रणवीर सिंह की धुरंधर ने पठान-सैयारा को छोड़ा पीछे:रिलीज के छठे दिन कमाए 26 करोड़; धनुष-कृति की तेरे इश्क में की रफ्तार धीमी
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं। यह फिल्म कमाई के मामले में लगातार आगे बढ़ रही है। छठे दिन फिल्म ने 26.50 करोड़ रुपए की कमाई की, जिसके बाद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई 180 करोड़ रुपए हो गई है। दूसरी ओर धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, धुरंधर न सिर्फ अच्छी कमाई कर रही है, बल्कि इसने शाहरुख खान की पठान के छठे दिन की कमाई जो 26.5 करोड़ रुपए थी को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही इस फिल्म ने सैयारा को भी पछाड़ दिया है, जिसने रिलीज के छह दिनों में 21.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके अलावा धुरंधर के दुनियाभर की कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म ने पांच दिनों मे करीब 233.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं अब ये फिल्म 250-260 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म ने चार दिनों में विदेशों में करीब 50.00 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में 85 से 95 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। इस बुधवार फिल्म ने 1.85 करोड़ रुपए की कमाई की, जिसके बाद इसका कुल घरेलू कलेक्शन 107 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अब तक 146 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है।
from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RTphrmU
via IFTTT





No comments:
Post a Comment