WHAT’S HOT NOW

ಗುರುವಾರ ಕೇಳಿ ಶ್ರೀ ರಾಘವೇಂದ್ರ ರಕ್ಷಾ ಮಂತ್ರ

LIVE LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha

LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha)

» » » मुकेश खन्ना बोले- कपिल के शो की दादी फूहड़:एक्टर अली असगर ने दी सफाई, बताईं ऐसा किरदार करने की दो वजहें

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर दादी के किरदार में नजर आने वाले एक्टर अली असगर हाल ही में मुकेश खन्ना के चैट शो पर पहुंचे। यहां बातचीत के दौरान मुकेश खन्ना ने अली के इस किरदार को फूहड़ बताया। इसके जवाब में अली ने कहा कि यह आपका पर्सनल ओपिनियन है इस पर मैं आपसे कुछ नहीं कह सकता। एक्टर ने साथ ही यह भी समझाया कि वो मेल होकर इस शो पर एक फीमेल कैरेक्टर क्यों प्ले करते हैं। सभी पूछते हैं मैंने लड़की का रोल क्यों किया: अली इंटरव्यू के दौरान जब मुकेश ने अली से पूछा कि क्या आपको इस तरह के किरदार निभाना अश्लील नही लगता? तो अली ने जवाब दिया, ‘सर सबसे पहले तो यह कहना चाहूंगा कि यह आपका पर्सनल व्यू है इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा। बाकी लोग हमेशा पूछते हैं कि मैं एक लड़का होकर भी लड़की क्यों बनता हूं। तो मेरे पास इसकी दो वजहें हैं।’ ‘किसी सीनियर एक्ट्रेस को लेते तो दिक्कत आती’ पहली वजह गिनाते हुए अली ने कहा, ‘हमारे शो की शूटिंग का समय बहुत अलग होता था। हम दिन में दो एपिसोड शूट करने के बाद, फिर देर रात शूटिंग करते थे। ऐसे में हमने सोचा कि अगर हम किसी सीनियर एक्ट्रेस को दादी बनाते तो उम्रदराज होने के चलते उन्हें शूटिंग करने में दिक्कत आती।’ इसी बीच मुकेश खन्ना ने अली को टोकते हुए कहा कि यह सही वजह नहीं है। क्या हिरोइनें रात भर काम नहीं करतीं? इस किरदार को मजाक करने की आजादी है: अली इसके बाद दूसरी वजह गिनाते हुए अली बोले- ‘दूसरी वजह यह थी कि जब हम एक लड़के काे लड़की बनाते हैं तो वो ओरिजिनल कैरेक्टर है ही नहीं। ऐसे में हम बेइंतहा आजादी लेकर मस्ती-मजाक कर सकते हैं। चूंकि वो कोई ओरिजिनल कैरेक्टर है ही नहीं तो कोई नाराजगी भी जाहिर नहीं कर सकता।’ अली ने साल 2013 से लेकर 2016 तक कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में दादी का रोल प्ले किया था। वहीं 2016 से 2017 तक चले द कपिल शर्मा शो में वो नानी के कैरेक्टर में नजर आए थे।

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NjfOnqr
via IFTTT

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments: