WHAT’S HOT NOW

ಗುರುವಾರ ಕೇಳಿ ಶ್ರೀ ರಾಘವೇಂದ್ರ ರಕ್ಷಾ ಮಂತ್ರ

LIVE LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha

LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha)

» » » ‘लोग कहते थे मैं विदेशियों की तरह दिखती हूं’:टूटी नाक के साथ की पहली फिल्म, श्रुति हासन बोलीं- सर्जरी कराई, इसमें गलत क्या

एक्ट्रेस श्रुति हासन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी नाक की सर्जरी और फिलर्स के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर उन्होंने नाक की सर्जरी कराई है, तो उसमें गलत क्या है? टूटी हुई नाक के साथ की थी पहली फिल्म हॉटरफ्लाई के शो द मेल फेमिनिस्ट में श्रुति हासन ने स्वीकार किया कि उन्होंने फिलर्स और नाक की सर्जरी करवाई थी, जो एक चोट के बाद जरूरी हो गई थी। उन्होंने बताया कि जब वह फिल्म इंडस्ट्री में आई थीं, तब उनकी नाक टूटी हुई थी, लेकिन कई लोग इसे बहाना समझ रहे थे। श्रुति ने कहा, 'मैंने अपनी नाक ठीक करवाई थी और यह साफ था कि मैंने सर्जरी करवाई। मेरी नाक पहले टूटी हुई और अलग थी। मैंने अपनी पहली फिल्म बिना सर्जरी के की थी, फिर लोग कहते थे कि मैं डिविएटेड सेप्टम का बहाना बना रही हूं। लेकिन मेरी नाक में वाकई डिविएटेड सेप्टम (नाक के अंदर स्थित सेप्टम का टेढ़ा या मुड़ा हुआ होना) था और वह बहुत दर्द देता था। अगर मैं इसे सुंदर बना सकती थी, तो मैंने बना लिया।' श्रुति हासन ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने फिलर्स करवाए हैं और यह बताया कि अगर भविष्य में फेसलिफ्ट (अधिक युवा दिखने के लिए चेहरे की सर्जरी) करवाने का सोचें, तो यह पूरी तरह से उनका फैसला होगा। श्रुति हासन की मानें तो यह उनका शरीर है और इस पर उनका हक है। हालांकि, एक्ट्रेस न तो ऐसी सर्जरी को बढ़ावा देती हैं और न ही इसका विरोध करती हैं। उनका मानना है कि हर किसी को वही करना चाहिए जो उनके लिए सही हो। वह चाहती हैं कि लोग उनके व्यक्तिगत फैसलों की आलोचना करने के बजाय उनके काम पर ध्यान दें। विदेशियों की तरह लगता है मेरा फेस- श्रुति श्रुति ने यह भी कहा कि शुरुआत में उनसे कहा गया कि वह एक हीरोइन की तरह नहीं दिखतीं। लोग उनके बारे में कहते थे, श्रुति का चेहरा विदेशियों की तरह दिखता है, उसके पास टैलेंट तो है, लेकिन वह इंडियन की तरह नहीं लगती। हालांकि, जब उन्होंने फिल्में करनी शुरू की, तो उन्हें एक गांव की लड़की का किरदार ज्यादा मिला। श्रुति ने 1999 में शुरू किया था फिल्मी करियर श्रुति ने 1999 में अपना करियर शुरू किया था। वह साउथ इंडियन सिनेमा की एक मानी जाती एक्ट्रेस हैं। श्रुति ने 'डी-डे', 'रमैया वस्तावैया', 'गब्बर इज बैक', 'वेलकम बैक' और 'रॉकी हैंडसम' जैसी फिल्मों में काम किया है। वह शॉर्ट फिल्म 'देवी' में भी नजर आई थीं।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EYCQISV
via IFTTT

«
Next
This is the most recent post.
»
Previous
Older Post

No comments: