headlines

    06:41

WHAT’S HOT NOW

GOPAL KRISHNA SAD SONGS 003

GOPAL KRISHNA SAD SONGS 002

GOPAL KRISHNA SAD SONGS 001

ಗುರುವಾರ ಕೇಳಿ ಶ್ರೀ ರಾಘವೇಂದ್ರ ರಕ್ಷಾ ಮಂತ್ರ

LIVE LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha

LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha)

» » » डॉक्टर ने कहा था- बचेंगे नहीं:बाद में प्रोफेशनल रेसलिंग में वर्ल्ड चैंपियन बने संग्राम सिंह, पीएम मोदी ने मिलने बुलाया; अब एक्टर भी हैं
SGK ADVERTISING ADDA

‘जब मैं 3 साल का था, तभी मुझे रुमेटॉइड गठिया हो गया था। डॉक्टर्स ने कहा था कि मैं ज्यादा जी नहीं पाऊंगा। खुद से चल भी नहीं पाता था। हालांकि जैसे-तैसे मां की मेहनत रंग लाई और मैं रेसलिंग की दुनिया में पहचान बना पाया।’ यह कहना है रेसलर और एक्टर संग्राम सिंह का। जिन्हें देखकर बचपन में एक कुश्ती मेंटॉर ने कहा था कि अगर वे रेसलिंग कर पाएंगे, तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। उनका कहना सही भी था। संग्राम ने लाइलाज बीमारी को हराकर पहले कुश्ती की दुनिया में कदम रखा, फिर फिल्मों में नाम कमाया। कुछ समय तक उन्होंने पुलिस विभाग में भी काम किया है। नच बलिए और बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा बने। पढ़िए संग्राम सिंह की फर्श से अर्श तक की कहानी, उन्हीं की जुबानी… 3 की उम्र में गठिया हुआ, डॉक्टर्स ने कहा- बचने के चांसेज बेहद कम संग्राम जब छोटे थे, तब उन्हें एक गंभीर बीमारी हो गई थी। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं 3 साल था, जब मुझे रुमेटॉइड गठिया हो गया था। लंबे समय तक कोई इस बीमारी को समझ नहीं पाया। कोई कहता था कि पेट में कीड़े पड़ गए हैं तो कोई अलग ही बीमारी बता देता। डॉक्टर्स के साथ वैद्य से भी इलाज करवाया गया। इलाज के लिए 2 से 3 किलोमीटर तक मां गोद में लिए पैदल ही चलती थीं। किसी गाड़ी या टैक्सी के लिए पैसे नहीं होते थे। वक्त के साथ मेरे शरीर में दर्द बढ़ता गया। शरीर पतला हो गया। खुद से खाना भी नहीं खा पाता था। मां गोद में उठाकर नित्य कर्म के लिए ले जाती थीं। किसी तरह पैसे इकट्ठा करके घरवालों ने मुझे दिल्ली के हॉस्पिटल में दिखाया। वहां के डॉक्टर ने कहा कि यह बीमारी मौत के साथ जाती है। इसके बचने के बहुत कम चांसेज हैं। इतना सब कुछ सुनने के बाद भी मेरे घरवालों ने हार नहीं मानी। उन्हीं की मेहनत और परमात्मा के आशीर्वाद से मैं ठीक हो गया और खुद के पैरों पर खड़ा हुआ।’ स्कूल में बच्चे बीमारी का मजाक बनाते थे संग्राम ने आगे कहा, ‘मैं आज इस बीमारी को हरा चुका हूं, लेकिन एक वक्त ऐसा था कि लोग मेरी इस कमजोरी का मजाक बनाते थे। स्कूल में भी लोग हंसते थे। उस समय व्हीलचेयर जैसी चीजें आम नहीं थीं। लकड़ी का सहारा लेकर किसी तरह चलता था। चलते वक्त ऐसा महसूस होता था कि मानो पैरों में कांटे चुभ रहे हों।’ गांव में कुश्ती देख पहलवान बनने का फैसला किया ‘एक दिन मैंने गांव में कुश्ती देख ली। किसी ने मुझे वैशाखी के जरिए अखाड़े तक पहुंचाया। अखाड़े में पहलवानों के खाने के लिए दूध-दही और घी की व्यवस्था थी। साथ में पैसे और बहुत सारा सम्मान भी मिलता था। मैं मन ही मन बहुत प्रभावित हुआ। सोचने लगा कि काश, मैं भी कुश्ती खेल पाता। मेरे बड़े भाई साहब अखाड़े में जाते थे। वहां खड़े एक मेंटॉर से मैंने कहा कि मुझे भी कुश्ती सीखनी है। उन्होंने मेरा मजाक बना दिया, बेइज्जती की। कहा कि अगर तुम कभी कुश्ती खेल सकोगे तो देश का कोई भी बच्चा कुश्ती में भाग ले सकेगा।’ संग्राम ने कहा कि लोगों की इन्हीं बातों से कभी-कभार वे हिम्मत हारने लगते थे, लेकिन मां हमेशा उनका साहस बढ़ाती थीं। मां को यकीन था कि इतनी खतरनाक बीमारी के बावजूद वे रेसलिंग कर सकते हैं। संग्राम की बॉडी की तंदरुस्ती के लिए मां दिन में कई बार मसाज करती थीं। ऑल इंडिया पुलिस गेम्स के अंडर पहला मेडल जीता संग्राम ने कहा, ‘दिन बीतते गए। हर दिन के साथ मेरी बीमारी सही होती गई। मां के प्रयासों और खुद की मेहनत के दम पर मैंने अपने आप को रेसलिंग के लिए तैयार कर लिया। हालांकि इसके लिए मुझे एक बेहतर प्लेटफॉर्म की जरूरत थी। मैंने दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद के लिए प्रयास किया, जिसमें सफल भी हुआ। इसके बाद ऑल इंडिया पुलिस गेम्स के अंडर होने वाले कुश्ती प्रतियोगिता में पहला मेडल जीता।’ फैंस के बीच गलत मैसेज न जाए, 2.5 करोड़ का ऐड ठुकराया ‘2012-13 की बात है। मेरा रेसलिंग में ठीक-ठाक नाम बन गया था। एक दिन मेरे पास कोल्ड ड्रिंक का ऐड आया। उस वक्त 3 साल की डील के लिए 2.5 करोड़ मिल रहे थे। मैंने मना कर दिया। मैंने सोचा कि इसका ऐड करूंगा तो गांव के बच्चे जो मुझे देखकर पहलवानी करना चाहते हैं, उनके बीच क्या संदेश जाएगा? मैंने ऐड ठुकराया तो एरिया मैनेजर को बुरा लग गया। उनका ईगो हर्ट हुआ। उन्होंने मुझसे कहा कि उनके पास सचिन, धोनी और सलमान जैसे बड़े नाम हैं, फिर मैं क्यों इतनी अकड़ दिखा रहा हूं। मैंने कहा कि वे सारे मेरे भाई जैसे हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन मैं किसी भी कीमत पर कोल्ड ड्रिंक का ऐड नहीं करूंगा।’ फिल्मों में एंट्री के बारे में संग्राम सिंह ने कहा, ‘जब मैं स्पोर्टस करता था, तो उस वक्त इस फील्ड में बहुत ज्यादा पैसे नहीं थे। इसी बीच एंडेमोल (प्रोडक्शन हाउस) वाले रेसलिंग का एक शो बना रहे थे। मैं भी उस शो के साथ जुड़ा। मुझे वहां पैसे काफी कम मिल रहे थे। हालांकि वहां रहने से यह फायदा हुआ कि मैं प्रोफेशनल रेसलिंग में आ गया। वहां से पहचान मिलने लगी। वर्ल्ड का बेस्ट रेसलर बना। उसके जरिए मुझे रियलिटी शो सर्वाइवर इंडिया में भाग लेने का मौका मिल गया। वहीं पर पायल से मुलाकात हुई, जिनसे बाद में शादी की। फिर फिल्मों के ऑफर आने लगे। हालांकि मैंने कई ऑफर्स ठुकरा भी दिए। मैं फिल्म में वही किरदार निभाता हूं, जिससे एक सोशल मैसेज जा सके। मैं पावरफुल रोल निभाने में ही यकीन करता हूं।’ बिग बॉस-7 में दिखे थे संग्राम सिंह संग्राम सिंह रियलिटी शो बिग बॉस-7 में भी नजर आए थे। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘सलमान सर से मेरी मुलाकात इसी शो के सेट पर हुई थी। वे मुझसे देसी अंदाज में बात करते थे।’ प्रधानमंत्री ने संसद में इनवाइट किया था रियलिटी शो और फिल्मों में काम करने के दौरान संग्राम खुद को रेसलिंग से दूर नहीं कर पाए। 2015 में उन्होंने फिर से रेसलिंग में वापसी की। उन्होंने 2015 और 2016 में WWP कॉमनवेल्थ हैवीवेट चैंपियनशिप का खिताब जीता। उन्होंने कहा- मुझे एहसास हुआ कि रेसलिंग के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं। इसी वजह से मैंने इसमें वापसी की। फिर मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला। उन्होंने मुझे संसद में जीत की बधाई देने के लिए आमंत्रित किया था। यह कभी न भूलने वाला एक्सपीरियंस था। उनका नजरिया अनोखा था। उन्हें मेरे बारे में बहुत सी बातें पता थीं।’ पायल रोहतगी से शादी की, मां नहीं बन सकती हैं एक्ट्रेस एक्ट्रेस पायल रोहतगी और संग्राम ने लगभग 12 साल एक-दूसरे को डेट किया था। फिर उन्होंने 2022 में शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों ने मुंबई और दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी दी थी। अपनी लव स्टोरी के बारे में संग्राम ने कहा, ‘हमने एक दूसरे को जानने के लिए वक्त लिया। मुझे जब पता चला कि पायल मां नहीं बन सकती हैं, फिर भी मैंने शादी करने का फैसला कर लिया। इससे क्या ही फर्क पड़ना है। बच्चे नहीं होंगे, तो हम गोद ले लेंगे। हालांकि परिवार की तरफ से इसकी परमिशन नहीं है। अगर सब सही रहा तो हम सरोगेसी का सहारा ले सकते हैं। बॉलीवुड से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... बॉयफ्रेंड ने बंदूक अड़ाकर फांसी पर लटकाया, हत्या से पहले ड्रग्स देकर करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम कराई अनसुनी दास्तान के 3 चैप्टर्स में जानिए मॉडल इशप्रीत कौर मक्कड़ केस की सिलसिलेवार कहानी। पढ़ें पूरी खबर...

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/No6m8lf
via IFTTT

«
Next
Tina Turner's lost Private Dancer song rediscovered
»
Previous
Tina Turner's lost Private Dancer song rediscovered

No comments: