headlines

    02:

WHAT’S HOT NOW

ಗುರುವಾರ ಕೇಳಿ ಶ್ರೀ ರಾಘವೇಂದ್ರ ರಕ್ಷಾ ಮಂತ್ರ

LIVE LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha

LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha)

SGK ADVERTISING ADDA

Siena Cathedral’s spectacular baptismal font restored

The baptismal font in the Siena Cathedral, crafted by the most important sculptors of the Renaissance, including Donatello, Jacopo della Quercia and Lorenzo Ghiberti, is back in public...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Tom Cruise watches Coldplay's dizzying Glastonbury set

They duetted with Michael J Fox, and serenaded Michael Eavis, in an all-out assault on the senses. from BBC News https://ift.tt/3vUYEzh ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे लापता लेडीज फेम एक्टर्स:स्पर्श बोले- मैं और प्रतिभा रांटा सिर्फ अच्छे दोस्त, पिछले 3 साल से हूं सिंगल

फिल्म लापता लेडीज को दर्शकों और क्रिटिक्स ने बहुत सराहा है। फिल्म में दीपक के किरदार को लोगों ने बहुत प्यार दिया है। पर्दे पर इस किरदार को खूबसूरत ढंग से उकेरने का पूरा क्रेडिट एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव को जाता है। दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में स्पर्श ने बताया कि उनका यह किरदार इतना हिट हो गया है कि आए दिन उनके पास फीमेल फैंस के प्रपोजल के मैसेजेस आते हैं। फिल्म के जरिए लोगों को आइडियल पति की परिभाषा सिखाने वाले स्पर्श फिलहाल सिंगल हैं। उन्होंने को-स्टार प्रतिभा रांटा के साथ अफेयर की खबरों पर भी चुप्पी तोड़ी है। स्पर्श ने कहा कि वे और प्रतिभा सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। पढ़िए बातचीत के प्रमुख अंश.. सवाल- आपको नेशनल क्रश कहा जा रहा है। फीमेल्स के बीच आपकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस पर क्या कहना है? जवाब- हर कोई अपनी लाइफ में हीरो जैसा फील करना चाहता है। मैं लकी हूं कि मुझे ऐसा फील करने का मौका मिला। फीमेल्स का इतना ज्यादा अटेंशन मिलना, मेरे लिए बहुत नया है। कभी-कभी तो समझ नहीं आता है कि इन चीजों को कैसे डील करूं। लेकिन मैं लोगों का शुक्रगुजार हूं कि वे मुझे इतना प्यार दे रहे हैं। सवाल- क्या सोशल मीडिया पर फैंस के प्रपोजल के मैसेज आते हैं? जवाब- हां, बहुत आते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम के DM बॉक्स में एक मजेदार मैसेज आया हुआ था। लेकिन ये मैसेज लड़की का नहीं बल्कि एक लड़के का था। उसने लिखा था कि मेरी वजह से उसका ब्रेकअप हो गया है। दरअसल, उसकी गर्लफ्रेंड फिल्म लापता लेडीज में मेरे किरदार दीपक से इतनी इंप्रेस हो गई कि वो मुझे पसंद करने लगी। मैंने खुद घरेलू हिंसा के बहुत सारे केस देखे हैं। इस दौर में दीपक ऐसा किरदार है, जो पुरुषों को महिलाओं की इज्जत करना, उन्हें सम्मान देना और प्यार करना सिखाता है। ये इस कैरेक्टर का ही असर है कि महिलाएं रियल लाइफ में दीपक जैसा पार्टनर चाहती हैं। सवाल- स्कूल टाइम में किसी से प्यार हुआ है? जवाब- हां, हुआ है। एक बार तो ये बात प्रिंसिपल ऑफिस तक चली गई थी। दरअसल, एक दिन मैं क्लास में गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़े हुए बैठा था, तभी कैमरे से प्रिंसिपल मैम ने देख लिया। उन्होंने हमें अपने ऑफिस बुलाया और पूछा- ये लड़की तुम्हारी कौन है? जवाब में मैंने कहा- मैम, ये मेरी कजिन है। फिर मैम ने कहा- तो कजिन का हाथ पकड़ कर बैठते हो। मामला इतना बढ़ गया कि मैम ने घरवालों को भी बुला लिया और पूछताछ की। जब ये घटना घटी थी, तब मैं 9वीं क्लास में था। इसके बाद भी हम दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन बाद में उस लड़की की शादी हो गई। सवाल- सोशल मीडिया पर आपका नाम को-स्टार प्रतिभा रांटा से जोड़ा जा रहा है। इसमें कितनी सच्चाई है? जवाब- मैं पिछले 3 साल से सिंगल हूं। वहीं, प्रतिभा मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। मैंने कभी सोचा नहीं था कि हम इतने अच्छे दोस्त बनेंगे। मैं कहना चाहूंगा कि लड़का-लड़की भी अच्छे दोस्त हो सकते हैं। जरूरी नहीं है कि वे रिलेशनशिप में ही हों। सवाल- आप प्यार को किस तरह से समझते हैं? लाइफ पार्टनर में आप क्या क्वालिटी चाहते हैं? जवाब- मेरे लिए प्यार वो है, जिसमें कोई सीमा ना हो। लोग प्यार में लॉयल्टी को ज्यादा तवज्जो देते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि प्यार में स्वीकार्य करना भी आना चाहिए। मेरा मानना है कि एक रिलेशनशिप में दोनों लोगों के बीच बातचीत होना बहुत जरूरी होता है। कई बार हम बाकी सारी चीजें तो ढंग से निभा लेते हैं पर आपस में बातचीत नहीं करते। बातचीत से किसी भी रिश्ते को और बेहतर बनाया जा सकता है।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5ybELvn
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

Camila Cabello 'surprised' by lack of female headliners

The 27-year-old stopped by for a performance at Glastonbury on the weekend of her new album release. from BBC News https://ift.tt/1VOotW3 ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Camila Cabello 'surprised' by lack of female headliners

The 27-year-old stopped by for a performance at Glastonbury on the weekend of her new album release. from BBC News https://ift.tt/uRJQDwg ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Circular stone formations with children’s cremated remains found in Norway

An ancient burial ground consisting of 41 circular stone formations with cremated bone remains in the center has been unearthed near Fredrikstad in southeastern Norway. The overwhelming majority...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Ready for it? Taylor Swift dazzles Dublin with Eras Tour

At least 150,000 Swifties are descending on the Irish capital for three nights. from BBC News https://ift.tt/tGFJDVr ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Final Fantasy and the changing face of one of gaming's biggest series

Director Naoki Yoshida says the new release is a significant moment for the Final Fantasy franchise. from BBC News https://ift.tt/cwaFBd7 ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Glastonbury holds seven-minute silence for peace

Performance artist Marina Abramovic leads the festival crowd in an extended period of reflection. from BBC News https://ift.tt/e92DRZP ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

33 Greco-Roman family tombs found in Aswan

Archaeologists with the Egyptian-Italian Mission At West Aswan (EIMAWA) have discovered 33 Greco-Roman family tombs on the side of a rocky hill in western Aswan near the Mausoleum...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

मूवी रिव्यू- शर्माजी की बेटी:वुमेन एम्पावरमेंट वाली पुरानी कहानी में ताहिरा ने डाला नया तड़का, एक्टर्स की दमदार परफार्मेंस

ताहिरा कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो चुकी है। महिलाओं की एम्पावरमेंट और उनके सामने आने वाले चैलेंजेज पर रोशनी डालने वाली इस फिल्म की लेंथ 1 घंटे 55 मिनट है। दैनिक भास्कर ने फिल्म को 5 में से 3 स्टार रेटिंग दी है। फिल्म की कहानी क्या है? फिल्म की कहानी शुरू होती है स्वाति शर्मा (वंशिका टपारिया) से जो ज्योति शर्मा (साक्षी तंवर) की बेटी है। ज्योति शर्मा अपनी मिडिल क्लास लाइफ में उलझी हुई हैं। इनके लिए समय और पैसा दोनों बहुत कीमती है। क्योंकि इनका मानना है कि दोनों ही जाने के बाद वापस नहीं आते। दूसरी ओर किरण शर्मा (दिव्या दत्ता) हैं, जो पटियाला से मुंबई अपने पति और बेटी गुरवीन शर्मा (अरिस्ता मेहता) के साथ शिफ्ट हुई हैं। जिनके सपनों की उड़ान लंदन वाली है, लेकिन किस्मत उन्हें घर से बाहर नहीं जाने देती। तनवी शर्मा (सैयामी खेर) वड़ोदरा से मुंबई टीम के लिए खेलने आई हैं। इनकी लाइफ में केवल जीतने और खाने की भूख है। फिल्म की पूरी कहानी इन्हीं महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। ज्योति का पति सुधीर (शारिब हाशमी) ज्योति के जाने के बाद घर संभालता है और नाइट शिफ्ट में काम करता है। अपनी-अपनी लड़ाईयां लड़ रही महिलाओं की कहानी आगे क्या मोड़ लेती है। ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है? एक्टर्स की परफॉर्मेंस की बात करें, तो साक्षी तंवर और दिव्या दत्ता बॉलीवुड की मंझी हुईं एक्ट्रेस हैं। दोनों ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है। वंशिका टपारिया और अरिस्ता मेहता ने भी बहुत खूबसूरती से अपने किरदारों को पकड़ा है। सैयामी खेर और शारिब हाशमी समेत फिल्म के सभी आर्टिस्ट ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है। कैसा है फिल्म का डायरेक्शन? ताहिरा कश्यप खुराना ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। फिल्म की कहानी को नए तरीके से पेश करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन फिल्म में बहुत कुछ सरप्राइजिंग देखने को नहीं मिलेगा। बीच-बीच में कहानी थोड़ी स्लो लगेगी। फिल्म के बीच में मां बेटी के इमोशनल सीन आपको फिल्म से जोड़े रखेंगे। कुल मिलाकर फिल्म स्लो होने के बाद भी आपको क्लाइमेक्स देखकर खुशी होगी। फिल्म का म्यूजिक कैसा है? फिल्म में बैकग्राउंड साउंड कहानी को ध्यान में रखकर ही रखा गया है। लेकिन फिल्म में कोई ऐसा गाना नहीं है, जो आपको दोबारा सुनने का मन करे। फिल्म का फाइनल वर्डिक्ट, देखें या नहीं? ‘शर्माजी की बेटी’ वुमेन एम्पावरमेंट पर बेस्ड फिल्म है। पुरानी कहानी को नए अंदाज में पेश करने की कोशिश की गई है। अगर आप घर में बैठकर अपनी फैमिली के साथ कोई फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म देखना चाहते हैं तो ये फिल्म देख सकते हैं।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ql7a2xc
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

पिता बीमार पड़े तो घर बेचने की नौबत आई:मुंज्या फेम एक्टर अभय बोले- एक बार ट्रांसजेंडर समझ कर लड़के बदसलूकी करने लगे थे

हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘मुंज्या’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने 20 दिनों में 110.70 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के डायरेक्शन और कहानी की हर तरफ चर्चा हो रही है, लेकिन जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वे हैं फिल्म के लीड एक्टर अभय वर्मा। यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें अभय ने लीड किरदार निभाया है। उन्हें मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज फैमिली मैन सीजन 2 में भी देखा गया था। करियर की शुरुआत में उन्होंने संजय लीला भंसाली की भी एक फिल्म में काम किया था। हालांकि ये आसान दिखने वाला सफर बिल्कुल आसान नहीं था। अभय और उनके परिवार ने एक वक्त ऐसा भी देखा जब तंगी की वजह से घर तक बेचना पड़ा। पिता बीमार हुए तो घर की जिम्मेदारियों को मां ने निभाया। पैसे नहीं थे तो उन्होंने कर्ज लेकर बच्चों की पढ़ाई पूरी कराई। दोपहर 2 बजे मुंबई में स्थित दैनिक भास्कर के ऑफिस में अभय वर्मा अपनी संघर्ष की ये कहानी हमें बता रहे थे। आज की स्ट्रगल स्टोरी में पढ़िए अभय वर्मा के संघर्ष की कहानी, उन्हीं की जुबानी... कर्ज लेकर मां ने पढ़ाई पूरी करवाई बचपन के दिनों के बारे में अभय कहते हैं, ‘मेरा, मां-पापा, भाई और बहन से भरा-पूरा परिवार था। पापा की एक छोटी सी ज्वेलरी की दुकान थी। एक मिडिल क्लास परिवार की जैसी कंडीशन होती है, ठीक वैसी ही मेरे घर की भी थी। हम सब उस कंडीशन में खुशी से जी ही रहे थे कि पापा को जॉन्डिस हो गया। मैं उस वक्त छठी क्लास में था। दिन-प्रतिदिन पापा की तबीयत खराब होती चली गई। जॉन्डिस इतनी बढ़ गई कि उनका लिवर खराब हो गया। डॉक्टर्स ने उन्हें प्रॉपर बेड रेस्ट की सलाह दी। पूरे परिवार में सिर्फ पापा ही कमाने वाले थे। पापा के बीमार होने पर ये जिम्मेदारी मां के कंधों पर आ गई। पापा का मेडिकल खर्च ही इतना ज्यादा था कि धीरे-धीरे सारे पैसे खत्म होने लगे। कमाई का दूसरा कोई जरिया नहीं था। ऐसे में हम जिस घर में रहते थे, उसे बेचना पड़ा। बाद में पूरा परिवार एक छोटे से घर में शिफ्ट हो गया। आर्थिक तंगी का ऐसा दौर आया कि मेरी फीस के लिए भी पैसे नहीं बचे। पढ़ाई तो करनी जरूरी थी, तब मां ने इसके लिए कर्ज लिया, जिसे बाद में मैंने अपनी कमाई से चुकाया। आज इस बात की खुशी है कि मैं इस भार को कम करने में मां की मदद कर पाया। आज मैं AC वाले घर में रहता हूं। यहां AC वाले ऑफिस में बैठकर आपको इंटरव्यू दे रहा हूं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था कि घर में पंखे तक नहीं थे।’ ये बातें करते हुए अभय भावुक हो जाते हैं। कुछ समय शांत रहने के बाद वे दोबारा कहानी बताना शुरू करते हैं। भंसाली की फिल्म राम लीला देखकर एक्टर बनने का फैसला किया क्या भाई की वजह से एक्टिंग फील्ड में आने का फैसला किया? जवाब में अभय ने कहा, ‘ऐसा नहीं है। मैंने तो कभी एक्टर बनने के बारे में सोचा भी नहीं था। एक्टिंग का खुमार कैसे लगा, इसकी एक कहानी है। दरअसल 8वीं क्लास में मेरे मार्क्स बहुत कम आए थे। इसके बाद भी मैं रिजल्ट वाले दिन संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम लीला' देखने चला गया। फिल्म खत्म हो गई, लेकिन मैं बुत बनकर खड़ा रहा। सोचने लगा कि फिल्म के किरदारों के जैसे मैं भी लोगों को एंटरटेन कर सकता हूं। फिल्म का डायरेक्शन देख कर मैं पागल हो गया। यही वो पल था, जब मैंने एक्टर बनने का फैसला किया।’ कम उम्र में पिता का साया उठा, मां ने एक्टर बनने के फैसले को सपोर्ट किया क्या घरवालों ने एक्टर बनने के फैसले को सपोर्ट किया? अभय ने बताया, ‘मैं इस ख्वाब के बारे में पापा को नहीं बता पाया था। 3 साल तक तक वे बेड पर ही रहे। इस सपने के बारे में उन्हें बताने का मौका ही नहीं मिला। जब 9वीं क्लास में गया तो पापा का निधन हो गया। इसके बाद सब कुछ मां ने ही किया। जब उन्हें मेरे इस ख्वाब के बारे में पता चला तो उन्होंने बहुत सपोर्ट किया।’ 19 साल की उम्र में एक्टर बनने मुंबई आए अभय ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद वे 19 साल की उम्र में मुंबई आ गए थे। यहां उन्हें रहने-खाने की दिक्कत नहीं हुई क्योंकि बड़े भाई अभिषेक पहले से यहां रहते थे, लेकिन काम पाने के लिए उन्हें भी बाकी स्ट्रगलर्स की तरह ही मशक्कत करनी पड़ी। संघर्ष से भरा ऑडिशन का सफर रिजेक्शन और ऑडिशन का दौर कैसा रहा? जवाब में अभय कहते हैं, ‘पहला ब्रेक पाने से पहले बहुत सारे रिजेक्शन फेस करने पड़े। जब मुंबई में नया था, तब रोज सुबह एक बैग में 4-5 तरह के कपड़े लेकर ऑडिशन देने आराम नगर चला जाता था। मुंबई में आरामनगर वो जगह है, जहां पर सबसे ज्यादा ऑडिशन होते हैं। सुबह से रात तक घूम-घूम कर ऑडिशन देता और फिर NOT FIT टैग के साथ घर वापस चला जाता। शुरुआत में तो बहुत बुरा लगता था, मायूस भी हो जाता था। तब भाई ने समझाते हुए कहा- इस फील्ड में ऐसा ही होता है। तुम ऑडिशन देने के बाद भूल जाया करो, रिजल्ट का इंतजार ना किया करो। इसके बाद भाई के इसी सजेशन को फॉलो किया। लगभग एक-डेढ़ साल के बाद मुझे संजय लीला भंसाली की फिल्म मन बैरागी में काम मिला। इस फिल्म में मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोल प्ले किया था।’ एक्टिंग प्रोफेशन चुनने पर लोगों ने ताना भी मारा एक्टिंग प्रोफेशन चुनने पर किसी ने कभी मजाक बनाया? इस सवाल पर अभय हंसते हुए कहते हैं, ‘कॉलेज का पहला दिन था। एक टीचर ने सब बच्चों का इंट्रोडक्शन लिया। जब मैंने उन्हें बताया कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं, तब उन्होंने ताने भरे लहजे में कहा- अच्छा तो तुम एक्टर बनोगे। यह ऐसी घटना है, जिसे शायद कभी भूल नहीं पाऊंगा। आज मैं जिस मुकाम पर हूं, शायद लोगों के इन्हीं तानों ने मुझे आगे बढ़ने में मदद की थी। सीरीज फैमिली मैन 2 के लिए सिर्फ 4 दिन शूटिंग की, फिर भी पॉपुलैरिटी मिली अभय को इसके बाद मर्जी और लिटिल थिंग्स जैसी सीरीज में देखा गया था, लेकिन इन सीरीज से उन्हें बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं मिली। इसके बाद अभय वेब सीरीज फैमिली मैन 2 में दिखे। इसमें उन्होंने कल्याण का रोल निभाया था। इसमें काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में अभय ने बताया, ‘मैंने इस सीरीज के लिए सिर्फ 4 दिन शूटिंग की थी। शूटिंग करते वक्त इस बात का बिल्कुल आभास नहीं था कि मैं कल्याण के रोल में इतना हिट हो जाऊंगा। इस सीरीज में काम करने के बाद एहसास हुआ कि 4 दिन की शूटिंग में भी हम इतना बेहतर काम कर सकते हैं, जिसे दर्शक 40 साल तक याद रख सकें।' रियल ट्रांसजेंडर समझ कर लड़कों ने बदसलूकी करने की कोशिश की 2023 की फिल्म सफेद में अभय ने ट्रांसजेंडर चांदनी का किरदार निभाया था। इस किरदार में ढलने के लिए उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया था। उन्होंने बताया, ‘जब मुझे इस रोल का ऑफर मिला तो मां-भाई नहीं चाहते थे कि मैं इस फिल्म में काम करूं। शुरुआत में मैं भी इस रोल को लेकर श्योर नहीं था, लेकिन कुछ समय बाद मैं काम करने के लिए राजी हो गया। मैं इस किरदार में अपनी अलग छाप छोड़ना चाहता था। मैं शूटिंग शुरू होने के 2 महीने पहले बनारस चला गया और वहां ट्रांसजेंडर की तरह रहने लगा। आज भी समाज में ट्रांसजेंडर्स को हीन दृष्टि से देखा जाता है और ये चीज मैंने भी फील की। जब रियल बनकर लोगों से मिलता था, तब उनका रवैया मेरे प्रति बहुत अच्छा रहता था, लेकिन जब मैं ट्रांसजेंडर की वेशभूषा में लोगों से मिलता, तो लोग दुत्कार देते थे। एक दिन मैं लेट नाइट होटल वापस लौट रहा था। तभी कुछ बदमाश लड़के मिले, जो नशे में धुत थे। उन्होंने ट्रांसजेंडर समझ कर मुझे बीच रास्ते में रोक लिया और बदतमीजी करने लगे। मामला ज्यादा बिगड़ ना जाए, इसलिए मैंने उन लोगों को अपनी असलियत बता दी कि मैं ट्रांसजेंडर नहीं हूं, बस फिल्म के लिए ऐसा कर रहा हूं। तब उन लोगों ने मुझे जाने दिया। इस घटना के बाद एक दिन और मेरे साथ ऐसा हादसा हुआ। उस दिन मैं डरा नहीं बल्कि बदतमीजी करने वालों को जमकर सुनाया। तब वे लोग माफी मांग कर भाग गए। फिल्म मुंज्या के लिए आलिया भट्ट को रिप्लेस किया, एक्ट्रेस को रिप्लेस करने वाले पहले एक्टर हाल में रिलीज हुई फिल्म मुंज्या को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। फिल्म के लीड रोल में अभय वर्मा ही हैं। फिल्म में काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में अभय ने कहा, ‘ करीब 150 लोगों के ऑडिशन के बाद मुझे बिट्टू के रोल में कास्ट किया गया है। खास बात ये है कि पहले स्क्रिप्ट के हिसाब से बिट्टू का रोल कोई एक्ट्रेस करने वाली थीं। इसके लिए आलिया भट्ट का नाम लगभग फाइनल हो गया था, लेकिन बाद में मुझे चुना गया। मैं पहला ऐसा एक्टर हूं, जिसने किसी रोल के लिए एक्ट्रेस को रिप्लेस किया है। सब कुछ फाइनल हो जाने के बाद किसी कारणवश शूटिंग 2-3 महीने के लिए रोक दी गई थी। इस कारण मैं बहुत डर गया था कि कहीं मुझे इस रोल से निकाल कर किसी बड़े एक्टर को ना कास्ट कर लिया जाए। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। फिल्म की शूटिंग के वक्त एक दिन मुझे चोट लग गई और स्पाइन फ्रैक्चर हो गया। पहले सोचा था कि होटल के बेहतरीन गद्दे पर सोऊंगा, लेकिन चोट लगने के बाद होटल की जमीन पर सोना पड़ा। हालांकि इस चोट ने शूटिंग के वक्त मेरी बहुत मदद की। चोट के कारण बॉडी में हमेशा दर्द बना रहता था और मैं सो भी नहीं पाता था। जिस कारण स्क्रिप्ट के हिसाब से नेचुरली ही चेहरे पर दर्द और थकान के एक्सप्रेशन दिखे।’ अभय ने बताया कि उनका कोई अपकमिंग प्रोजेक्ट नहीं है। फिलहाल वे फिल्म मुंज्या की सफलता एन्जॉय कर रहे हैं।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MnmWY4v
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

Indonesia’s hijab-wearing metalheads play Glastonbury

The band has been praised by international rock stars but their music has also struck some nerves. from BBC News https://ift.tt/z2IaX0V ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Indonesia’s hijab-wearing metalheads play Glastonbury

The band has been praised by international rock stars but their music has also struck some nerves. from BBC News https://ift.tt/NebOo0g ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Italy’s Cult of Fascist Martyrs

Italy’s Cult of Fascist Martyrs JamesHoare Thu, 06/27/2024 - 09:30 * This article was originally published here ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

गिलासों को टकराकर म्यूजिक निकाल देते थे आर.डी. बर्मन:सैंड पेपर से ट्रेन की आवाज निकालते थे; इन्हें संगीत का वैज्ञानिक कहा जाता है

जब गिलासों के टकराने की आवाज सुनाई देती है तो बरबस ही फ‍िल्‍म ‘यादों की बारात’ का गाना ‘चुरा लिया है तुमने’ याद आ जाता है। इस गाने को क्रिएट करने के लिए पंचम दा ने गिलास का इस्तेमाल किया था। फिल्म ‘जमाने को दिखाना है’ का गाना ‘होगा तुमसे प्‍यारा कौन’ में रेलगाड़ी की आवाज लाने के ल‍िए आर डी बर्मन ने सैंड पेपर का इस्‍तेमाल क‍िया था। सैंड पेपर को आपस में रगड़ने से ट्रेन की आवाज निकलती है। यहां तक कि उन्‍होंने सोडा-वाटर की बोतलों से भी म्‍यूजिक क्रिएट किया। फिल्‍म 'खुशबू' के गाने 'ओ मांझी रे' के लिए तो उन्‍हें गांव वाला फील लाने के लिए आटा चक्‍की से आने वाली आवाज चाहिए थी। इसके लिए सोडा-वाटर की दो बोतलें लाई गईं। वह एक- एक कर हर बोतल से थोड़ा सा सोडा खाली करते और उनमें फूंकते, जिससे एक 'थुप ठुक, थुप ठुक' की आवाज आती। गुलजार की फिल्म ‘क‍िताब’ के गाने ‘मास्‍टरजी की चिट्ठी’ में स्‍कूल बेंच का प्रयोग क‍िया। दरअसल, इस गीत के पिक्चराइजेशन में क्लास में बच्‍चों को गाते हुए दिखाया जाना था और बच्‍चे गाते वक्‍त स्‍कूल बेंच को ही पीटते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पंचम दा ने अपनी ऑर्केस्‍ट्रा में स्‍कूल बेंच को बजाया। फिल्म ‘शोले’ के गीत ‘महबूबा-महबूबा’ के लिए पंचम दा ने आधी भरी बोतल के सिरे पर फूंक कर निकाली आवाज का प्रयोग क‍िया। पंचम दा ने इस तरह के कई एक्सपेरिमेंट किए, इसीलिए उन्हें संगीत का वैज्ञानिक कहा जाता है। 60 के दशक से 80 के दशक तक कई सुपरहिट गीत रचने वाले राहुल देव बर्मन यानी आर डी बर्मन की आज 85वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर जानते हैं कुछ और दिलचस्प किस्से- वेस्‍टर्न म्‍यूजिक का फ्यूजन तैयार करने वाले पहले संगीतकार 27 जून 1939 को कोलकाता में जन्मे आर डी बर्मन को संगीत का वैज्ञानिक कहा जाता है। म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर सोमेश माथुर ने बताया- पंचम दा किसी भी गाने को कम्पोज करने में इस कदर डूब जाते थे कि उनके आस-पास कौन बैठा है, उन्हें पता ही नहीं चलता था। उनको नए एक्सपेरिमेंट का बहुत शौक था। हर गीतकार के लिए उनका अलग नजरिया होता था। चाहें वो गुलजार साहब हो, आनंद बक्शी, मजरूह सुल्तानपुरी या कोई और गीतकार। वो हर राइटर की रूह को समझते थे। फिल्म के सब्जेक्ट के हिसाब से सुझाव भी देते थे कि गीत कौन लिखेगा? सब्जेक्ट के मुताबिक धुन बनाते थे। उस जमाने में टेक्नोलॉजी उतनी एडवांस नहीं थी, फिर भी पंचम दा नए-नए साउंड क्रिएट करते थे। जो भी क्रिएट करते थे वो एक अजूबा की तरह होता था। उनके धुन बनाने की अप्रोच बहुत अलग रहती थी। उन्हें इंडियन सिनेमा में वेस्‍टर्न म्‍यूजिक का फ्यूजन तैयार करने के लिए भी जाना जाता है। वो बहुत ही हंबल थे, अगर उन्हें किसी बात की जानकारी नहीं होती थी तो पूछ लेते थे। यह बात उन्होंने अपने पिता एस डी बर्मन साहब से सीखी थी। पंचम दा म्यूजिक के बाइबिल थे पंचम दा की क्रिएटिविटी को आज के म्यूजिक डायरेक्टर फॉलो करते हैं। संगीतकार निखिल- विनय जोड़ी के निखिल कामत कहते हैं - पंचम दा म्यूजिक के बाइबिल थे। उन्होंने हर तरह के गाने बनाए। हर गीतकारों के साथ अलग-अलग काम किया। चाहे वो आनंद बक्शी साहब के साथ ‘दम मारो दम’, मजरूह सुल्तानपुरी के साथ ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’, खुर्शीद हल्लौरी का लिखा गीत ‘तुमसे मिलकर ऐसा लगा’ हो। हर गीत में आपको अलग धुन और स्टाइल मिलेगा। हर युग के लिए संगीत बनाते थे भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कहा- पंचम दा से मेरी बहुत अच्छी मुलाकात थी। बहुत ही गुणी कलाकार थे, उन्होंने तबला किशन महाराज और सरोज अली अकबर साहब से सीखी थी। क्लासिकल म्यूजिक से बहुत प्रेम करते थे। ‘प्रोफेसर की पड़ोसन’ में लता जी के साथ ‘मिले झूमके मिलन रुत आई’ गाया था। उन्होंने जो संगीत तैयार किया वह हर युग का है। आज भी तीनों जनरेशन सुन रही है और आगे भी चलकर तीनों जनरेशन सुनेगी। मैं समझता हूं कि पंचम दा जैसा म्यूजिक डायरेक्टर दोबारा आना मुश्किल है, जो हर जनरेशन के लिए गाना बनाता हो। ऐसा म्यूजिक डायरेक्टर सदियों में आता है कुमार सानू, पंचम दा के संगीत निर्देशन में फिल्म ‘1942 ए लव स्टोरी’ का गीत ‘एक लड़की को देखा’ गा चुके हैं। कुमार सानू ने कहा- पंचम दा से मेरी पहली मुलाकात 1981 में हुई थी। उनके साथ कई फिल्मों में एक लाइन, आधा लाइन गाया। जब ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ रिकॉर्ड कर रहा था। पंचम दा ने बताया था कि इस गाने में बहुत सारे ‘जैसे’ शब्द है। उसको तुम अलग-अलग गा देना, मेरा गाना हिट हो जाएगा। वो बहुत ही बिंदास और खुले दिल वाले आदमी थे। ऐसा म्यूजिक डायरेक्टर सदियों में एक बार आता है। वो कभी भी गुस्सा नहीं करते थे। उनकी क्रिएटिविटी को आज के म्यूजिक डायरेक्टर फॉलो करते हैं। वो बहुत दूर की सोचते थे। आज भी उनके 60 के दशक के गानों का रीमिक्स किया जाता है। यह म्यूजिक डायरेक्टर की एक अलग पहचान होती है। पहला गाना 9 साल की उम्र में कंपोज किया आर डी बर्मन को संगीत विरासत में मिला था। उनके पिता सचिन देव बर्मन की गिनती बॉलीवुड के बड़े संगीतकारों में की जाती है। आर डी बर्मन को बचपन से ही संगीत का बहुत शौक था। जब महज नौ साल के थे, तब उन्होंने अपना पहला गाना ‘ ऐ मेरी टोपी पलट के आ’ कंपोज किया था। जिसका इस्तेमाल उनके पिता ने 1956 में रिलीज फिल्म ‘फंटूश’ में किया था। करियर का पहला ब्रेक आर डी बर्मन को पहला ब्रेक 1959 में फिल्म 'राज' में मिला था, लेकिन ये फिल्म पूरी न हो सकी थी। दो साल बाद उनको महमूद की फिल्म 'छोटे नवाब' में संगीत देने का मौका मिला, लेकिन असली पहचान फिल्म 'तीसरी मंजिल' से मिली। इस फिल्म का म्यूजिक लोगों को पसंद नहीं आया। इसके बाद पंचम दा ने फिर पीछे मुड़ के नहीं देखा। उन्होंने 331 फिल्मों में म्यूजिक दिया, जिसमें से ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं। विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म के लिए अप्रोच किया तो भावुक हो गए कहा जाता है कि 90 के दशक तक आते-आते पंचम दा कमजोर पड़ गए थे। तब उनकी जगह नए म्यूजिक कंपोजर अपनी धाक जमा चुके थे। जिसके चलते पंचम दा को काम मिलना बिल्कुल ही बंद हो गया था और पंचम दा थोड़े दुखी थे। एक दिन विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी फिल्म ‘1942 ए लव स्टोरी’ के लिए उन्हें अप्रोच किया तो पंचम दा भावुक हो गए। आखिरी सफलता नहीं देख पाए फिल्म '1942 अ लव स्टोरी' के सभी गाने सुपरहिट साबित हुए, लेकिन अफसोस कि इसकी कामयाबी देखने के लिए खुद आर डी बर्मन जिंदा नहीं थे। वो अपनी आखिरी सफलता को देखने से पहले ही दुनिया से विदा हो चुके थे। दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया 1988 में आर डी बर्मन को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद लंदन में उनका इलाज कराया गया। इलाज के दौरान बर्मन ने कई धुनें बनाईं। 4 जनवरी 1994 को दिल की बीमारी के चलते आर डी बर्मन का निधन हो गया।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/98cU4Bl
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

Adorable moment girl, five, declares on air she has a boyfriend

A little girl shares with a BBC reporter in front of her amused parents that she has her first boyfriend. from BBC News https://ift.tt/5D1KRZp ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

#HEALTH TIPS

 Sure, here are some general health tips that can contribute to overall well-being:1. **Stay Hydrated**: Drink plenty of water throughout the day to maintain hydration levels.  2. **Eat a...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

A Brief History of English Numeracy

A Brief History of English Numeracy JamesHoare Wed, 06/26/2024 - 09:05 * This article was originally published here ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

#yogatips #kids #funny #newsarticles

http://dlvr.it/T8n7g9 ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

#Yoga is a fantastic practice for both physical fitness

 Certainly! Yoga is a fantastic practice for both physical fitness and mental well-being. Here are some tips to help you make the most out of your yoga practice:1....

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Brave, inspiring, crazy - the joy of managing Fela Kuti

Rikki Stein says that working with the Afrobeat legend was unpredictable but highly rewarding. from BBC News https://ift.tt/QL79y4e ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

New Attenborough portrait by Jonathan Yeo unveiled

The painting marks the veteran natural history broadcaster's 40 years of fellowship to the Royal Society. from BBC News https://ift.tt/ERcGFKM ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

‘Who Owns This Sentence?’ review

‘Who Owns This Sentence?’ review JamesHoare Tue, 06/25/2024 - 10:15 * This article was originally published here ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

बेटे की मौत से नाना पाटेकर को लगा था सदमा:बोले-'मैं एक दिन में 60 सिगरेट पीता था, लोग बदबू के कारण मेरी कार में नहीं बैठते थे'

वेटरन एक्टर नाना पाटेकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की है। उन्होंने बताया कि जब उनके बेटे का निधन हो गया था तो उन्हें सिगरेट की लत लग गई थी। नाना ने बताया कि उनके बड़े बेटे की तबीयत तब से ही खराब रहती थी जब से वो पैदा हुआ था। उसका नाम दुर्वासा था और ढाई साल की उम्र में उसका निधन हो गया था। एक दिन में 60 सिगरेट पीते थे नाना नाना बोले, 'उसे एक आंख में दिक्कत थी जिसके बारे में हमें पता नहीं था। मुझे जब पता चला तो बेहद बुरा लगा, मुझे लगा कि लोग क्या सोचेंगे कि नाना का बेटा कैसा है। मैंने तब ये नहीं सोचा कि मेरे बेटे पर क्या गुजर रही होगी और उस पर क्या बीत रही होगी। मैं बस ये सोचता था कि लोग मेरे बेटे के बारे में क्या सोचेंगे।' नाना ने कहा कि उन्हें तगड़ा सदमा लगा जब उनके बेटे का निधन हो गया। नाना बोले, 'उस वक्त मैं एक दिन में 60 सिगरेट पी जाया करता था, यहां तक कि नहाने के दौरान भी स्मोकिंग करता था लेकिन ये बेहद बुरी बात थी। कोई भी सिगरेट की बदबू की वजह से मेरी कार में बैठ तक नहीं पाता था। मैंने अल्कोहल नहीं पिया लेकिन मैं स्मोकिंग बहुत करता था।' बहन के कारण छोड़ी स्मोकिंग नाना ने आगे कहा, 'सिर्फ अपनी बहन की वजह से मैंने स्मोकिंग छोड़ी थी। दरअसल, उसके भी एक बेटे की मौत हुई थी। एक दिन उसने मुझे स्मोकिंग के बाद खांसते हुए देखा तो वो बोली-'अब और क्या होते देखना चाहते हो? ये सुनने के बाद मैंने स्मोकिंग छोड़ दी।' बेटे मल्हार के पिता बने नाना नाना ने 27 साल की उम्र में नील से शादी कर ली थी जो कि एक बैंक में ऑफिसर थीं। इसके बाद दोनों दो बेटों के पेरेंट्स बने। बड़े बेटे दुर्वासा की मौत के बाद नाना बेटे मल्हार के पिता बने थे। 73 साल के नाना के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने परिंदा, प्रहार, तिरंगा, क्रांतिवीर, खामोशी द म्यूजिकल समेत कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अब तक तीन नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। 2013 में उन्हें सिनेमा में योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WN1Zu9n
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

इकलौती बहन सोनाक्षी की शादी में नहीं पहुंचे दोनों भाई:साकिब सलीम ने निभाई रस्म, लव सिन्हा बोले- 'इस बारे में कुछ समय बाद बात करूंगा'

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को मुंबई में शादी कर ली। दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज के बाद वेडिंग रिसेप्शन दिया जिसमें फैमिली मेंबर्स और फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने शिरकत की। हालांकि, सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा और कुश सिन्हा इस शादी में नहीं पहुंचे जिससे हर कोई हैरान है। इकलौती बहन सोनाक्षी की शादी में भाइयों के न पहुंचने से उन खबरों को और बल मिला जिनमें कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस के भाई इस शादी से खुश नहीं हैं और वो नहीं चाहते थे कि सोनाक्षी जहीर से शादी करें। शादी में मौजूद सूत्रों के मुताबिक, सोनाक्षी के पेरेंट्स ने वेडिंग अटेंड की और वो काफी खुश थे। लेकिन दोनों भाई न शादी और न ही रिसेप्शन में दिखाई दिए। दोनों को फोटोग्राफर्स ने भी वेन्यू पर एंट्री और एग्जिट करते नहीं देखा। दोनों की गैरमौजूदगी सभी को काफी अजीब लगी। लव सिन्हा ने दिया रिएक्शन सोनाक्षी की शादी न अटेंड करने की खबरों पर लव सिन्हा ने अपना रिएक्शन दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा, 'प्लीज मुझे एक-दो दिन दे दीजिए। अगर मुझे ठीक लगा तो मैं आपके सवालों का जवाब जरुर दूंगा। ये पूछने के लिए धन्यवाद।' इससे पहले सोनाक्षी की शादी की खबरें जब मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आई थीं तो लव सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वो मुंबई से बाहर हैं। साकिब सलीम ने निभाई रस्म दोनों भाइयों की गैरमौजूदगी में एक्टर साकिब सलीम ने शादी की रस्में निभाईं। वेडिंग वेन्यू पर सोनाक्षी ने जब एंट्री ली तो फूलों की चादर को अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ साकिब ने पकड़ा हुआ था। आमतौर पर इस रस्म को भाई निभाते हैं।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fuF8slk
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

World's biggest music labels sue over AI copyright

Sony, Universal and Warner claim AI software steals music to "spit out" similar work. from BBC News https://ift.tt/m5bToXC ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

AI: World's biggest music labels sue over copyright

Record labels say the unauthorised use of music to train AI is a threat to the music industry. from BBC News https://ift.tt/9IpStJj ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

‘Broken Archangel’ by Roland Philipps review

‘Broken Archangel’ by Roland Philipps review JamesHoare Mon, 06/24/2024 - 10:22 * This article was originally published here ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

रामू चाहते थे ‘कंपनी’ में शाहरुख दाऊद का रोल करें:SRK से मिले तो उन्हें अनसूटेबल मानकर रिजेक्ट किए, कमल हासन काे भी किया था अप्रोच

फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने खुलासा किया कि 2002 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘कंपनी’ में वो शाहरुख खान और कमल हासन को कास्ट करना चाहते थे। वर्मा चाहते थे कि फिल्म में शाहरुख अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का और अभिषेक बच्चन छोटा राजन का रोल करेंगे। वहीं कमल हासन को वो उस रोल में कास्ट करना चाहते जिसे फिल्म में मोहनलाल ने निभाया था। शाहरुख की बॉडी लैंग्वेज मेरी फिल्म के लिए सूटेबल नहीं थी अपने यूट्यूब चैनल RGV पर इस फिल्म की कास्टिंग पर चर्चा करते हुए रामगोपाल ने कहा, ‘इस रोल के लिए मेरी सबसे पहली पसंद शाहरुख खान थे। जब मैं शाहरुख से मिला तब बहुत एक्साइटेड था। मैं चाहता था कि वो दाऊद का रोल प्ले करें। पर उनसे मिलकर मुझे लगा कि वो बहुत एनर्जेटिक हैं। मैं उन्हें साइलेंट और ठहरा हुआ दिखाना चाहता था और मुझे लगा कि वो स्क्रीन पर ठहरे हुए बहुत अजीब लगेंगे। उनकी बॉडी लेंग्वेज मेरी फिल्म के लिए सूटेबल नहीं थी तो मैंने उनके साथ बस एक ही मीटिंग की। उनसे दोबारा नहीं मिला।’ अजय की बॉडी लेंग्वेज नेचुरली लेजी है: रामू रामू ने आगे कहा, ‘एक एक्टर होता है और एक परफॉर्मर होता है। शाहरुख जो हैं वो परफॉर्मर हैं। वो हाइपरएक्टिव रहते हैं। ऐसे में मैंने इस रोल के लिए अजय देवगन को चुना। उनकी नेचुरल बॉडी लेंग्वेज ही लेजी है। ऐसे में वो मुझे परफेक्ट लगे। वहीं अभिषेक को मैंने चंदू के रोल के लिए ऑफर किया था पर वो उस वक्त 4 फिल्मों पर बिजी थे।’ ‘कमल हासन के साथ स्टारडम वाली दिक्कत थी’ रामू ने आगे बताया कि फिल्म में मुंबई पुलिस कमिश्नर के रोल के लिए मोहनलाल उनकी पहली पसंद नहीं थे। रामू ने कहा, ‘शुरुआत में मैं इस रोल में कमल हासन को अप्रोच करना चाहता था। मैं उनसे मिला भी था पर यहां भी मुझे वो ही दिक्कत लगी जो शाहरुख के साथ आ रही थी। उनका नेचुरल स्टारडम एक रियलिस्ट फिल्म को सूट नहीं करता। ऐसे में फिर मैंने इस रोल के लिए मोहनलाल को अप्रोच किया।’ 2002 में रिलीज हुई ‘कंपनी’ में मोहनलाल, अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय लीड रोल्स में नजर आए थे। वहीं इसमें मनीषा कोइराला, अंतरा माली और सीमा बिस्वास भी अहम रोल में थीं। यह मोहनलाल की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/go2a5hD
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

सोनाक्षी-जहीर ने की रजिस्टर्ड मैरिज:लाल जोड़े में रिसेप्शन में दिखीं एक्ट्रेस; टाइट सिक्योरिटी के बीच आखिर में पहुंचे सलमान, रेखा-भंसाली समेत कई सेलेब्स दिखे

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने रविवार दोपहर रजिस्टर्ड मैरिज सोनाक्षी के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में की। दैनिक भास्कर की एक्सक्लूसिव तस्वीरों में रजिस्टर्ड मैरिज के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा, जहीर इकबाल को तिलक लगाते नजर आए। शादी के ठीक बाद मुंबई के दादर में स्थित शिल्पा शेट्टी के बैस्टियन रेस्टोरेंट में कपल ने रिसेप्शन पार्टी होस्ट की। पार्टी में न्यूली वेड सोनाक्षी सिन्हा लाल साड़ी में सिंदूर लगाए पहुंचीं, वहीं जहीर ऑफ व्हाइट ड्रेस में दिखे। अनिल कपूर, रेखा, काजोल समेत कई बड़े सेलेब्स कपल को बधाई देने रिसेप्शन में शामिल हुए। सीरीज हीरामंडी की लगभग सभी स्टारकास्ट ने भी शिरकत की। सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं। सामने आईं तस्वीरों में शत्रुघ्न सिन्हा रजिस्टर्ड मैरिज के दौरान सोनाक्षी का हाथ थामे नजर आए। देखिए सोनाक्षी-जहीर की शादी के इनसाइड वीडियोज- सोनाक्षी ने लिखा- अब हम पति-पत्नी हैं सोनाक्षी सिन्हा ने शादी की तस्वीरों के साथ लिखा है, 'आज ही के दिन सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक-दूसरे की आंखों में प्यार का सबसे शुद्ध रूप देखा और इसे कायम रखने का फैसला किया। आज उस प्यार ने हमें सभी चुनौतियों और जीत में रास्ता दिखाया है। इस लम्हे तक पहुंचाया है, जहां हम दोनों परिवारों और ईश्वर के आशीर्वाद से अब पति और पत्नी हैं।' रजिस्टर्ड मैरिज के बाद सोनाक्षी-जहीर का रिसेप्शन शिल्पा शेट्टी के बैस्टियन रेस्टोरेंट में रखा गया है। यहां हुमा कुरैशी, जहीर के पेरेंट्स समेत कई सेलेब्स शिरकत कर रहे हैं। शादी से पहले सोनाक्षी के घर में पूजा हुई सोनाक्षी सिन्हा की शादी से पहले शनिवार शाम को उनके घर ‘रामायणा’ में एक पूजा रखी गई। सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा की मौजूदगी में यह पूजा रखी गई। हमें जो विजुअल्स मिले, उसमें देखा जा सकता है कि घर में पूजा-अर्चना हो रही है। सोनाक्षी सिन्हा भी इस पूजा के दौरान मौजूद रहीं। सलमान की पार्टी में पहली बार मिले थे जहीर-सोनाक्षी सोनाक्षी और जहीर की मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी। इस पार्टी में हुई मुलाकात के बाद दोनों मिलने लगे थे। फिर कुछ समय की दोस्ती के बाद दोनों रिश्ते में आ गए। दोनों को साथ में कई वेकेशन पर जाते हुए भी देखा गया है। दोनों ने साथ में कई बॉलीवुड पार्टीज में भी शिरकत की थी। इन सब कारणों से ये चर्चा तेज हो गई थी कि सोनाक्षी और जहीर रिलेशनशिप में हैं। हालांकि उन्होंने अपनी तरफ से रिश्ते पर ऑफिशियल मुहर नहीं लगाई थी। जहीर-सोनाक्षी का सलमान से खास कनेक्शन सोनाक्षी और जहीर के करियर को संवारने में सबसे बड़ा हाथ सलमान खान का है। सलमान की 2010 की फिल्म दबंग से सोनाक्षी से एक्टिंग डेब्यू किया था। वहीं, बचपन से ही जहीर, सलमान के बहुत क्लोज हैं। जहीर के पिता और सलमान बहुत अच्छे दोस्त हैं। सलमान ने ही 2019 की फिल्म द नोटबुक के जरिए जहीर को इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। इससे पहले सलमान ने उन्हें 2014 की फिल्म जय हो में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने का मौका दिया था। जहीर ने पहला इनविटेशन सलमान खान को भेजा जहीर के मेकअप आर्टिस्ट राजू ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा था कि जहीर ने अपनी शादी का पहला इनविटेशन सलमान खान को भेजा है। जाहिर है कि वे और सलमान एक दूसरे से बहुत क्लोज हैं। राजू ने कहा, ‘जहीर, सलमान भाई के लाडले हैं। बचपन से ही जहीर को सलमान भाई ने बहुत प्यार दिया है। जहीर को हीरो के तौर पर तैयार करने में उनका ही रोल है। दूसरी तरफ जहीर भी सलमान भाई को बहुत मानते हैं। शादी का फैसला करने से पहले भी उन्होंने सलमान भाई को एक मैसेज किया था। जवाब में सलमान भाई ने सहमति जताई थी। सलमान भाई पहले शख्स हैं, जिन्हें शादी में इनवाइट किया गया।’ जहीर-सोनाक्षी की शादी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... 23 जून को सोनाक्षी और जहीर का रिसेप्शन:शादी में शरीक हो रहे मेकअप आर्टिस्ट का दावा- सलमान को गया पहला कार्ड होने वाले दामाद जहीर के साथ दिखे शत्रुघ्न सिन्हा:नाराजगी की खबरों पर लगाया विराम, उसी लोकेशन पर सोनाक्षी भी देखी गईं शादी के बाद अपना धर्म नहीं बदलेंगी सोनाक्षी सिन्हा:दूल्हे जहीर के पिता ने किया कन्फर्म; बोले- यह एक सिविल मैरिज होगी शादी से पहले सोनाक्षी के घर पूजा:मां पूनम सिन्हा मौजूद दिखीं; दुल्हन सोनाक्षी के लिए लहंगा लाया गया

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vC7PLzg
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

Stars take over Paris for sporty Vogue fashion show

Supermodels, singers and sports star took to the runway in Paris as Vogue turned a square into a runway. from BBC News https://ift.tt/9EdfAaP ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Stars take over Paris for sporty Vogue fashion show

Supermodels, singers and sports star took to the runway in Paris as Vogue turned a square into a runway. from BBC News https://ift.tt/P4enqhF ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Nobby sells for twice pre-sale estimate

Nobby, the 1st century B.C. Celtic fertility figurine whose jaunty phallus inspired his nickname, sold at auction for £3,000 ($3,800) hammer price, twice the pre-sale estimate of £1,000–£1,500...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Good Girl's Guide to Murder: Emma Myers on new BBC drama

Actor Emma Myers discusses the hype around the upcoming BBC series - and the power of BookTok. from BBC News https://ift.tt/1Si6bE8 ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Good Girl's Guide to Murder: Emma Myers on new BBC drama

Actor Emma Myers discusses the hype around the upcoming BBC series - and the power of BookTok. from BBC News https://ift.tt/R6u03Xh ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

No tickets? No problem, say Taylor Swift fans outside arena

Some fans gathered outside Taylor Swift's sell-out concert at Wembley Stadium to hear the star perform. from BBC News https://ift.tt/Xgetfyj ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

No tickets? No problem, say Taylor Swift fans outside arena

Some fans gathered outside Taylor Swift's sell-out concert at Wembley Stadium to hear the star perform. from BBC News https://ift.tt/NkiJelO ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Ming shipwrecks illuminate maritime Silk Road

After two years of excavation, more than 900 artifacts have been recovered from two Ming Dynasty (1368-1644) shipwrecks discovered in China’s southern island province of Hainan. Excavating the...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Dead Man Running: How a mysterious punk band frontman became an international fugitive

A new podcast uncovers the full strange and dark case of Kim Avis, including his early days as punk. from BBC News https://ift.tt/0duI5QO ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

अमरीश पुरी ने टॉम एंड जेरी देखकर सीखी एक्टिंग:इनकी एक्टिंग देख राज कपूर ने कहा था- तुम एक दिन इंडस्ट्री की शान बनोगे

इंडियन सिनेमा के आइकॉनिक और खतरनाक विलेन्स की बात होती है तो जेहन में सबसे पहले अमरीश पुरी का नाम आता है। 22 जून 1932 को नवांशहर जालंधर, पंजाब में जन्मे अमरीश पुरी की आज 92वीं बर्थ एनिवर्सरी है। एक्टर के बर्थ एनिवर्सरी पर उनके ग्रैंडसन वर्धन पुरी मुंबई के दैनिक भास्कर के ऑफिस में आए और अपने दादू को यादकर करके भावुक हो गए। अमरीश पुरी को वर्धन पुरी प्यार से दादू कहते हैं। बातचीत के दौरान वर्धन ने बताया कि दादू के नाटकों की इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां फैन थी। एक बार राज कपूर साहब प्ले देखने आए तो ऑडिटोरियम लोगों से भरा हुआ था। जमीन पर बैठकर उन्होंने प्ले देखा। प्ले खत्म होने के बाद स्टेज पर जाकर दादू को गले लगाकर बोले थे कि अमरीश एक दिन इंडस्ट्री की शान बनोगे। वर्धन अपने दादू को अपना बेस्ट मानते थे। वह कहते हैं- दादू मेरे बेस्टफ्रेंड थे और हमेशा रहेंगे। जब भी उनका जिक्र होता है तो चेहरे पर मुस्कान और आंखों में नमी होती है। घर पर मिडल क्लास फैमिली जैसा माहौल रहता था। दादू की जो छवि रही है, उससे स्कूल के बच्चे घर आने से डरते थे। दादू को टॉम एण्ड जेरी बहुत पसंद था। आज अमरीश पुरी की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके ग्रैंडसन वर्धन पुरी से जानते हैं कुछ दिलचस्प किस्से, उन्हीं की जुबानी ..... हमें पता ही नहीं चला कि दादू बड़े स्टार हैं हमें दादू की शूटिंग पर जाने की अनुमति नहीं थी। दादा और दादी का मानना था कि अगर हम सेट पर जाएंगे तो हमारा दिमाग खराब हो जाएगा। ऐसा लगने लगेगा कि हम दूसरों बच्चों से अलग या फिर स्पेशल हैं। घर का माहौल भी बहुत ही साधारण था। मुझे और मेरी बहन को मिडिल क्लास फैमिली की परवरिश दी गई। हमें कभी पता ही नहीं चला कि दादू बड़े स्टार हैं। हमें लगता था कि हमारे दादा दूसरे के दादाओ की तरह हैं, जो सुबह ऑफिस जाते हैं और रात को घर आ जाते हैं। होटल के मैनेजर ने बिल नहीं लिया जब हम बाहर डिनर पर या किसी के घर जाते थे। लोगों का जमावड़ा देखकर, उनका नाम लेकर चिल्लाते देखकर, एहसास हो गया था कि दादू कोई बड़ी हस्ती हैं। एक बार ताज होटल में डिनर के लिए गए थे। मैनेजर और होटल के बाकी स्टाफ आकार हमारे आस पास खड़े हो गए। मैं सोच रहा है कि बाकी टेबल पर इस तरह की खातिरदारी नहीं हो रही है। मैनेजर ने दादू से बिल नहीं लिया। हमें केक पैक करके दिए। मैं रास्ते भर सोचता रहा कि दादू जरूर कोई बड़ी हस्ती हैं। स्कूल के बच्चों के पेरेंट्स उन्हें मेरे घर आने से मना करते थे फिल्मों में दादू की विलेन की जो छवि रही है। उसे देखते हुए स्कूल के बच्चों के पेरेंट्स कहते थे कि वर्धन से दोस्ती करना,लेकिन उनके घर मत जाना। पता नहीं घर में कैसा माहौल होगा? दादू की फिल्मों वाली इमेज के बारे में ही लोग सोचते थे कि घर में बहुत बड़ा स्वीमिंग होगा। चेयर पर बैठकर सिगार और वाइन की चुस्की ले रहे होंगे। कभी शराब और सिगरेट नहीं पी दादू ने कभी भी शराब और सिगरेट को हाथ नहीं लगाया। बहुत ही अनुशासन में रहते थे।लेकिन फिल्मों को देखकर लोगों ने उनके बारे में एक अलग ही धारणा पाल रखी थी। इस वजह से स्कूल के बच्चे बहुत डरते थे। मेरे घर आने से पहले पूछते थे कि अमरीश जी तो घर पर नहीं होंगे? वो कहते थे कि दादू घर पर नहीं होंगे तब आएंगे। एक बार यह बात दादू को पता चल गई। दादू घर पर ही थे। हम खेल रहे थे। दादू अंदर आए और उन्हें देखकर सब बच्चे जोर-जोर से चिल्लाकर रोने लगे। लेकिन दादू बच्चों से ऐसे घुलमिल गए कि बच्चों को उनके साथ खेलने में बहुत मजा आया। बच्चें खुद अपने पेरेंट्स से बोलने लगे कि मुझे अमरीश पुरी अंकल के घर जाना है। सेट पर जाने के लिए पाबंदी लगा दी थी एक बार फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ के सेट पर बहन और बुआ के बच्चों के साथ गया था। असिस्टेंट्स डायरेक्टर और प्रोडक्शन वाले बहुत खुश हुए कि अमरीश पुरी जी की फैमिली आई है। किसी ने आकार पूछा कि क्या खाएंगे? मैंने बोल दिया कि सैंडविज खाऊंगा और बहन ने बोला कि कॉफी पीऊंगी। ताज होटल से सैंडविज और कॉफी आ रहा है और हमें चांदी के प्लेट में खिलाया जा रहा है। उन्हें लग रहा था कि यह सब देखकर दादू खुश हो जाएंगे। लेकिन जब दादू को पता चला तो बहुत नाराज हुए। वो बोले कि बच्चों के साथ ऐसा क्यों ट्रीट कर रहे हो? इनका तो दिमाग खराब हो जाएगा। अगर कुछ मांगा है तो चॉकलेट दे दो,उसी में खुश हो जाएंगे। उसके बाद दादू ने सेट पर जाने के लिए हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी थी। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम नहीं करने दिया मुझे चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक दादू के साथ सुभाष घई साहब की फिल्म ‘परदेस’ में काम करने का मौका मिला था। मैं बहुत ही एक्साइटेड था कि दादू के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। मैं अपनी इस खुशी को सेलिब्रेट कर रहा था। लेकिन दादू ने मना कर दिया। वे बोले कि इससे पढ़ाई पर असर पड़ेगा। मैं बहुत उदास हो गया। दादू से नाराज भी हुआ। ऐसा नहीं था कि दादू मेरे एक्टिंग करियर के खिलाफ थे। उनका यह मानना था कि कोई भी काम समय से होना चाहिए। पहले उस काबिल हो जाओं की अपने बारे में खुद कोई निर्णय ले सको। उस रोल को बाद में आदित्य नारायण ने किया। दादी ने समझाया कि दादू तुम्हारे भले के लिए ऐसा कर रहे हैं। उनकी बात तुम्हें तब समझ आएगी, जब बड़ा होंगे। जब मैं 15-16 साल का हुआ तभी समझ गया था कि दादू ने सही कहा था। फिल्मी पॉलिटिक्स और गॉसिप का कल्चर घर पर नहीं था हमारे घर पर फिल्मों की बात होती थी, लेकिन फिल्मी बात नहीं होती थी। गॉसिप और फिल्मी पॉलिटिक्स के बारे में बात नहीं होती थी। घर पर कहानियों और टेक्निक को लेकर बात होती थी। दिग्गजों के फिल्म प्रोसेस को लेकर बात होती थी। राजकपूर,यश चोपड़ा और सुभाष घई के फिल्म मेकिंग के प्रोसेस पर बात होती थी। घर का वातावरण बहुत ही पॉजिटिव है। दादू के पिताजी यानि के मेरे परदादा निहाल चंद पुरी ने डिसाइड किया था कि गॉसिप का कल्चर हमारी फैमिली में नहीं चलेगा। जिसकों भी इन सब बातों में इंट्रेस्ट हो,वो घर से बाहर जाकर बात करेगा। यश चोपड़ा ने कहा था कि ‘फूल और कांटे’ सुपर हिट कर दी यश चोपड़ा साहब की ‘लम्हे’ और अजय देवगन की डेब्यू फिल्म ‘फूल और कांटे’ एक साथ ही रिलीज हुई थी। ‘लम्हे’ में सभी बड़े दिग्गज लोग थे। ‘फूल और कांटे’ में दादू के अलावा सभी नए थे। उस समय फूल और कांटे के बारे में कोई बात नहीं कर रहा था। सबको यकीन था कि ‘लम्हे’ सुपरहिट होगी। यह बहुत कमाल की फिल्म थी, लेकिन नहीं चली। ‘फूल और कांटे’ सुपरहिट हो गई। यश चोपड़ा जी ने दादू को फोन करके बोला था, ‘अमरीश पुरी साहब आपने तो कमाल कर दिया, हमारी इतनी बड़ी फिल्म थी, वह नहीं चल रही है। आपने ‘फूल और कांटे’ सुपर हिट कर दी। सब कह रहे हैं कि आप फिल्म के सेलिंग पॉइंट हैं। दिस इज कॉल्ड अमरीश पूरी मैजिक।’ राज कपूर ने जमीन पर बैठकर देखा था प्ले इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां दादू के नाटकों के बहुत बड़े फैन थे। दादू ने मुझे बताया था कि एक दिन बहुत जबरदस्त बारिश हो रही थी। सड़कों पर पानी भरा हुआ था। राजकपूर साहब प्ले देखने आए। ऑडिटोरियम लोगों से भरा हुआ था। जमीन पर बैठकर राज कपूर साहब ने प्ले देखा। प्ले खत्म होने के बाद स्टेज पर जाकर दादू को गले लगा लिया। कान में किस करते हुए बोले थे- अमरीश एक दिन इंडस्ट्री की शान बनोगे, वो वक्त आने वाला है। कपूर परिवार के साथ बहुत खास रिश्ता है कपूर परिवार के साथ हमारा बहुत खास रिश्ता है। माटुंगा में हमारे परिवार का पहला घर अभी भी है। उसके बगल में कपूर परिवार का घर है। राज कपूर, शम्मी कपूर,शशि कपूर, रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर वहीं पले बढ़े हैं। जब मेरी दादी प्रेग्नेंट थीं, उसी समय शशि कपूर जी की वाइफ भी प्रेग्नेंट थीं। साथ में ही वॉक करते थे। तब से हमारे परिवार का कपूर परिवार के साथ रिश्ता है। राज कपूर साहब ने ऋषि कपूर अंकल से दादू के बारे में कहा था कि एक दिन यह बम फटने वाला है। जब फटेगा पूरी दुनिया को इसकी गूंज सुनाई देगी। सुभाष घई को अमरीश पूरी के बारे में मदन पूरी ने बताया था दादू का सुभाष घई साहब के साथ बहुत ही प्यारा रिश्ता था। अपनी पहली फिल्म में उन्होंने दादू की सिर्फ आवाज यूज की थी। घई साहब, मदन दादू (मदन पुरी) के साथ काम करते थे। मदन दादू ने सुभाष घई साहब को दादू के बारे में बताया था कि मेरा एक छोटा भाई है। जो मुझसे भी कमाल का एक्टर है। अगर आपकी मुलाकात उनसे हो गई तो जितने भी विलेन हैं, उन सबको भूल जाएंगे, उनसे एक बार मिलो। सुभाष घई ने पहली ही नजर में दादू को अपने माइंड में बैठा लिया था दादू ईएसआईसी में जॉब के अलावा थिएटर भी करते थे। एक दिन मदन दादू के सेट पर गए और पैर छू कर प्रणाम किए। घई साहब की उन पर नजर पड़ी। उन्होंने कहा कि ऐसा रोमन फेस कभी नहीं देखा है। तभी से उन्होंने दादू को अपने माइंड में बैठा लिया था। जब भी कोई स्क्रिप्ट लिखते हैं, तो दादू की इमेज को ध्यान में रखकर लिखते थे। ‘हीरो’ में दादू का इंट्रोडक्शन सीन जिस तरह से घई साहब ने शूट किया है। किसी और फिल्म में वैसा इंट्रोडक्शन सीन किसी किरदार का नहीं देखा। टॉम एंड जेरी फेवरेट प्रोग्राम था दादू के साथ टॉम एंड जेरी बैठकर देखता था। दादू मुझसे कहा करते थे कि उन्होंने टॉम एंड जेरी देखकर एक्टिंग सीखी है। टॉम एंड जेरी की जो अदाकारी थी, उनके बीच की जो कमेस्ट्री थी, वह दादू को बहुत कमाल की लगती थी। वो हमेशा कहते थे कि अगर एक्टिंग सीखनी हैं, तो टॉम एंड जेरी देखो। इससे ज्यादा इंटरटेनिंग कोई भी शो नहीं है। इस शो का मनोरंजन का जो लेवल है, उसे कोई बीट ही नहीं कर सकता है। इसके अलावा चार्लीन चैपलिन की फिल्में बहुत देखते थे। किशोर कुमार को बहुत मानते थे। वो कहते थे कि उनके जैसा फनकार कोई पैदा ही नहीं हुआ है और न होगा। किशोर दा की सारी फिल्में देखते थे। मुगल- ए- आजम 300 बार देखी किशोर कुमार की सारी फिल्मों के अलावा दादू, राज कपूर की फिल्में देखते थे। हमने अपने होम थिएटर में ‘मुगल- ए- आजम’ दादू के साथ 300 बार देखी होगी। दो बीघा जमीन, प्यासा, आवारा,बॉबी, मिस्टर इंडिया दादू की फेवरेट फिल्में रही हैं। हर फिल्म को बार-बार देखते थे। दादू कहते थे- पहली बार स्टोरी के लिए फिल्म देखता हूं। फिर परफार्मेंस,टेक्निक,बैकग्राउन्ड म्यूजिक,सिनेमेटोग्राफी के लिए अलग- अलग देखता हूं। इस तरह से दादू हर फिल्म को 20-25 बार देखते थे। थिएटर करने का बहुत मन करता था दादू का थिएटर करने का बहुत मन करता था। लेकिन फिल्मों में ज्यादा बिजी रहने की वजह से थिएटर नहीं कर पा रहे थे। लेकिन गुजरने के तीन साल पहले उन्होंने एक प्ले ‘कनुप्रिया’ पूना में किया था, जिसे सत्यदेव दुबे ने डायरेक्ट किया था। मैं तो नहीं जा पाया था। लेकिन अमोल पालेकर साहब ने बहुत ही कमाल का किस्सा बताया था। जब दादू परफार्म कर रहे थे, तो उनके रोंगटे खड़े हो गए थे। क्योंकि कई सालों के बाद वो परफार्म कर रहे थे। जैसे ही परफार्मेंस खत्म हुआ और कर्टन बंद हुआ। जमीन पर गिरकर रोने लगे। सब परेशान हो गए कि क्या हो गया। 10 मिनट तक रोते ही रहे। जब उठे तो एक ही चीज बोले कि हर एक कलाकार इसी लम्हे के लिए जिंदा रहता है। जब डायरेक्ट आडियन्स से कनेक्ट होता है। जो सिनेमा में नहीं मिलता है। निधन पर दो दिन बंद रही इंडस्ट्री 12 जनवरी 2004 में अमरीश पुरी का निधन हो गया। वर्धन ने कहा-फिल्म इंडस्ट्री में कभी छुट्टी नहीं होती है। जब दादू का देहांत हुआ था तो दो दिन तक कोई शूटिंग नहीं हुई थी। सब घर पर मातम मना रहे थे, रो रहे थे, सब उदास थे। सब यही कह रहे थे कि इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी ने काम नहीं किया। फिल्म इंडस्ट्री ने दादू को जो यह सम्मान दिया है, इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता है।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5hzLNxt
via IFTTT
SGK ADVERTISING ADDA

#trending #saree #fashion #offers

#trending #saree #fashion #offers ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

#trending #saree #fashion #offers

http://dlvr.it/T8ZxlL ...

Read More
SGK ADVERTISING ADDA

Silver medieval communion set found in Hungary

An excavation at the site of a medieval Benedictine abbey in Tomajmonostora, eastern Hungary has unearthed a burial containing a silver communion set dating to the 13th or...

Read More