रात के बावजूद श्रोत्रा देर रात तक उनके साथ गुनगुनाते रहे...हर कोई यही बोला... दिल खुश हो गया। बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप कौर रात को साढ़े 9 बजे मंच पर पहुंची तो मेरठ के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हर्षदीप कौर ने सूफियाना, पंजाबी और हिंदी गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। रात को सवा 11 बजे तक लोग उनके गीतों पर झूमते रहे। उन्होंने पहली प्रस्तुति गीत...अज्ज दिन चढ़ेया तेरे रंग वरगा, फूल सा है खिला आज दिन रब्बा... मेरे दिन ये ना ढले वो जो मुझे खवाब में मिले, उसे तू लगा दे अब गले तेनू दिल दा वास्ता... सुनाकर की। इसके बाद उन्होंने गर्ल्स को डेडिकेटिड सॉन्ग सुनाया...हीर हीर ना आंखों अडियो मैं ते साहिबा होई डोली लेके आ वे लेजा वे, घोड़ी लेके आवे लेजा वे हो मेनू ले जाए मिर्जा कोई ले जाए मिर्जा कोई, ले जाए मिर्जा ​​​​​​ कोई हीर हीर ना आंखों अडियो मैं ते साहिबा होई डोली लेके आ वे लेजा वे, घोड़ी लेके आवे लेजा वे...इसके बाद बारी आई गीत सांसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम की। शानदार प्रस्तुति पर हर कोई तालियां बजाने को मजबूर हो गया। मेरठ के लोगों का जोश देखकर बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप काैर ने कहा- शुक्रिया मेरठ, ये रात याद रहेगी जब तक है जान... जब तक है जान। इसके बाद बारी आई कबीरा गीत की प्रस्तुति की। हर कोई अपने मोबाइल की फ्लैश ऑन करके उनके साथ गुनगुनाने लगा। होठों पे आई मेरी जान, लंबी जुदाई...लंबी जुदाई सुनाकर उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया। इसके बाद उन्होंने गीत सुनाया... जो तेरे खातिर तड़पे पहले से ही ओ जालिमा... हर कोई तालियां बजाने लगा। हर्षदीप काैर ने सभी को याद दिलाया कि आज मोहम्मद रफी साहब की 100 वीं जयंती है। इस मौके पर उन्होंने गीत सुनाया... तुम जो मिल गए हो तो लगता है, ये जहां मिल गया है। तैनू अंखियां दे विच सुनाकर उन्होंने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। हर्षदीप कौर ने आखिर में अली द मस्त कलंदर गीत सुनाकर रात को यादगार बना दिया। स्टेडियम में हर कोई झूम उठा। कार्यक्रम के समाप्त होने पर उन्होंने श्रोताओं के कहने पर आखिरी परफार्मेंस दी। हर्षदीप काैर की सुरीली आवाज के जादू में हर कोई खो गया। देर रात तक सुरों की महफिल में श्रोता डूबते चले गए। उनकी आवाज पर थिरकते रहे। इस दौरान हर्षदीप कौर के साथ वॉयस ओवर के विनर सुमित सैनी भी आए। 2019 में मिला आईफा अवार्ड बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप काैर का जन्म 16 दिसंबर 1986 को हुआ। वे बॉलीवुड में हिंदी, पंजाबी, अंग्रेजी और सूफी गीतों के लिए जानी जाती हैं। कौर सोलह साल की थीं जब उन्होंने अपना पहला बॉलीवुड गाना "सजना माई हारी" रिलीज किया था। उनके लोकप्रिय गीतों में रॉकस्टार का कटिया करुण, राजी से दिलबरो, जब तक है जान से हीर, रंग दे बसंती से इक ओंकार, रईस से जालिमा, ये जवानी है दीवानी से कबीरा और कॉकटेल से जुगनी जी हैं। 2019 में कौर को 20वें आईफा अवार्ड में राजी के गाने दिलबरो के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का अवार्ड मिला। वंदे मातरम गीत ने भर दिया जोश इससे पहले मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी। लेजर शो के जरिए रामायण की कहानी दिखाई गई। वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति ने हर किसी में जोश भर दिया। भारत माता के जयकारे सुनाई देने लगे।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ze8bSc9
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

Blake Lively's claims put spotlight on 'sinister' Hollywood tactics

The actress' explosive legal case claims to lift the lid on tactics used to destroy stars' reputations. from BBC News https://ift.tt/0Q4zwk1 ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Rapper took up cannabis at 12, court hears

Digga D has been giving evidence in a trial of issue on the level of his drug dealing. from BBC News https://ift.tt/lJrSDej ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Unique 500-year-old wooden shoe found in Netherlands cesspit

A unique wooden clog has been discovered in a 15th century cesspit in the Dutch city of Alkmaar. Although wooden shoes are icons of Dutch culture, only 44...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Gavin & Stacey: An exclusive behind-the-scenes look at the Christmas finale

BBC News goes behind the scenes during the filming of final ever episode and speaks to the whole cast. from BBC News https://ift.tt/seu9KXp ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

अनिल कपूर @68, कभी गैराज तो कभी चॉल में रहे:चुराकर पहनते थे जैकी श्रॉफ के कपड़े; पढ़िए स्पॉटबॉय से एक्टर बनने की कहानी

अगर मुझे अपनी जिंदगी को एक शब्द में व्यक्त करना हो, तो मैं 'लेबर' (श्रम) कहूंगा। मुझे लगता है कि जिंदगी में किसी भी काम के मामले में शर्म नहीं करनी चाहिए। मैंने हमेशा यही किया है। जो भी काम मुझे मिला, चाहे वह बड़ा हो या छोटा, या फिर कोई मामूली काम ही क्यों न हो, मैंने कभी भी उसे करने में संकोच नहीं किया। इंसान को हमेशा यह सोचना चाहिए कि वह क्या लेकर आया है और क्या लेकर जाएगा। यह बात अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी। आज भले ही इंडस्ट्री में उनकी एक अलग पहचान है और हर कोई उनकी फिटनेस की तारीफ करता है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके पास रहने के लिए घर नहीं था और वह अपने परिवार के साथ गैराज में रहते थे। सिर्फ इतना ही नहीं, वे फिल्म में छोटा सा रोल पाने के लिए घंटों डायरेक्टर्स के घर के बाहर खड़े रहते थे, या उनके पीछे-पीछे दौड़ते रहते थे। कभी पढ़ाई में फेल न होने वाले अनिल कपूर, अपने पहले प्यार यानी एक्टिंग के एग्जाम में फेल हो गए थे, जिससे उन्हें बड़ा झटका लगा था और वह टूट गए थे। अनिल कपूर के 68वें बर्थडे पर जानते हैं, उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में… बचपन से ही एक्टर बनने का ख्वाब था, 15 साल की उम्र में पहला ऑडिशन दिया था। अनिल कपूर एक्टिंग को अपना पहला प्यार मानते हैं और इस प्यार को पाने के लिए उन्होंने बचपन से ही सपने देखना शुरू कर दिया था। सोते-जागते, उन्हें हमेशा बस एक्टर बनने का ही ख्याल आता था। यहां तक कि जब वह अपने घर की छत पर जाते थे, तब भी एक्टिंग करते रहते थे। अनिल कपूर के पिता नहीं चाहते थे कि वह अपना करियर एक्टिंग में बनाएं। लेकिन इसके बावजूद महज 15 साल की उम्र में अनिल ने अपने घरवालों से बिना बताए फिल्म 'तू पायल मैं गीत' का ऑडिशन दिया और चुन लिए गए। जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, तो उन्हें ऐसा लगा जैसे उनका सपना सच हो गया। वह इतने खुश थे कि शूटिंग के बाद उन्होंने अपना मेकअप नहीं हटाया और सो गए। इतना ही नहीं, अगले दिन वही मेकअप किए हुए वे स्कूल भी गए, ताकि लोग जान सकें कि अब वे एक्टर बन गए हैं। बता दें कि फिल्म ‘तू पायल मैं गीत’ में उन्होंने शशि कपूर के बचपन का रोल निभाया था, लेकिन किसी वजह से यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। राज कपूर के गैराज में रहते थे अनिल कपूर राज कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर और सुरिंदर कपूर कजिन थे। इतने बड़े परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद अनिल कपूर को एक्टिंग में करियर बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। इसके अलावा, उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि उनके पास रहने के लिए कोई घर तक नहीं था। ऐसे में जब सुरिंदर कपूर मुंबई आए, तो राज कपूर ने उन्हें रहने के लिए जगह दी थी। अनिल कपूर का परिवार राज कपूर के गैराज में रहने लगा था। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने मुंबई की एक चॉल में छोटा सा किराए का कमरा ले लिया था, जिसमें वे काफी समय तक रहे। पिता की बीमारी का पता चला, तो स्पॉटबॉय के तौर पर काम किया अनिल कपूर ने जब अपनी पढ़ाई पूरी की, तो उन्हें पता चला कि उनके पिता सुरिंदर कपूर दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं। इस दौरान घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी, जिससे उन्होंने अपनी आजीविका के लिए काम ढूंढना शुरू कर दिया। उस वक्त वह करीब 17-18 साल के थे। शुरुआत में अनिल कपूर को एक्टर नहीं बल्कि फिल्म के सेट पर स्पॉटबॉय के तौर पर काम मिला। इसमें उन्हें एक्टर्स को नींद से उठाना, एयरपोर्ट पर पिक और ड्रॉप करना, और फिर उन्हें लोकेशन पर छोड़ने जैसे काम करने होते थे। कुछ समय तक अनिल कपूर ने यही काम किया, फिर उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर का काम मिला। उन्होंने फिल्म 'हम पांच' की कास्टिंग की। इसी दौरान उनके मन में एक्टिंग करने की इच्छा जागी। इसके बाद उन्होंने ऐसे प्रोजेक्ट्स की तलाश शुरू की, जिसमें उन्हें बतौर एक्टर काम करने का मौका मिल सके। एक्टिंग स्कूल में नहीं मिला एडमिशन, तो खूब रोए थे अनिल कपूर अनिल कपूर ने अपनी पूरी पढ़ाई मुंबई से की और वह कभी भी फेल नहीं हुए, लेकिन जब उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) का एंट्रेंस एग्जाम दिया, तो वह उसमें फेल हो गए। उनके लिए एक्टिंग के एग्जाम में फेल होना एक गहरे सदमे से कम नहीं था। वह दिन-रात रोते रहते थे। उस समय एफटीआईआई के डायरेक्टर मशहूर लेखक और एक्टर गिरीश कर्नाड थे। अनिल कपूर ने एडमिशन पाने के लिए उनसे पहले खूब झगड़ा किया और फिर उनसे हाथ जोड़कर गुजारिश भी की। हालांकि इसके बावजूद उन्हें एडमिशन नहीं मिला। एक इंटरव्यू में अनिल कपूर ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, ‘मैंने इंस्टीट्यूट के इंचार्ज गिरीश कर्नाड से भी पूछा कि एक्टिंग और एग्जाम का क्या रिलेशन है? उन्होंने बस इतना कहा कि नियम तो नियम होते हैं। हालांकि आज जब वह खुद को देखते हैं, तो उन्हें खुशी होती है, लेकिन वह उन लोगों को कभी नहीं भूलते जो उस एग्जाम में पास हुए थे।’ कभी ब्लैक में टिकट बेचते थे अनिल कपूर अनिल कपूर ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में खुलासा करते हुए बताया था कि वे फिल्मों में टपोरी का किरदार इतने बेहतरीन तरीके से कैसे निभा लेते हैं। अनिल के मुताबिक, बचपन में वे और उनके दोस्त टपोरियों जैसा व्यवहार करते थे और यहां तक कि फिल्म के टिकट भी ब्लैक में बेचते थे। ‘रॉकी’ के लिए अनिल कपूर को किया गया था रिजेक्ट अनिल कपूर जब फिल्मों में काम पाने के लिए मशक्कत कर रहे थे तो वह फिल्म ‘रॉकी’ के लिए सुनील दत्त के पास भी गए थे, लेकिन सुनील दत्त ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया और अपने बेटे संजय दत्त को लॉन्च किया था। जैकी श्रॉफ के कपड़े चुराकर पहनते थे अनिल कपूर अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की बॉन्डिंग सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं, बल्कि ऑफस्क्रीन भी बहुत गहरी है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के कपड़े चुराते थे। अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म विरासत में जो ट्राउजर उन्होंने पहना था, वह असल में जैकी श्रॉफ का था। एक दिन जब अनिल ने जैकी को वह ट्राउजर पहने हुए देखा, तो उन्होंने उसे मांग लिया। इसके बाद से अनिल ने वह ट्राउजर वापस नहीं किया, हालांकि जैकी ने कई बार इसे लौटाने के लिए भी कहा था। इसके अलावा फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा ने भी बताया था कि परिंदा बहुत ही कम बजट में बनाई गई थी और सभी कलाकारों ने बजट को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से सहयोग किया। फिल्म में जो कार दिखाई देती है, वह जैकी श्रॉफ की अपनी कार थी। इतना ही नहीं, अनिल कपूर जो शर्ट्स फिल्म में पहने हैं, वे सभी जैकी की शर्ट्स थीं। अनिल कपूर को जैकी श्रॉफ ने मारे 17 थप्पड़ 1988 में विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'परिंदा' में जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर के बड़े भाई का किरदार निभाया था। अनिल कपूर की ही इच्छा थी कि निर्देशक इस फिल्म में जैकी को उनके बड़े भाई का रोल दें। हालांकि रियल लाइफ में जैकी श्रॉफ अनिल कपूर से एक साल छोटे हैं। जब जैकी और अनिल फिल्म 'परिंदा' की शूटिंग कर रहे थे, तब एक सीन की शूटिंग के दौरान जैकी ने अनिल को 17 बार थप्पड़ मारे थे, ताकि सीन एकदम परफेक्ट हो। रोल के लिए कुछ भी करते हैं अनिल कपूर, एक बार मूंछें कटवाई थीं अनिल कपूर हमेशा अच्छी फिल्मों और बेहतरीन रोल्स की तलाश में रहते हैं। वह अपने काम के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे कई मौके आए जब उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। अनिल कपूर ने अपने एक्टिंग करियर में कई फिल्मों में मूछें रखी हैं, जो उनकी एक अलग पहचान भी हुआ करती हैं, लेकिन 1991 में, निर्देशक यश चोपड़ा की फिल्म लम्हे के लिए उन्होंने अपनी मूंछों का बलिदान दिया था। दरअसल, लम्हे फिल्म के लिए यश चोपड़ा ने पहले ही अनिल कपूर को मना कर दिया था और कहा था कि फिल्म के हिसाब से उनका लुक फिट नहीं बैठता। इसके बाद अनिल ने अपनी मूंछें कटवा दीं और क्लीन शेव लुक के कुछ फोटोग्राफ्स यश के पास भेजे, जिसे देख वह काफी इंप्रेस हुए और फिल्म लम्हे के लिए उनकी कास्टिंग फाइनल हो गई। इस फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में नजर आए थे। फिल्मों से ब्रेक लेना चाहते थे अनिल कपूर एक समय ऐसा भी आया था जब अनिल कपूर फिल्मों से ब्रेक लेना चाहते थे। इस बारे में उन्होंने अमिताभ बच्चन से सलाह ली और बिग बी ने उन्हें फिल्मों से ब्रेक न लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा था कि भूलकर भी ऐसा मत करना, क्योंकि ब्रेक लेने के बाद वापसी करना काफी मुश्किल हो जाता है। अनिल कपूर ने अमिताभ बच्चन की सलाह मानी और आज तक फिल्मों से ब्रेक नहीं लिया। संजय दत्त से त्रिमूर्ति फिल्म छीनने का लग चुका है आरोप साल 1995 में आई जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'त्रिमूर्ति' भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई, लेकिन चर्चा थी कि इस फिल्म को अनिल कपूर ने संजय दत्त से छीना था। एक इंटरव्यू में अनिल कपूर ने इन आरोपों को गलत बताया और कहा कि संजय दत्त उस समय जेल में थे, इस कारण वह फिल्म नहीं कर पाए थे। जब सुभाष घई ने उन्हें फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया, तो वह मना नहीं कर पाए क्योंकि सुभाष घई को वह अपने पिता समान मानते हैं। हालांकि रोल को करने से पहले उन्होंने संजय दत्त को एक लेटर लिखकर उनसे परमिशन ली थी। टीवी शो में भी काम कर चुके हैं अनिल साल 2010 में अनिल कपूर ने अमेरिकन सीरीज '24' में काम किया था। इस सीरीज के कांसेप्ट से अनिल काफी इम्प्रेस थे, जिसके बाद उन्होंने साल 2011 में इस सीरीज के राइट्स फॉक्स प्रोडक्शन से खरीद लिए थे। इसके लिए उन्होंने तकरीबन 120 करोड़ की रकम भी चुकाई थी। वह अपने होम प्रोडक्शन में '24' की हिंदी भाषा में सीरीज बनाना चाहते थे। कई चैनलों से रिजेक्शन मिलने के बाद अनिल कपूर ने अपने राइट्स कलर्स चैनल को 150 करोड़ रूपए में बेच दिए थे। वहीं, खुद इसे प्रोड्यूस करने का फैसला लिया। इसके बाद 2013 में अनिल कपूर ने लिमिटेड सीरीज '24' से अपना टीवी डेब्यू किया था। हालांकि, साल 2013 और 2016 में आई सीरीज के दोनों सीजन ऑडियंस को इम्प्रेस करने में नाकाम रहे थे। इसके अलावा हाल ही में अनिल कपूर बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन को भी होस्ट करते नजर आए थे। ---------- बॉलीवुड की ये भी खबर पढ़िए.. फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन:90 की उम्र में अंतिम सांस ली; पिता के कैमरे से पहली फिल्म बनाई थी प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता श्याम बेनेगल का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई सेंट्रल के वोकहार्ट अस्पताल में शाम 6:38 बजे आखिरी सांस ली। पूरी खबर पढ़ें..

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DaZjeUr
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

Court hears Digga D supplied cannabis to entourage

A judge is deciding if the UK drill star was involved in supplying cannabis on "a commercial scale". from BBC News https://ift.tt/lVkAQGL ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Neolithic Scandinavians ate water and gruel, not bread

Early Neolithic farmers in what is now Denmark grew cereals and used grinding stones, but not to grind the cereals into flour to make bread. A new study...

Read More