headlines

WHAT’S HOT NOW

ಗುರುವಾರ ಕೇಳಿ ಶ್ರೀ ರಾಘವೇಂದ್ರ ರಕ್ಷಾ ಮಂತ್ರ

LIVE LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha

LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha)

» » » अक्षरा के रोल के लिए हिना का हुआ था ग्रूमिंग:राजन शाही बोले- लीड एक्ट्रेस हिना ही चाहिए थी, इसलिए स्पा-वैक्‍सिंग समेत सारा खर्च उठाया
SGK ADVERTISING ADDA

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है साल 2009 में टेलीकास्ट हुआ था। इस शो की शुरुआत हिना खान और करण मेहरा ने की थी, जिन्होंने अक्षरा और नैतिक का किरदार निभाया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने हिना खान के ग्रूमिंग प्रोसेस के बारे में बात की। सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में राजन शाही ने कहा, 'जब मैंने हिना खान को कास्ट करने का फैसला किया, तो शो की स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार थी। मैंने हिना का स्पा, वैक्सिंग और ब्लीचिंग सेशन करवाए थे। उनके बाल फिक्स करवाए और साथ ही एक्सटेंशन भी फाइनल करवाए। मतलब, उन हर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा था, जो किरदार के लिए जरूरी थीं।' हिना खान की कास्टिंग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'चैनल ने हिना को लीड रोल के लिए मंजूरी देने से इनकार कर दिया था, लेकिन मैं हिना को लीड रोल के तौर पर साइन करना चाहता था। मैंने जयपुर में उनके आउटडोर शूट की प्लानिंग की थी, जिसका खर्चा मैंने खुद उठाया, जो लगभग 40 लाख रुपए थी।' राजन शाही की मानें तो उन्होंने चैनल से वादा किया था कि अगर शो नहीं चला, तो वह उनके पैसे वापस कर देंगे। राजन शाही ने आगे दावा किया कि उनके और हिना के बीच जो कुछ भी हुआ, उसके बावजूद हिना खान अभी भी उनके साथ खड़े होने के लिए उनकी तारीफ करती हैं। आज भी अक्षरा और नैतिक की कहानी फेमस है और सबकी पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। बता दें, ये रिश्ता क्या कहलाता है शो को 15 साल पूरे हो गए हैं। इस शो में अब चौथी जेनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है। हालांकि, इसकी शुरुआत हिना खान के किरदार से हुई थी। वे लगभग आठ साल तक इस शो का हिस्सा रही थीं, फिर उन्होंने शो छोड़ दिया था। ऐसी खबरें सामने आई थीं कि उनकी और शो के प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ अनबन थी। राजन शाही ने बताया था कि उन्होंने हिना को टर्मिनेट किया था, क्योंकि हिना ने वह सीन करने से मना कर दिया था, जिसमें शिवांगी जोशी के किरदार को ग्लोरीफाई किया गया था।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/LKI7tzS
via IFTTT

«
Next
9/11 आतंकी हमले के वक्त न्यूयॉर्क में थे शाहरुख खान:बोले- परिवार भी साथ था, देश छोड़ने के लिए लेनी पड़ी थी स्पेशल परमिशन
»
Previous
The Real Magna Carta

No comments: