headlines

WHAT’S HOT NOW

GOPAL KRISHNA SAD SONGS 003

GOPAL KRISHNA SAD SONGS 002

GOPAL KRISHNA SAD SONGS 001

ಗುರುವಾರ ಕೇಳಿ ಶ್ರೀ ರಾಘವೇಂದ್ರ ರಕ್ಷಾ ಮಂತ್ರ

LIVE LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha

LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha)

» » » बिग बॉस के बाद पहली बार साथ नजर आए ईशा-अविनाश:सॉन्ग 'काला शा काला' में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री, बोले- सिंगल टेक में शूट हुआ गाना
SGK ADVERTISING ADDA

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की दोस्ती तो फैंस के बीच काफी चर्चित रही है, लेकिन अब दोनों का साथ में पहला गाना 'काला शा काला' रिलीज हो चुका है। इस गाने में दोनों की जबरदस्त परफॉर्मेंस और शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस गाने को मूडी और आखर ने लिखा है, जबकि रामजी गुलाटी ने अपनी आवाज दी है। वहीं, रामजी गुलाटी, अविनाश और ईशा ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। पढ़िए इंटरव्यू की प्रमुख बातें… आपने अपने नए गाने में ईशा और अविनाश को क्यों कास्ट किया और जब उन्हें इसके बारे में पता चला, तो रिएक्शन कैसा था? जवाब/रामजी- मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि इस गाने में ईशा और अविनाश हैं। मेरे ख्याल से इनसे बेहतर इस गाने को कोई और नहीं कर सकता था। इनके फैंस इन्हें साथ में काफी पसंद करते हैं और यह उनका पहला प्रोजेक्ट है। इनके साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं खुद इनके साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड था। खास बात यह है कि मुझे हर शॉट एक ही टेक में मिल गया। इन दोनों से मुझे पूरी तरह से फैमिली जैसा एहसास होता है। बिग बॉस के बाद आपने पहली बार साथ में काम किया। क्या कोई मुश्किलें आईं या सब कुछ आसान था? अविनाश- सच कहूं तो, यह इतना आसान नहीं था। हां, पाजी (रामजी) के साथ काम करना आसान था, लेकिन ईशा के साथ थोड़ी मुश्किलें आईं। जब आप किसी को-स्टार के साथ काम करते हैं, तो एक फॉर्मलिटी होती है। लेकिन बिग बॉस के बाद हमारा कनेक्शन इतना गहरा हो गया है कि ईशा मुझे तंग करती रहती हैं, ‘ऐसा करो, वैसा करो!। हम को-एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि एक-दूसरे को तंग करते हुए काम करते हैं, जिससे साथ में काम करने में बहुत मजा आता है। दुबई आपकी लकी डेस्टिनेशन रही है, जहां आपने अधिकतर गाने शूट किए हैं। लेकिन इस बार लोकेशन बदलने की कोई खास वजह? रामजी- पहले हम इस गाने की शूटिंग आर्मेनिया में करना चाहते थे, लेकिन मौसम की वजह से ऐसा नहीं हो सका। मैं चाहता था कि यह वीडियो बिल्कुल फ्रेश लगे और हम ऐसी लोकेशन पर शूट करें, जहां पहले कभी शूटिंग न हुई हो। इस बारे में मैंने यश जी से भी बात की थी कि मैं काफी समय बाद कोई गाना कर रहा हूं और जोड़ी भी नई है, तो मैं इसे एक नए और हट के तरीके से करना चाहता था। उसी सोच को ध्यान में रखते हुए फिर हमने इस गाने की शूटिंग थाईलैंड में की। इस दौरान हमें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि वहां बहुत गर्मी थी। कुछ गाने की शूटिंग बैंकॉक और पटाया में भी हुई। ईशा और अविनाश में आपको सबसे अच्छी कौन सी क्वालिटी लगी? रामजी- इन दोनों में सभी क्वालिटी अच्छी और यूनिक हैं। वैसे तो मैं हर किसी के साथ काम करता हूं, लेकिन मेरे लिए सबसे जरूरी है कि इंसान अच्छा हो और ये दोनों बहुत अच्छे हैं। अविनाश- राम जी भी बहुत अच्छे हैं। उन्होंने हमारा बहुत ख्याल रखा। जब शूट हो रहा था, तो वे समय-समय पर हमारा हाल-चाल पूछते रहते थे और हमें कहीं घूमने जाने के लिए भी प्रेरित करते थे। मैं कहना चाहूंगा कि राम जी खुद इतने अच्छे इंसान हैं कि जो भी उनके साथ काम करेगा, उसे फैमिली जैसा एहसास जरूर होगा। ईशा- मैंने और राम जी ने पहले कभी साथ में काम नहीं किया था, इसलिए मेरी मम्मी थोड़ी चिंतित थीं। क्योंकि यह पहली बार था जब मैं उनके बिना कहीं जा रही थी। लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो गया और मेरी मम्मी भी काफी खुश हो गई थीं। ईशा और अविनाश, आपके लिए सेट पर सबसे अच्छी बात कौन सी थी, जो आपके दिल के सबसे ज्यादा रही? अविनाश- मेरे लिए सबसे खास बात यह रही कि मैं बाहर जाकर भी इंडिया का फूड खाना चाहता था और मैंने ऐसा किया भी। हां, टीम के कुछ मेंबर्स की पसंद अलग थी, लेकिन ईशा और पाजी ने मेरा पूरा साथ दिया। हमने मिलकर इंडियन फूड ही खाया। ईशा- मेरा थोड़ा अलग नजरिया है। जब भी मैं बाहर जाती हूं, मेरी कोशिश रहती है कि मैं उस शहर का फूड खाऊं, जो उसकी पहचान होती है। हालांकि, मैंने अविनाश से कहा था कि मैं इंडियन फूड नहीं खाऊंगी, लेकिन फिर एक दिन बाद मैंने पूरा इंडियन फूड ही खा लिया। जैसे, मैं खड़ी चावल कभी नहीं खाती, लेकिन उस दिन मैंने खड़ी चावल भी खाए। रामजी- मेरे लिए तो पूरी जर्नी ही यादगार रही। क्योंकि जब हम शूट शुरू करने वाले थे, तब कई सारी मुश्किलें थीं। लेकिन भगवान का शुक्रिया, सब कुछ बिल्कुल ठीक हो गया और फाइनल आउटकम बेहतरीन रहा।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EQ4D5Ux
via IFTTT

«
Next
Unprecedented Roman mass grave found under Vienna soccer field
»
Previous
250 रुपए में रजिस्टर्ड, लाखों में बिके टाइटल:श्रीदेवी ने राम गोपाल वर्मा पर किया था केस, फिल्म के नाम पर क्यों होते हैं विवाद?

No comments: