बॉलीवुड में मुझसे मौके छीने गए-प्रियंका चोपड़ा:ब्रिज समिट में बोलीं- शुरुआत में ना कहने का प्रिविलेज नहीं था, अब मेरे पास चुनने का अधिकार है
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही जगह अपनी पहचान बना चुकी हैं। एक्टिंग के अलावा वो हर मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखने के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में वो अबू धाबी में आयोजित ब्रिज समिट का हिस्सा बनीं। यहां उन्होंने इंडिया में अपने करियर के दौरान मिली चुनौतियों पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे करियर के शुरुआती फेज में उनके पास ना कहने का प्रिविलेज नहीं था और उनसे अवसर छीन लिए गए थे। प्रियंका ने अपने प्रोफेशनल जर्नी में आए बदलावों के बारे में बात करते हुए कहा- 'ऐसा नहीं था कि मुझे अवसर दिए गए थे, बल्कि मौके मुझसे छीन लिए गए थे। इसलिए मुझे अपनी रणनीति बदलनी पड़ी। एक साल ऐसा भी था जब मेरी छह फिल्में लगातार फ्लॉप हो गईं। लोग मुझे कास्ट करने से डरने लगे क्योंकि फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी। इसलिए हारने के डर से, मुझे अपनी कंफर्टेबल स्थिति को छोड़कर कुछ नया करने की कोशिश करनी पड़ी। मुझे अवसर बनाने पड़े। मेरे बदलाव कभी भी पसंद के आधार पर नहीं थे। वे काफी हद तक सर्वाइवल के लिए थे।' उन्होंने आगे कहा- 'जब मैंने पहली बार काम करना शुरू किया, तो मैंने हर चीज के लिए हां कह दी क्योंकि हर मौका एक प्रिविलेज था। काम मिलना ही मुश्किल था। मैंने हर अवसर को स्वीकार किया। लगातार यात्रा करती रही और परिवार के कई जरूरी पलों को मिस किया क्योंकि काम ठुकराना मेरे लिए कोई विकल्प ही नहीं था। अब मुझे चुनने का अधिकार है। अब मैं सोच-समझकर हां कहती हूं। मैं फायदे और नुकसान का आकलन करती हूं। मैं अपने परिवार, अपनी मेंटल पीस और अपने लॉन्ग टर्म होने वाले प्रभाव के बारे में सोचती हूं। इसी तरह आप अपने फ्यूचर के ऑप्शन को सुरक्षित रख सकते हैं।' प्रियंका की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो पहली एसएस राजामौली के साथ उनकी फिल्म 'वाराणसी' और दूसरी अमेरिकी जासूसी एक्शन ड्रामा 'सिटाडेल' का दूसरा सीजन है। 'वाराणसी' फिल्म फिलहाल अंडर प्रोडक्शन में है और इसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म के जरिए प्रियंका लंबे समय बाद भारतीय स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। यह फिल्म साल 2027 के मकर संक्रांति पर रिलीज होगी।
from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7wVnDQJ
via IFTTT





No comments:
Post a Comment