WHAT’S HOT NOW

ಗುರುವಾರ ಕೇಳಿ ಶ್ರೀ ರಾಘವೇಂದ್ರ ರಕ್ಷಾ ಮಂತ್ರ

LIVE LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha

LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha)

» » » 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी का गंभीर आरोप:बोलीं- वो अच्छी औरत नहीं, मुखौटे के पीछे अलग चेहरा छिपा है

'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली हाल ही में चर्चा में आई हैं। उनकी सौतेली बेटी, ईशा वर्मा ने आरोप लगाया है कि रुपाली ने उनके माता-पिता का विवाह तोड़ा और उन्हें मानसिक, इमोशनल और शारीरिक रूप से परेशान किया। यह मामला तब सामने आया था जब 2020 में ईशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। अब वह पोस्ट फिर से वायरल हो गई है। रुपाली गांगुली ने 2012 में बिजनेसमैन अश्विन वर्मा से शादी की थी। अश्विन की पहले दो शादियां हो चुकी थीं। उनकी दूसरी शादी से ईशा नाम की एक बेटी हुई थी। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में ईशा, जो अब 26 साल की हैं और न्यू जर्सी, यूएस में रहती हैं, ने अपना दर्द बयान किया। ईशा का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ रुपाली की सच्चाई को सामने लाना है। पढ़िए बातचीत के कुछ प्रमुख अंश: आपने अब जाकर रुपाली और अपने पिता के खिलाफ बोलने का फैसला क्यों लिया? दरअसल, मैंने 2020 में फेसबुक पर एक पोस्ट किया था, जिसमें मैंने रुपाली का बिहेवियर क्रूर और कंट्रोलिंग बताया था। उस पोस्ट में मैंने यह भी लिखा था कि उन्होंने कई सालों तक अफेयर चलाया और मेरी मां के साथ मानसिक और इमोशनल रूप से खेला। उनका अफेयर हमारे परिवार की तन्हाई का कारण बना। अब वह पोस्ट वायरल हो रही है, और यह वाकई हैरान करने वाला है। लेकिन मुझे खुशी है कि सच अब सामने आ रहा है। मैंने अब फिर से बोलने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि इतने सालों तक चुप रहकर जो झेला, वह सही नहीं था। अब समय आ गया है जब सच सबके सामने आए और लोग जानें कि जो हुआ, वह गलत था। मुझे इस बारे में बात करना बहुत मुश्किल था, लेकिन अब मैं चाहता हूं कि मेरा एक्सपीरियंस सबके सामने आए, ताकि कोई और ऐसा न झेले। अब जब मैंने बात रखी, तो रुपाली के फैंस मुझ पर हमला करने लगे। वे मेरी इंस्टाग्राम की तस्वीरों, मेरी बिकिनी तस्वीरों के आधार पर मुझे जज कर रहे हैं। लेकिन सच यह है कि मैं अमेरिका में रहती हूं। यहां बिकिनी पहनना नार्मल है। लोगों को मुझे इस पर जज नहीं करना चाहिए। यह बिल्कुल भी पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। मैं सिर्फ अपने लिए न्याय की उम्मीद कर रही हूं। आपने अपने पिता के बारे में कहा था कि वह आपके आदर्श थे। आपका विश्वास टूटने का गम कितना गहरा था? सच कहूं तो मैं शायद मैं यह कभी नहीं समझा पाऊंगी कि जब आपका खुद का पिता ही आपको धोखा दे, तो उस दर्द का क्या मतलब होता है। मैंने उन्हें अपना आदर्श माना था। मेरी नजरों में वह सबसे अच्छे थे। जब मुझे यह सच्चाई पता चली, तो वह एक गहरी ठोकर की तरह था। पिता के बारे में एक बेटी का जो विश्वास होता है, वह टूटना बहुत दुख देता है। यह बहुत गहरा और दर्दनाक था। यह उस पहले प्यार जैसा था, जो अचानक झूठ साबित हो गया। मेरे पिता को गलत होते देखना और यह महसूस करना कि वह अंदर से और बाहर से एक गंदे इंसान बन गए हैं। यह हर बेटी के लिए दिल तोड़ने वाला होता है। आपने रुपाली पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। क्या वह आपके पिता के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी में दखल देती थी? रुपाली और मेरे पिता का रिश्ता सिर्फ एक प्यार नहीं था, बल्कि एक ऑब्सेशन था। जब आप किसी शादीशुदा आदमी से जुड़ते हो, तो आपको यह समझना चाहिए कि वह किसी और की जिंदगी का हिस्सा है। लेकिन रुपाली ने जो किया, वह किसी रिश्ते का आदर्श नहीं था। वह जानबूझकर मेरे पिता को बार-बार फोन करती थी, मैसेज भेजती थी और जब वह बाहर होते थे, तो वह हमारे घर आकर हमारी छुट्टियों में भी दखल देती थी। उसका बिहेवियर बिल्कुल सही नहीं था। एक औरत को इस तरह गिरते हुए देखना बहुत दुखद था। आपके पिता ने आपके आरोपों को नकारा है। क्या आपको लगता है कि वह आपके साथ हुए उस दर्द के लिए जिम्मेदार हैं? मुझे पता है कि मेरे पिता ने X (ट्विटर) पर कुछ कहा था। उन्होंने कहा कि रुपाली का इसमें कोई हाथ नहीं था, लेकिन यह सबसे बड़ा झूठ है क्योंकि रुपाली वही थी जो मेरे न्यू जर्सी वाले घर आई थी और मेरी मां के बिस्तर पर सोई थी। वही बिस्तर जिस पर मेरे पिता और मां साथ सोते थे। उसने मेरे और मेरी मां के साथ शारीरिक, मानसिक, और इमोशनल रूप से बहुत गलत किया। अब तक उन्होंने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया। अगर मुझे कभी सही मायने में माफी मिलती, तो मुझे शायद कुछ राहत मिलती। लेकिन जिस तरह से वे चुप हैं और सब कुछ नजरअंदाज कर रहे हैं, वह उनके डर को ही दिखाता है। उन्होंने कभी मुझसे माफी नहीं मांगी और न ही किसी तरह से मेरा इज्जत किया। मैंने सिर्फ सच बाहर लाने की कोशिश की है, और आज भी जब सब कुछ सामने आ रहा है, तो उनकी चुप्पी इस बात का सबूत है कि वह अपने किए पर शर्मिंदा हैं। हालांकि, रुपाली गांगुली की टीम मुझसे मेरी पोस्ट हटाने का प्रेशर कर रही है। मुझ पर लगातार दबाव डाला जा रहा है, ताकि मैं अपनी आवाज न उठाऊं और चुप रहूं। जब दोनों का अफेयर शुरू हुआ, तब आप दो साल की थीं। आपको इस बारे में कब और कैसे पता चला? जब यह अफेयर शुरू हुआ, मैं सिर्फ दो साल की थी। मेरे पिता भारत जाते थे इन कमर्शियल्स की शूटिंग के लिए और तीन-तीन महीने के लिए बाहर रहते थे। वह कहते थे कि यह काम के लिए है, लेकिन यह भी उस महिला से मिलने के लिए था, जिसके साथ उनका अफेयर था। रुपाली उस समय कुछ भी नहीं थी, उसने भी कहा था कि वह फिल्मी बैकग्राउंड से है, लेकिन उसने कोई बड़ा रोल नहीं किया था। मैं सिर्फ रुपाली पर उंगली नहीं उठा रही, बल्कि अपने पिता पर भी उंगली उठा रही हूं। यह कठिन है, क्योंकि एक पिता बेटी के लिए पहली मोहब्बत होता है, लेकिन मेरे पिता ने उसे गलत साबित किया। वह अंदर से बाहर तक गंदे इंसान हैं। आपने रुपाली के बारे में कहा था कि वह आपके पिता के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी में दखल देती थी? हां, रुपाली और मेरे पिता का रिश्ता मोहब्बत नहीं, बल्कि एक ऑब्सेशन था। वह लगातार मेरे पिता को कॉल करती रहती थी, मैसेज भेजती थी और उनके फोन को स्पैम करती रहती थी। वह इतनी बेशर्म थी कि हमारे घर आकर, मेरी मां के कमरे में रहती थी। जब हम छुट्टियों पर जाते थे, तो वह मेरी मां के गहने भी ले जाती थी। उसे यह समझना चाहिए था कि अगर एक आदमी शादीशुदा है, तो उसे उस परिवार से दूर रहना चाहिए, खासकर जब उस आदमी के बच्चे भी हों। मैं और मेरी मां तब भी उनकी जिंदगी का हिस्सा थे। आपने रुपाली पर आपकी मां को मुंबई में मारने का भी आरोप लगता। उस वक्त के बारे में बताए। मैं सिर्फ आठ या नौ साल की थी जब यह सब हुआ। मेरे पिता और हम दादा-दादी से मिलने गए थे, और रुपाली ने उस वक्त हमारे घर आकर, मेरी मां को गालियां दी थीं। मुझे याद है कि मैं डरी हुई थी, समझ नहीं पा रही थी कि क्या करूं। मेरी मां के साथ यह घिनौनी हरकत देखकर, मेरी आत्मा रो पड़ी। मुझे उस वक्त डर लग रहा था कि कहीं मेरी मां को कुछ हो न जाए। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था, लेकिन मैंने देखा कि वह हमारे परिवार की इज्जत को ताक पर रखकर, न केवल मेरी मां को प्रताड़ित कर रही थी, बल्कि हमारे घर की शांति को भी खत्म कर रही थी। रुपाली ने हाल ही में पॉलिटिक्स में कदम रखा है। आपके क्या विचार हैं? औरतों के लिए यह एक बड़ा धोखा होगा। क्योंकि उन्होंने औरतों के लिए ताकत बनने का नकाब पहना है। जबकि असल में उनके किए गए काम औरतों के खिलाफ ही थे। जब वह खुद सच्चाई से भाग रही हैं। उन्हें दूसरों के बारे में बोलने का हक नहीं है। वह अब तक पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी से भाग रही हैं। अगर वह पॉलिटिक्स में कदम रखेंगी, तो मैं उनकी और भी कई असलियत सामने लाऊंगी। आपने अपने स्ट्रगल को सार्वजनिक करने का फैसला लिया है, क्या आपको लगता है लोग आपको समझेंगे? मैं सिर्फ सच सामने लाना चाहती हूं, मुझे सहानुभूति नहीं चाहिए। पुरानी यादें मुझे परेशान करती हैं, और मुझे उम्मीद है कि लोग समझेंगे कि सेलेब्रिटीज को क्यों सपोर्ट करते हैं। मुझे मदद की उम्मीद नहीं है, सिर्फ अपनी आवाज चाहिए। अब तक आपको कोई मदद नहीं मिली, क्या आपके दिल में कोई उम्मीद बची है? रुपाली और मेरे पिता ने कभी मेरी मदद नहीं की। न उन्होंने कभी मुझसे माफी मांगी, न ही मेरे दिल की बात को समझा। अब जब सब कुछ सामने आ रहा है, तब उन्हें डर लग रहा है कि सच बाहर आ जाएगा। मुझे सिर्फ यही चाहिए कि मेरे परिवार में जो कुछ हुआ, वह सही मायने में सबके सामने आए और हर किसी को सच्चाई पता चले। हमने रुपाली से इस बारे में उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन वे उपलब्ध नहीं थीं।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GfWL9gd
via IFTTT

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments: