WHAT’S HOT NOW

LIVE LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha

LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha)

» » » एडल्ट स्टार चार्लोट की हत्या की भयावह कहानी:​​​​​​​सिरफिरे ने हथौड़े से पीटकर जान ली, फिर 15 टुकड़े कर 2 महीनों तक फ्रिज में छिपाकर रखे

आपने साल 2022 के श्रद्धा वालकर मर्डर केस के बारे में जरूर सुना होगा, जिसमें उसके लिव-इन पार्टनर ने पहले उसका कत्ल किया, फिर लाश के टुकड़े किए और उन्हें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ठिकाने लगा दिया। हत्यारा महीनों तक श्रद्धा के मोबाइल से उसके परिजनों और दोस्तों को मैसेज कर उनके जिंदा होने का एहसास दिलाता रहा। इस हत्याकांड का जिक्र इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि ठीक उसी साल एक एडल्ट इटालियन मॉडल और स्टार चार्लोट एंजी के साथ भी ऐसी ही घटना हुई थी। एक रोज अचानक चार्लोट एंजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ दिया और लोगों के कॉल रिसीव करने बंद कर दिए। बातचीत का इकलौता जरिया था मैसेज। हफ्ते बीते, लेकिन किसी ने उनकी आवाज नहीं सुनी। जब भी कोई उनसे मुलाकात करना चाहता, तो वो साफ इनकार कर देती थीं। फिर एक रोज अखबारों में एक अज्ञात लाश के 11 टैटू की तस्वीरें छापी गईं। ये ठीक वैसे ही टैटू थे, जैसे चार्लोट एंजी के शरीर पर बने थे। जब करीबियों ने खबर लेने के लिए चार्लोट से संपर्क किया तो उन्होंने मैसेज कर जवाब दिया, ये टैटू मेरी तरह ही लगते हैं, लेकिन खुशकिस्मती से मैं ठीक हूं। हालांकि जब जांच की रफ्तार तेज हुई तो कई चौंका देने वाले खुलासे हुए। चार्लोट की मौत 2 महीने पहले ही हो चुकी थी। जो शख्स उनके फोन से मैसेज कर रहा था, वो कोई और नहीं बल्कि उनका हत्यारा था। आज अनसुनी दास्तान के 3 चैप्टर्स में पढ़िए, चार्लोट एंजी की मर्डर मिस्ट्री और चौंका देने वाले खुलासों की भयावह कहानी- 23 दिसंबर 1995, चार्लोट एंजी का जन्म इटली के सेस्टो कालेंडे वरीसी में हुआ था। उनका असली नाम कैरॉल मर्टेसी था। हालांकि एडल्ट फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया। गरीब परिवार में जन्मीं चार्लोट ने होश संभालते ही छोटी-मोटी नौकरियां करनी शुरू कर दी थीं। तकरीबन 22 साल की उम्र में उन्होंने एक परफ्यूम शॉप में बतौर सेल्सगर्ल काम करना शुरू किया था। काम ठीकठाक चल ही रहा था कि कोविड महामारी आते ही उनकी नौकरी चली गई। नौकरी जाने से उनका गुजारा करना मुश्किल होने लगा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करनी शुरू कर दी। समय के साथ उनके फॉलोअर्स की लिस्ट में इजाफा होने लगा और उन्हें पूरे इटली में पहचान मिलने लगी। समय के साथ उन्हें एडल्ड स्टार का दर्जा दिया जाने लगा और बढ़ती पॉपुलैरिटी के चलते वो सेस्टो कालेंडो से इटली के मिलान शहर की लोंबोर्डी मेट्रोपॉलिटन सिटी में शिफ्ट हो गईं। उनकी फैन फॉलोइंग में ऐसा इजाफा हुआ कि उन्हें कई एडल्ट फिल्मों में रोल दिया जाने लगा। एक्ट्रेस चार्लोट एंजी ने फेक टेक्सी और गोंजो जैसी टीवी सीरीज में भी काम किया। 20 जनवरी 2022 की बात है, चार्लोट ने अचानक लोगों से संपर्क करना बंद कर दिया। दोस्त हों, रिश्तेदार हों या कलीग, चार्लोट ने हर किसी के कॉल इग्नोर करने शुरू कर दिए। अचानक ही उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट भी डिलीट कर दिए। घरवालों के पास लगातार चार्लोट के मैसेज आया करते थे, जिसमें वो दावा करती थीं कि वो किसी काम से देश से बाहर गई हुई हैं और जल्द ही वो एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी। सबने चैट पर बताई उनकी कहानी पर यकीन कर लिया और उनसे सिर्फ चैट पर बात करने लगे। 20 मार्च 2022 टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, मिलान से 2 घंटे की दूरी पर नॉर्दर्न इटालियन रीजन के गांव पालीन के पास स्थित रिज से गुजरते हुए एक बुजुर्ग आदमी की नजर एक कटे हुए हाथ पर पड़ी। ब्लैक प्लास्टिक बैग से निकल रहे उस हाथ में लेवेंडर नेलपेंट लगी हुई थी। हाथ मिलने पर पुलिस को इन्फॉर्म किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाके की छानबीन शुरू कर दी। जांच में पुलिस को एक महिला के शरीर के करीब 15 टुकड़े काले प्लास्टिक बैग्स में मिले, जिनमें एक सिर भी था। लाश के टुकड़े बुरी तरह सड़ चुके थे, वहीं सिर भी पूरी तरह जला हुआ था, जिससे चेहरे की पहचान कर पाना मुश्किल था। पुलिस ने लाश मिलते ही हाल-फिलहाल में की गई मिसिंग कम्प्लेंट को खंगालना शुरू किया, हालांकि इससे कोई मदद नहीं मिली। जब पोस्टमॉर्टम के दौरान लाश के टुकड़ों को जोड़ा गया तो पुलिस ने देखा कि महिला के शरीर पर कुल 11 टैटू थे। पुलिस ने महिला की पहचान करने के लिए अखबारों में उनके शरीर के 11 टैटू की तस्वीरें पब्लिश करवाईं। अखबारों में टैटू देखकर फिक्रमंद हुए दोस्त-रिश्तेदार जैसे ही इटली के अखबारों में अज्ञात लाश के टैटू की तस्वीरें सामने आईं तो चार्लोट एंजी के करीबी परेशान हो गए, क्योंकि ठीक वैसे ही टैटू उनके शरीर पर भी थे। खुद को देश से बाहर बताने वालीं चार्लोट से जब टैटू की पहचान कर मैसेज के जरिए संपर्क किया गया, तो उन्होंने जवाब में कहा, “ये टैटू मेरी तरह ही लगते हैं, लेकिन खुशकिस्मती से मैं ठीक हूं”। चार्लोट के मैसेज से उनके करीबियों को तसल्ली हो गई। मार्च में एक फैन ने दर्ज करवाई मिसिंग कम्प्लेंट 11-13 मार्च के बीच चार्लोट को लैप डांसिंग क्लब लक्सी मिलानो में आयोजित हो रहे लक्सी इरोटिक फेस्टिवल में परफॉर्म करना था। उस इवेंट में चार्लोट को देखने के लिए सैकड़ों लोग जमा हुए, लेकिन वो वहां पहुंची ही नहीं। इस बात से एक फैन को शक हुआ और उसने चार्लोट के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी। जब उनकी कहीं कोई खबर नहीं मिली, तो उस फैन ने चार्लोट की मिसिंग कम्प्लेंट दर्ज करवाई। इसी बीच इटालियन रिपोर्टर एंड्रीय टोर्टोली ने भी चार्लोट के टैटू की तस्वीरें लाश के टैटू से मैच कर लीं। रिपोर्टर ने सूचना मिलते ही खुफिया तरीके से जांच शुरू कर दी। जब रिपोर्टर ने चार्लोट के वॉट्सएप पर मैसेज किए, तो चंद घंटों में ही उन्हें रिप्लाई मिलने लगे। चार्लोट के नंबर से आ रहे जवाब रिपोर्टर को संदिग्ध लगे। उसने पहचान साबित करने के लिए चार्लोट से वॉयस नोट भेजने को कहा, लेकिन इसके बाद से ही चार्लोट के जवाब मिलने बंद हो गए। स्थिति संदिग्ध लगने पर रिपोर्टर ने पुलिस को सूचित किया। जब डीएनए टेस्ट करवाया गया तो वाकई वो लाश के टुकड़े, एडल्ट स्टार चार्लोट एंजी के निकले। अब हर किसी का पहला सवाल था कि अगर चार्लोट की मौत हो चुकी है, तो पिछले दो महीने से उनके नंबर से मैसेज करने वाला शख्स कौन है? चार्लोट एंजी की रिपोर्ट से सामने आया कि उनकी हत्या महीनों पहले ही की जा चुकी थी। उनकी मौत की वजह मारपीट और एक्सेसिव ब्लड लॉस बताई गई। हत्यारे तक पहुंचने के लिए पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी। इस दौरान पुलिस के सामने चार्लोट के 43 साल के पड़ोसी डेविड फोनटाना का नाम सामने आया, जो एक प्रोफेशनल बैंकर और फूड ब्लॉगर थे। जब उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया, तो बयान में उन्होंने कहा कि वो चार्लोट को जानते थे, लेकिन उन्हें उनकी गुमशुदगी या हत्या की कोई जानकारी नहीं है। पूछताछ के दौरान डेविड का संदिग्ध रवैया पुलिस को खटक रहा था। इटली पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए कुछ प्राइवेट डिटेक्टिव हायर किए, जिनसे ये पता लगा कि कुछ महीनों पहले डेविड और चार्लोट को कई मौकों पर साथ देखा गया था। दोनों की मुलाकातों से जुड़ी कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगीं। आखिरकार दोनों की नजदीकियों की जानकारी मिलते ही पुलिस ने डेविड के घर का सर्च वारंट जारी किया। घर की तलाशी लेने पर वहां ठीक वैसे ही काले प्लास्टिक बैग मिले, जिस तरह के बैग में चार्लोट की लाश मिली थी। पुलिस ने तुरंत घर को सील कर फोरेंसिक टीम बुलाई और डेविड को गिरफ्तार कर लिया। दोबारा डेविड से सख्ती से पूछताछ की गई। इस बार डेविड टूट गया। कई बार अपने बयान बदलने के बाद आखिरकार डेविड ने असल कहानी सुनाई। उसने बताया कि 20 जनवरी को चार्लोट उससे मिलने घर आई थीं। डिनर के बाद दोनों इरोटिक गेम खेलते हुए संबंध बना रहे थे, उसने चार्लोट को बिस्तर से बांधा हुआ था। वो हथोड़े का इस्तेमाल कर वीडियो रिकॉर्ड कर ही रहे थे कि इसी बीच आपा खोते हुए डेविड ने चार्लोट पर हथोड़े से हमला कर दिया। बंधीं हुईं चार्लोट अपना बचाव नहीं कर सकीं और डेविड ने सिरफिरेपन में उन पर हथोडे से कई वार करते हुए उनकी हत्या कर दी। मौत से ठीक पहले डेविड ने जो वीडियो रिकॉर्ड किया था, वो उनके फोन से रिकवर की गई थी। हत्या के बाद उसने शरीर के 15 टुकड़े किए। चेहरे को कुचला और फिर उसमें आग लगा दी। हत्या के बाद डेविड ने चार्लोट की लाश के टुकड़े करीब 2 महीनों तक अपने घर के फ्रिज में छिपाकर रखे और आम जिंदगी जीता रहा। उसने चार्लोट का मोबाइल अपने पास ही रखा, जिससे वो उनके करीबियों को उनके जिंदा होने का एहसास दिलाता रहा। करीब 2 महीने बाद जब मैसेज और कॉल का सिलसिला बढ़ने लगा तो उसने सभी टुकड़ों को बैग में भरकर एक ब्रिज से फेंक दिया। चार्लोट एंजी की हत्या करने पर डेविड फोनटानो को 30 साल की कैद की सजा सुनाई गई है।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/LyNpuSC
via IFTTT

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments: