WHAT’S HOT NOW

LIVE LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha

LIVE - The Car Festival Of Lord Jagannath | Rath Yatra | Puri, Odisha)

» » » शाहरुख खान@59:आर्यन के जन्म पर गौरी की मौत का डर था, सुहाना को गाली देने वाले को पीटने पहुंचे; बच्चे रोए तो धमकी दे डाली

5 मार्च 2007 की बात है। शाहरुख खान एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनके पास कॉल आया, जिसमें कहा गया मन्नत के बाहर कुछ लोग उनके खिलाफ प्रदर्शन कर पत्थर फेंक रहे हैं। 6 साल की बेटी सुहाना खान रो रही हैं और बेटा आर्यन डरा हुआ है। पत्नी गौरी घर में नहीं हैं, और बहन की तबीयत खराब है। ये सुनते ही शाहरुख शूटिंग छोड़कर घर की तरफ रवाना हुए। पुलिस को इत्तला दी जा चुकी थी, जिससे शाहरुख के पहुंचने से पहले ही प्रदर्शनकारियों पर काबू कर लिया गया था। इस इंसिडेंट के ठीक बाद शाहरुख ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में कहा, मैं पुलिस के आने से पहले आ जाता, तो मैंने अपनी बेटी को रुलाने वाले उन सभी लोगों को रुला दिया होता। ये एक पठान का वादा है, मैंने उन्हें बख्शा नहीं होता, मैं एक पठान हूं। इस इंसिटेंड के कुछ साल बीते ही थे कि 2012 में शाहरुख खान की वानखेड़े स्टेडियम से मारपीट की तस्वीर सामने आईं। हर किसी का सवाल था कि जिस शख्स के लिए पूरी इंडस्ट्री ये कहती है कि उन्हें गुस्सा नहीं आता, आखिर वो मारपीट कैसे कर सकते थे। वजह थी उनकी बेटी सुहाना खान। स्टेडियम के सिक्योरिटी गार्ड ने उनकी बेटी के साथ बदसलूकी की, जिसकी खबर मिलते ही शाहरुख ने आपा खो दिया। शाहरुख अपने परिवार पर जान छिड़कते हैं। यही वजह है कि रिपोर्ट्स थीं कि जब आर्यन की ड्रग केस में गिरफ्तारी हुई तो अपने स्टारडम की परवाह किए बिना शाहरुख ने जोनल ऑफिसर के आगे बेटे कि रिहाई के लिए गिड़गिड़ाना शुरू कर दिया। हालांकि, एक समय ऐसा भी रहा, जब शाहरुख खुद को अच्छा बाप नहीं मानते थे। आज बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के 59वें जन्मदिन पर पढ़िए फैमिली मैन शाहरुख के कुछ अनसुने किस्से- बेटे आर्यन के जन्म के बाद सताने लगा था पत्नी गौरी की मौत का डर साल 1998 में रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था कि उन्हें डर था कि आर्यन को जन्म देते हुए गौरी खान मर जाएंगी। इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, मैंने अपने पेरेंट्स को अस्पताल में खोया था, इसलिए मुझे अस्पताल जाना पसंद नहीं है। गौरी कमजोर थी, लेकिन मैंने उसे कभी बीमार नहीं देखा था। जब मैंने आर्यन की डिलीवरी के समय गौरी को अस्पताल में देखा तो डॉक्टर्स ने उनमें ट्यूब और बाकी चीजें लगा रखी थीं। वो बेसुध थी और बहुत ठंडी पड़ चुकी थी। आगे शाहरुख ने कहा था, गौरी के सिजेरियन के लिए मैं उनके साथ ऑपरेशन थिएटर में था। मुझे लगा वो मर जाएगी। उस वक्त मैंने होने वाले बच्चे के बारे में नहीं सोचा था। वो मेरे लिए जरूरी नहीं था। गौरी बहुत कांप रही थी। मैं सिर्फ इतना जानता था कि बच्चे को जन्म देते हुए लोग मरते नहीं हैं, लेकिन मैं बहुत डरा हुआ था। लड़कियां इंप्रेस हों इसलिए बेटे का नाम रखा आर्यन रेडिफ के एक इंटरव्यू में शाहरुख से बेटे का नाम आर्यन रखने का कारण पूछा गया तो एक्टर ने कहा, मैंने बस यू हीं उसका नाम आर्यन रख दिया। मुझे इस नाम का साउंड पसंद था। मुझे लगा कि जब वो लड़कियों को बताएगा कि उसका नाम आर्यन है…आर्यन खान, तो लड़कियां काफी इंप्रेस हो जाएंगी। शाहरुख खान की कामयाबी से चिढ़ती थीं सुहाना खान, मारती थीं धक्के 22 मई 2000 में शाहरुख खान और गौरी के घर बेटी सुहाना का जन्म हुआ था। सुहाना, शाहरुख खान की लाडली हैं। शाहरुख ज्यादातर समय उनके साथ बिताया करते थे। हालांकि, एक समय ऐसा भी रहा, जब सुहाना पिता से चिढ़ने लगी थीं। जब भी शाहरुख उन्हें गले लगाने आते, तो वो उन्हें धक्का देकर भाग जाया करती थीं। वॉग मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में सुहाना ने बताया था कि वो 5 साल थीं। एक रोज पिता शाहरुख उन्हें स्कूल छोड़ने पहुंचे थे। जैसे ही शाहरुख स्कूल पहुंचे, तो हर कोई उन्हें देखने के लिए उत्सुक हो गया। शाहरुख के पास भीड़ लग गई। इसके बाद से ही हर कोई सुहाना को शाहरुख की बेटी के नाम से जानने लगा। इस बात से सुहाना काफी चिढ़ा करती थीं, क्योंकि वो चाहती थीं कि स्कूल में सब शाहरुख को उनके पिता के रूप में जानें। ऐसे में उन्हें शाहरुख की पॉपुलैरिटी से नफरत होने लगी थी। जब भी शाहरुख उनसे गले मिलने आते थे, वो उन्हें धक्का मारकर भाग जाया करती थीं। हालांकि, समय के साथ उनकी सोच बदल गई। वो समझ गईं कि उनके पिता एक सुपरस्टार हैं। जिस समय सुहाना ने वॉग को इंटरव्यू दिया था, उस समय शाहरुख भी कुछ देर के लिए उनका इंटरव्यू देखने पहुंचे थे। शाहरुख ने स्टूडियो में आते ही सबके सामने बेटी सुहाना का पैर दबाना शुरू कर दिए थे। क्योंकि उन्हें लगा था कि सुहाना को देर तक हील्स पहनने से दर्द हो रहा होगा। स्टूडियो में मौजूद हर शख्स शाहरुख के इस अंदाज पर फिदा हो गया था। 6 साल की सुहाना को रुलाने वालों को शाहरुख की चेतावनी- पठान हूं, बेटी को रुलाने वालों को नहीं बख्शूंगा साल 2007 की बात है। शाहरुख खान ने सैफ अली खान के साथ आईफा अवॉर्ड होस्ट किया था। होस्टिंग के दौरान शाहरुख ने सपा नेता अमर सिंह का मजाक बनाते हुए कहा था कि उनकी आंखों में दरिंदगी दिखती है। शो में बैठे दर्शक इस बात पर हंस पड़े, हालांकि उनके इस विवादित बयान से अमर सिंह और उनके सपोर्टर भड़क गए। 5 मार्च 2007 को शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर अमर सिंह के सपोर्टर्स ने भीड़ लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। घर में पत्थर फेंके जा रहे थे और शाहरुख के खिलाफ हो रही नारेबाजी की गूंज हर तरफ थी। जिस समय विरोध हो रहा था, उस समय शाहरुख घर में नहीं थे। पत्नी गौरी खान भी किसी काम से बाहर गई हुई थीं। शूटिंग के बीच शाहरुख खान के पास कॉल आया कि घर के बाहर हो रहे हंगामे से डरकर 6 साल की सुहाना जोर-जोर से रो रही हैं, वहीं आर्यन भी परेशान हो रहे हैं। घर में शाहरुख की बहन भी थीं, जिनकी तबीयत खराब थी। खबर सुनते ही शाहरुख खान ने शूटिंग कैंसिल कर दी और तुरंत घर लौट आए। शाहरुख खान के आने से पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पा लिया था। शाहरुख ने घर पहुंचते ही बच्चों को शांत किया। इस इंसिडेंट के कुछ समय बाद मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख ने अमर सिंह और उनके घर के बाहर जमा हुए प्रदर्शनकारियों पर कहा था, मुझे अपना शूट कैंसिल कर घर की तरफ भागना पड़ा था, क्योंकि मेरी 6 साल की बेटी सुहाना रो रही थी। मेरे घर के बाहर लोग हल्ला कर रहे थे, चिल्ला रहे थे। मेरा बेटा आर्यन डरा हुआ था कि कहीं कोई पत्थर न फेंक दे। अगर आप ये कहकर मुझे डराना चाहते हो कि मुझे नुकसान पहुंचाओगे, तो मैं डर जाऊंगा, क्योंकि मेरे न रहने के बाद मेरे बच्चों को कौन देखेगा। आगे शाहरुख ने कहा था, अगर मुझे नुकसान पहुंचाओगे, तो मैं अपने बारे में नहीं सोचूंगा। जब ये सब हुआ उस वक्त मेरी पत्नी घर पर नहीं थी, मेरी बहन की तबीयत ठीक नहीं थी और मेरी छोटी सी बेटी रो रही थी। मुझे ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। मैं एक पठान हूं और अपने परिवार को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हूं। अगर मैं पुलिस के आने से पहले आ जाता, तो मैंने अपनी बेटी को रुलाने वाले उन सभी लोगों को रुला दिया होता। ये एक पठान का वादा है, मैंने उन्हें बख्शा नहीं होता। आप मेरे बच्चों को मत रुलाओ, कोई दिक्कत है तो मुझसे आकर बात करो। शाहरुख को नाम से बुलाती थीं सुहाना खान कुछ सालों पहले सुहाना खान के बचपन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो उन्हें पापा या डैड नहीं बल्कि नाम लेकर बुला रही थीं। सामने आए वीडियो में सुहाना, शाहरुख को डांटते हुए कह रही थीं, Shahrukh, Eat Your Food (शाहरुख अपना खाना खाओ)। अबराम पास से उठकर गए तो खुद को बुरा पिता मानने लगे थे शाहरुख शाहरुख खान और गौरी खान साल 2013 में सरोगेसी के जरिए तीसरे बच्चे अबराम के पेरेंट्स बने थे। ये बात कम लोग ही जानते हैं कि जन्म के समय अबराम की जान को खतरा था। नानावटी अस्पताल में उनका लंबा इलाज चला, जिसके बाद वो खतरे से बाहर आए थे। शाहरुख अपने छोटे बेटे अबराम से बेहद क्लोज हैं। जब भी शाहरुख अपने घर मन्नत के बाहर फैंस से मिलने आते हैं तब भी अबराम उनके साथ जरूर होते हैं। एक रोज शाहरुख खान अपने बेटे अबराम के पास जाकर बैठे और कहा कि मेरे पास बैठो, लेकिन अबराम बिना कुछ कहे, वहां से उठकर चले गए। इस पर शाहरुख ने कहा था, मेरे मन में ख्याल आया कि शायद मैं अच्छा बाप नहीं हूं। उसको मुझसे मोहब्बत नहीं है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि मैं फिल्मों में ज्यादा टाइम देता हूं और बच्चों को कम टाइम देता हूं। उस दिन मुझे बहुत लूजर फील हुआ। ये किस्सा शाहरुख खान ने अपनी फिल्म जीरो (2018) के एक प्रमोशनल इवेंट में सुनाया था। बच्चों के लिए वानखेड़े स्टेडियम के गार्ड को मारने पहुंचे थे, घर आकर बच्चे हो गए थे नाराज वैसे तो शाहरुख खान के लिए हर बड़ी हस्ती यही कहती रही है कि उन्हें कभी गुस्सा नहीं आता, हालांकि 17 मई 2012 में वानखेड़े स्टेडियम से सामने आईं तस्वीरें और वीडियोज कुछ और ही बयां कर रही थीं। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग और किंग नाइट राइडर का मैच देखने पहुंचे शाहरुख खान का स्टेडियम के सिक्योरिटी गार्ड से जमकर झगड़ा हुआ। बात मारपीट तक भी पहुंच गई थी। नतीजतन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख की वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री पर 5 साल का बैन लगा दिया। हर किसी का सवाल था कि कभी गुस्सा न करने वाले शाहरुख उस दिन कैसे आग बबूला हुए। वजह थी उनके बच्चे। दरअसल, शाहरुख अपनी पत्नी गौरी खान, बच्चों आर्यन और सुहाना समेत करीब 40 बच्चों को मैच दिखाने ले गए थे। सुहाना और आर्यन दूसरे बच्चों के साथ एक तरफ खड़े थे, तभी सिक्योरिटी गार्ड ने आकर उनसे बदसलूकी करना शुरू कर दी। वो बच्चों को वहां से भद्दी भाषा में हटा रहा था। उस समय तो शाहरुख वहां मौजूद नहीं थे। जैसे ही उन्हें पता चला कि गार्ड ने उनके बच्चों के साथ बुरा सलूक किया, वो आपा खोते हुए उस गार्ड को मारने पहुंच गए। मारपीट और हंगामा होने पर शाहरुख विवादों से घिर गए थे। रजत शर्मा के शो आप की अदालत में शाहरुख खान ने इस वाक्ये पर कहा था, जब मैं घर आया तो मेरी बीवी ने ही नहीं मेरे बच्चों ने भी मुझे डांटा था। शाहरुख ने अपने परिवार के साथ हुई बातचीत कुछ इस तरह बयां की- शाहरुख बेटे आर्यन से- तुमने देखा वहां क्या हुआ था। आर्यन- पापा, ये बहुत ज्यादा था। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था। आर्यन की नाराजगी देखकर शाहरुख बेटी सुहाना की तरफ मुड़े और कहा- लेकिन सुहाना तुमने देखा ना, उसने तुम्हें धक्का दिया था, वो गाली दे रहा था। इस पर सुहाना ने कहां- हां, लेकिन ये इतनी बड़ी बात नहीं थी कि आप इतना गुस्सा हो जाओ। आप एक बड़े स्टार हो। आपको तमीज से पेश आना चाहिए। शाहरुख ने आप की अदालत में पूरे देश से अपने बिहेवियर के लिए माफी भी मांगी थी। ड्रग केस में फंसे बेटे के लिए ऑफिसर के सामने गिड़गिड़ाए थे शाहरुख खान 2 अक्टूबर 2021 को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डिएला क्रूज से गिरफ्तारी हुई थी। NCB ने आर्यन को ड्रग रखने पर गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट्स रहीं कि आर्यन की गिरफ्तारी के बाद एक स्टार होने के बावजूद उनके पिता शाहरुख खान मामले की जांच कर रहे जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के आगे गिड़गिड़ाते नजर आए थे। शाहरुख और समीर वानखेड़े के बीच हुई चैट को कोर्ट में पेश किया गया था, जिनमें शाहरुख ने समीर वानखेड़े को कई मैसेज करते हुए गुहार लगाई कि उनके बेटे को जेल से छोड़ दिया जाए। दोनों के बीच हुई चैट को मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश किया गया था। पढ़िए- शाहरुख खान- समीर साहब, क्या मैं आपसे कुछ मिनटों के लिए बात कर सकता हूं। मैं जानता हूं कि ये कानूनी तौर पर सही नहीं है, लेकिन एक पिता के रूप में मैं आपसे बात करना चाहता हूं। आपने जो जानकारी मुझे दी, उसके लिए मैं आपको जितना शुक्रिया कहूं उतना कम है। मैं आशा करता हूं कि वो (आर्यन) एक ऐसा व्यक्ति बने, जिस पर आपको और मुझे हम दोनों को फख्र हो। समीर वानखेड़े- एक पिता होने के नाते आपकी स्थिति समझता हूं। आप चिंता मत करिए, सब कुछ अच्छा होगा। शाहरुख खान- प्लीज मेरे बेटे को घर भेज दो। एक पिता होने के नाते मैं आपसे अनुरोध करता हूं। समीर वानखेड़े- डियर शाहरुख, काश मैं आपका दोस्त बनकर इस सिचुएशन के बारे में समझा पाता, ना कि एक जोनल डायरेक्टर के रूप में। शाहरुख खान- प्लीज मेरे बेटे को घर भेज दो। एक पिता होने के नाते मैं आपसे अनुरोध करता हूं। ये एक पिता से पिता की रिक्वेस्ट है। मैं अपने बच्चों से उतना ही प्यार करता हूं, जितना आप अपने बच्चों से करते हैं। समीर, प्लीज मेरा विश्वास मत तोड़ना। वरना मेरा आपसे और सिस्टम से विश्वास उठ जाएगा। शाहरुख खान- प्लीज मेरे से एक बार बात कर लो। मैं आपसे एक पिता होने के नाते बात करूंगा। कानून के दायरे में होते हुए आप मेरी मदद कर सकते हैं। मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा। परिवार के लोग उसे किसी भी कीमत पर घर लाना चाहते हैं। समीर वानखेड़े- शाहरुख, काश मैं आपसे एक दोस्त की तरह बात कर सकता और पूरे मामले को समझा सकता। मैं चाहता हूं कि उस बच्चे (आर्यन) को एक अच्छा माहौल देना, उसके हित के लिए सोचना, लेकिन कुछ बेकार लोग अपने स्वार्थ के चक्कर में काम खराब करने में लगे हैं। शाहरुख खान- मैं वादा करता हूं कि आपके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। बस मेरे बेटे और मेरी फैमिली पर थोड़ा एहसान करो। हम बेहद साधारण लोग हैं, मैं मानता हूं कि मेरा बेटा थोड़ा अलग मिजाज का है, लेकिन वो एक अपराधी की तरह जेल में रहना तो बिल्कुल डिजर्व नहीं करता है। प्लीज अपना दिल थोड़ा बड़ा करो। आप उन लोगों की बातों में आकर मेरे बेटे का नुकसान मत कीजिए। मैं नहीं चाहता कि आप उसे ऐसी स्थिति में डाल दें कि जहां से उसका निकलना मुश्किल हो जाए। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे आप मेरे बेटे की सुधरने में मदद ना करो। मैं मीडिया के पास नहीं गया। मैंने कोई बयान नहीं दिया। मैंने बस आपकी अच्छाई में भरोसा किया। समीर वानखेड़े- डियर शाहरुख ये सब देख कर मेरा भी दिल दुख रहा है। हमारे साइड से भी कोई खुश नहीं है। आप अपना ध्यान रखिए। बेटे की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज स्टारडम में कैमियो करेंगे शाहरुख शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही सीरीज स्टारडम से बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले हैं। रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म में बेटे को सपोर्ट करने के लिए शाहरुख खान कैमियो करेंगे। हालांकि रिपोर्ट्स ये भी हैं आर्यन ने ये कहते हुए शाहरुख का कैमियो हटाने का फैसला किया है कि ये नेपोटिज्म न कहा जाए। सुहाना की फिल्म का प्रमोशन करने में सबसे आगे रहे किंग खान सुहाना खान ने साल 2022 में नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज से एक्टिंग डेब्यू किया था। फिल्म की अनाउंसमेंट होते ही शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी की फिल्म का बढ़-चढ़कर प्रमोशन करना शुरू कर दिया। फिल्म के प्रीमियर पर भी शाहरुख खान अपने परिवार के साथ मौजूद रहे। मिर्ची प्लस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुहाना से पूछा गया था कि क्या ये अजीब नहीं लगता कि आपके पिता सोशल मीडिया पर कमेंट में आपकी तारीफें करने से नहीं थकते। इस पर उन्होंने जवाब दिया, वो मेरे पिता ही हैं, सोशल मीडिया पर और असल जिंदगी में। मुझे ये अजीब नहीं लगता, वो बस मेरे लिए अपना प्यार दिखाते हैं। द आर्चीज से OTT प्लेटफॉर्म में डेब्यू करने के बाद सुहाना जल्द ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी। उन्होंने पिता शाहरुख खान के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म साइन की है। बेटे ने लग्जरी ब्रांड शुरू की, तो खुद बन गए ब्रांड एंबैस्डर आर्यन खान क्लोदिंग ब्रांड D’yavol के मालिक हैं। शाहरुख खान वैसे तो सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहते, हालांकि जब से आर्यन ने अपनी क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च की है, तब से शाहरुख अक्सर सोशल मीडिया पर बेटे की ब्रांड प्रमोट करते नजर आते हैं। उनकी लगभग हर पोस्ट बेटे की ब्रांड से जुड़ी होती हैं। शाहरुख खान से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़िए- 59वें जन्मदिन पर ग्रैंड पार्टी होस्ट करेंगे शाहरुख:गेस्ट लिस्ट में शामिल 250 सेलेब्स, मन्नत में फैमिली और फ्रेंड्स के साथ करेंगे सेलिब्रेट​​​​​ खान परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो इस साल शाहरुख मन्नत में ग्रैंड पार्टी होस्ट करेंगे। पार्टी में परिवार के करीबी और दोस्तों को मिलाकर करीब 250 लोगों को इनवाइट किया जाएगा। पूरी खबर पढ़िए... नोकझोंक से भरी थी शाहरुख-काजोल की पहली मुलाकात:एक ने समझा खड़ूस तो दूसरे ने मोर से तुलना की; बाजीगर में पहली बार साथ दिखे की पहली मुलाकात नोकझोंक से भरी थी? एक तरफ, शाहरुख को काजोल का ज्यादा बोलना पसंद नहीं था, तो दूसरी ओर, काजोल उन्हें खड़ूस समझती थीं। पूरी खबर पढ़िए...

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/l4g8SGw
via IFTTT

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments: